Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज सेक्टर-5 स्थित परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 60 खिलाड़ियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व नागरिकों को सम्मानित किया।

पंचकूला, 15 अगस्त-

स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज सेक्टर-5 स्थित परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 60 खिलाड़ियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व नागरिकों को सम्मानित किया। 

Watch This Video Till End….

सम्मानित होने वालों में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता अक्षिता कश्यप, स्कूल शिक्षा बोर्ड में दसवीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले गीतिका मथारू, 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली ललिता, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली सुमनदीप, हेंडबाल मे ंस्वर्ण पदक विजेता गर्वित, बाक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल यादव, पांच अंतराष्ट्रीय 35 राष्ट्रीय पदक विजेता सत्यवान, जुडो चेंपियनशिप की पदक विजेता अनु, ताईक्वांडो में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली तरूषी गौड, रिलेरेस के पदक विजेता बलजीत सिंह, रोलर स्केटिंग और रोलर हाॅकी की खिलाड़ी महक शर्मा, जिम्नास्टिक खिलाड़ी अनंदिता शर्मा, निकिता, जिम्नास्टिक कोच नील कमल, हरियाणवी रागनी गायक सौरव शर्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ पंकज सूरी, रेडक्राॅस गतिविधियों मे सहयोग करने वाली श्रीमती प्रभा शारदा, गरीब बच्चों को मार्शल आर्ट व अन्य कलाएं सीखाने वाली अनिता मरवा, सेक्टर-1 राजकीय महाविद्यालय की अनुराधा, वन विभाग के वन संरक्षक तेजबीर, ग्राम सचिव योगेश कुमार, रत्तेवाली के सरंपच रोकीराम, ग्राम सचिव विकास रावल, गणेशपुर भोवरियां के सरपंच नरेश कुमार, ग्राम सचिव कमल सिंह, रायपुररानी के सरपंच मुकेश कुमार, राज्य परिवहन के परिचालक सतीश कुमार, चालक राकेश कुमार, उपायुक्त कार्यालय के विविध सहायक शिव शंकर, चुनाव कार्यलय के सहायक अजय राठी, रत्तेवाली राजकीय विद्यालय के प्रदीप कुमार, डाॅ. पंकज गर्ग, डाॅ पायल पुरी, स्वास्थय विभाग के टेक्निशियन सुरेंद्र कुमार, सहायक जिला न्यायविध कपिल गौड, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही रविश कुमार, निरीक्षक राजीव कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, सिपाही मंदीप कुमार, सिपाही गुरमीत सिंह, सिपाही कश्मीर सिह, कानूनगो हरिओम, नंबरदार ताज मोहम्मद, सार्थक स्कूल सेक्टर 12 की रेणु बाला, बरवाला के नरेंद्र मोदगिल, मोरनी के सुभाष चंद्र, सेक्टर-20 राजकीय विद्यालय की संगीत अध्यापिका बिंदु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय तकनीकि सहायक बलजीत सिंह, सहायक कमलेश राणा, कंप्यूटर आॅपरेटर गगनदीप गोयल, सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, आयुर्वेदिक विभाग के रमनकुमार, रोलर हाॅकी खिलाड़ी सीरत, खिलाड़ी शुभरिका राघव, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जबरैल सिंह, जेई सचिन, कंप्यूटर आॅपरेटर अनुज, प्रदीप, आयुष विभाग के निदेशक डाॅ. सतपाल ब्राह्मणी शामिल है। इसके अलावा जल संरक्षण में सहयोग देने के लिय ग्राम पंचायत मानक टबरा और हंगोला को जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30-30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। 

Watch This Video Till End….