Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 31 से 2 नवम्बर को

सिरसा, 29 अक्टूबर।


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 31 अक्तूबर व 2 नवंबर को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ की तैयारियों की मद्देनजर उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन डबवाली रोड़ स्थित चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा, बिजली, पानी, फायर ब्रिगेड, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व जिम्मेवारी से करें ताकि खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में ओपन कैटेगरी (महिला व पुरुष) में 15 खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक, बास्केटबाल, बोक्सिंग, फुटबाल, जिम्रास्टिक, हैडबाल, हॉकी, जुड्डो, कबड्डïी, वालीबाल, कुश्ती, भारतोलन, वुशू व ताईकमांडो को शामिल किया जाएगा।


इस बैठक में उप सिविल सर्जन रोहताश, एसएचओ भंवर सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार, एओ अनिल कुमार सहित बागवानी, मार्केट कमेटी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

वंचित खिलाड़ी 20 को प्राप्त कर सकेंगे नकद ईनाम

सिरसा, 11 जून। 


                    वर्ष 2017-18 में राज्य व जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को 20 को नकद ईनाम दिया जाएगा। ये ईनाम केवल उन पदक विजेता खिलाडिय़ों को दिया जाएगा, जो उक्त अवधि के नकद ईनाम लेने से वंचित रह गए हो।

For Sale


                      यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एन सत्यन ने बताया कि जिला खिलाडिय़ों ने वर्ष 2017-18 में जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्राप्त किये थे तथा अभी तक नकद ईनाम नहीं प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि नकद ईनाम से वंचित रहे खिलाड़ी 20 जून को प्रात: 10 बजे से सांय 3 बजे तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंच कर अपना नकद ईनाम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत आने वाले खिलाडिय़ों को नकद ईनाम देने बारे विचार नहीं किया जाएगा।

Watch This Video Till End….