Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता की दिशा में फूलों की खेती को बढावा देना और हर घर को फूलों के माध्यम से हरा भरा बनाने का संकल्प सराहनीय है।

सिरसा, 11 नवंबर।

पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता की दिशा में फूलों की खेती को बढावा देना और हर घर को फूलों के माध्यम से हरा भरा बनाने का संकल्प सराहनीय है। इसके लिए डा. राम जी जयमल के नेतृत्व में एनजीओ आपसी की टीम बेहतर कार्य कर रही है जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित हो कर फूलों की खेती को बढावा दे रहे है।


                यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके गुलाटी ने सोमवार को गांव दड़बी में डा. राम जी जयमल के खेत में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एनजीओ आपसी द्वारा गत वर्ष भी 12 करोड़ फूलों की विभिन्न किस्मों के पौधे वितरित किए गए थे। इस वर्ष आपसी संस्था का लक्ष्य 50 करोड़ से अधिक फूलों की पौध वितरित करने का है जिससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ बने बल्कि फूलों की खेती की ओर आम नागरिक का रुझान भी बढेगा। उन्होंने कहा कि डा. राम जी जयमल पिछले 13 वर्षों से इस दिशा में निस्वार्थ भाव से फूलों की खेती कर निशुल्क पौधे वितरित कर रहे हैं। इसके साथ-साथ आमजन को भी इस दिशा में प्रेरित करने में लगे हुए हैं। आपसी संस्था से प्रेरित हो कर ही विभिन्न विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। संस्था द्वारा स्कूलों को हरा भरा बनाने व बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर वर्ष हजारों फूलों की पौध स्कूलों में भेजे जाते हैं।


                अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि पशुपालन विभाग हरियाणा द्वारा पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू की बीमारी से बचाने के लिए एचएस प्लस, एफएमडी के 60 लाख टीके लगाए गए। पशुओं को एचएस प्लस व एफएमडी के टीके लगाने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है। इन टीकों के माध्यम से पशुओं में न केवल मुंहखुर व गलघोटू जैसे बीमारियों पर अंकुश लगा बल्कि अन्य बीमारियों से भी निजात मिली है। दुधारु पशुओं को बढावा देने व नस्ल सुधार की दिशा में सरकार द्वारा कारगर योजनाएं लागू की गई है जिसके तहत पशुओं का बीमा व पशुपालकों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न योजनाओं में अनुदान भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पशु पालक भी पशुओं की बढिया देखभाल करें और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। विभाग द्वारा हर पशु का ध्यान नाम से एक मोबाईल एप लॉच की गई गई जिसके माध्यम से पशु पालक सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अपने पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने व अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता के उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डा. राम जी जयमल द्वारा की जा रही फसलों की विभिन्न किस्मों की जानकारी हासिल की और उनके संकल्प व प्रयास के लिए पीठ थपथपाई।


                इस अवसर पर पशुपालन विभाग से उप निदेशक सिरसा सुखविंद्र सिंह, उप निदेशक फतेहाबाद काशी राम, वैटरनरी सर्जन डा. कुलभूषण, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. शिव कुमार, डा. मुकेश बेनीवाल, डा. पारस बेनीवाल, किसान पूर्ण मोमी, मनीष कंबोज, जगदीश सिंहपुरा, परविंद्र बरुवाली, चौ. धर्म चंद, सर्व मित्र सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Watch This Video Till End….