Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नगराधीश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलवाई सदभावना दिवस की शपथ

सिरसा, 20 अगस्त।


जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय भवन के प्रांगण में सदभावना दिवस मनाया गया।


इस मौके पर नगराधीश कुलभूषण बंसल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रतिज्ञा की कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुन प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा।

Watch This Video Till End….


उन्होंने शपथ के माध्यम से संदेश दिया कि राष्ट्रीय एकता के लिए सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बहुत जरूरी है। यह संदेश देश में जन- जन तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक धर्मों, समुदायों, जाति व संस्कृति के लोग रहते हैं फिर भी भारत राष्ट्रीय एकता की ओर बढ़ रहा है। देश में अनेकता होते हुए भी भारत एक है। 


इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक आर्यन, लेखाकार मक्खन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सदभावना की शपथ ली।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नगराधीश ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से आगामी 13 अगस्त को स्थानीश शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

सिरसा, 12 अगस्त।

नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से आगामी 13 अगस्त को स्थानीश शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….