हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके।
पंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके। श्री गुप्ता आज यहा रैड-बिशप काॅम्पलैक्स में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्ेश्य पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेही प्रशासन देना है। यह तभी संभव है जब सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर जन सेवा की भावना से मिलकर काम करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेत्तृव मे सरकार दुबार आई है । इसका मुख्य कारण सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की नीती है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए समय पर अपने कामो को निपटाए । सभी विकास कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखे। आपस में मिल जुल कर टीम की भावना से कार्य करे। जनता से मिलने के समय में कोई कोताही ना बरते। लोगोे के बार- बार चक्कर ना लगवाए। सिटीजन चार्टर को अपने कार्यालय में लगवाए । जिस दिन कार्य शुरू हो उसी दिन उसके संपन्न होने की तिथि निर्धारित कर दें। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिये की पैंडिगं पडे कार्यो की सूची उन्हें सात दिनों के भीतर भिजवाए। सभी अधूरे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ।
जन सेवा को लेकर ही हमें दोबारा जनता का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेत्तृव मे एक बार फिर प्रदेश का विकास तेज गति से दोड़ेगा। जनता से मिले इसी जनादेश को कार्य रूप देने के उद्ेश्य से ही हम विकास के पथ पर आगे बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है और हम इसी जनता की सेवा करने के लिए हमेशा हाजिर रहेगें । जन आकांक्षाओं को पुरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों, राजनेताओं व आम जनता को मिलकर काम करने का आहवान किया। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तरह से पारदर्शी प्रशासन दे और जन सेवा के लिए सहयोग दे।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….