Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

करनाल: बैंक ऑफ बड़ौदा में भीषण आग,कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया

करनाल: बैंक ऑफ बड़ौदा में भीषण आग

कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया

करनाल में नमस्ते चौक के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार रात 10.00 बजे आग लग गई। इसमें रिकॉर्ड और कंप्यूटरों समेत काफी सामान जल गया।

अग्निशमन की दो गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी थी, लेकिन रात बारह बजे तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका था। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। 

बैंक में राहगीरों ने धुआं उठते देखा तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जब तक फायरब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची आग भड़क चुकी थी।

अग्निशमन कर्मियों ने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। घटनास्थल बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। आग बुझती न देख फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

रात 12 बजे तक अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुटा था। बैंक अधिकारी भी मौके पर जमा थे। 

बैंक अधिकारियों ने बताया कि कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया। अभी नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सकता।