Posts

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, ने जिला पंचकूला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनिवास भारती ने जिला जेल का निरीक्षण किया

सिरसा, 19 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनिवास भारती ने वीरवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सविता कुमारी भी उपस्थित थे।

चेयरमैन व सचिव जिला जेल में मौजूद बंदियों से मिले तथा समस्याएं सुनी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित बंदियों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को केस की पैरवी करने के लिए निशुल्क वकील दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पैनल अधिवक्ता जेल में दौरे के लिए आते हैं, जिनके समक्ष अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने बंदियों के लिए बनने वाले खाने का भी स्वयं खाकर निरीक्षण किया।