Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सिलेंडर में लगी भीष्ण आग,आग को बुझाने के चक्कर में तीनों स्टूडेंटस झुलस गए

नाहन:

शहर में अमरपुर मोहल्ले में आग लगने की घटना हुई। जिसमें तीन स्टूडेंटस के घायल होने की बात कही जा रही है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अमरपुर मोहल्ले में रहने वाले स्टूडेंटस अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

 जैसे ही सिलेंडर को जलाने की कोशिश की गई तो उसी समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिससे आग भड़क उठी।

आग को बुझाने के चक्कर में तीनों स्टूडेंटस झुलस गए। घायलों को नाहन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लोगों की ओर से फायरब्रिगेड को सूचना भेजी गई तो उन्हाेंने मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाया। एक जानकारी के अनुसार इस घटना में मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह और गुरदास सिंह झुलस गए।

फायर अफसर रमेश पुंडीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिलेंडर में आग लगी है, जिस पर काबू पाया गया। इस आग से किताबें जली हैं।

उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसके बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।