Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

महिला पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन से हुई ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 के मदï्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में सखी (पिंक) बूथ बनाने के लिए महिला प्रिजाईडिंग ऑफिसर तथा अल्टरनेट प्रिजाईजिंग ऑफिसर तथा पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, एडीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी महिला पोलिंग पार्टियां जिनका पिंक बूथ के लिए चुनाव किया गया है, उनको चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।