Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

भारतीय योग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन हरियाणा निवास चंडीगढ़ में किया गया

चंडीगढ़:

भारतीय योग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन हरियाणा निवास चंडीगढ़ में किया गया जिसमें चंडीगढ़ की लगभग 25 अलग- अलग योग से संबंधित संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग परिषद के प्रथम नवनियुक्त चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य जी ने की और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।

For Sale

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी योग से संबंधित संस्थाओं को एक मंच प्रदान करना और योग के क्षेत्र में रूल एवं रेगुलेशंसन की रचना करना है इसी क्रम में भारतीय योग एसोसिएशन चंडीगढ़ के स्टेट चैप्टर की रचना की गई जिसमें श्री नवीन चंद्र को IYA का प्रथम चेयरमैन घोषित किया गया तथा वाइस चेयरमैन अजीत होंडा, कृष्णा गोयल, डॉक्टर अक्षय एवं विनीत जोशी, सेक्रेटरी पद के लिए मधु पंडित, कोषाध्यक्ष के लिए मधु जी, ज्वाइंट सेक्रेटरी हेतु डॉक्टर संदीप, आरआर पासी, डॉक्टर रोशन लाल एवं मिना साह को ध्वनी मत के साथ पदभार से अलंकृत किया गया। श्री आर आर पासी जी ने सभी प्रतिभागियों का हृदय से धन्यवाद किया एवं शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।

Watch This Video Till End….