Posts

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरुकता कैंप आयोजित

सिरसा, 22 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में पर्यावरण जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल रामेश्वर दास भी मौजूद थे।

इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिये कहीं न कहीं हमारे पर्यावरण के प्रति अनदेखी ही मूल कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बचाये रखने तथा भूमिगत जल का स्तर बना रहे, इसके लिये जरूरी है कि पॉलिथीन का उपयोग ना किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसका रख रखाव करे तो पर्यावरण संरक्षण में यह अमूल्य योगदान होगा। इस मौके पर पीएलवी सुषमा, स्कूल के स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।