Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पतंजलि पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेचर कैंप, गांव थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में

भारत स्वाभिमान न्यास, चंडीगढ़ ट्रिसिटी अपने सभी जिला प्रभारियों की एडवांस योग एवं प्रबंधन पर नेचर कैंप, थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई -2019 को करने जा रहा है|  इस कार्यशाला में खरड़-कुराली, डेराबस्सी, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ एवं रायपुररानी, MDC मनीमाजरा, पिंजौर -कालका एवं पंचकूला से लगभग 60 पतंजलि के विभिन्न संगठनों के प्रभारी प्रतिभागिता करेगें| 

सोशल मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान की कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने प्रभारियों को एडवांस योग एवं संगठन प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवा कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है| इस कार्यशाला में मुख्य व्यक्ति भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं पतंजलि के राज्य प्रभारी श्री विनोद जी तथा भारत स्वाभिमान के सरक्षंक श्री अजब जी प्रतिभागिता करेगें|