महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिंजौर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 20 अगस्त-
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिंजौर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने की।
Watch This Video Till End….
इस कार्यक्रम में पिंजौर क्षेत्र की नवजन्मी बच्चियों, माताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दवाइयों के साथ साथ महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं की मेहंदी, रेस्पी, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता भी करवाई गई। महिलाओं को घर में उपलब्ध अनाज से पोष्टिक आहार तैयार करने की जानकारी दी गई और उन्हें रेस्पी बुक भी उपलब्ध करवाई गई। विधायक ने नवजन्मी बच्चियों को उपहार भी दिये।
विधायक ने इस मौके पर कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अच्छी परिवरिश और शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होनंे कहा कि बेटियों में आंतरक्षि, राजनीति, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सहित हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंद्रकौर, खंड बाल विकास परियोजना अधिकारी आरू वशिष्ठ ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
Watch This Video Till End….