आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया
चंडीगढ़:
आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिती जी ने संगठन को मार्गदर्शन एवं शुभाशीष प्रदान करते हुए संगठन को समाज में ओर अधिक सक्रियता बढ़ाने के लिए नए उद्देश्य निर्धारित करते हुए चंडीगढ़ राज्य से 500 योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए कहा।
जिससे संपूर्ण चंडीगढ़ (ट्राइसिटी) के प्रत्येक सेक्टर सोसायटी एवं कॉलोनी में पतंजलि योगपीठ की योग कक्षा स्थापित हो सके जिससे संपूर्ण शहर में योग का लाभ सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों एवं गांव तक पहुंच सके और परम पूज्य स्वामी जी महाराज के सपनों को धरातल पर उतार सके। इस उपलक्ष्य पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नवीन, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी, श्री विनोद भारद्वाज जी, युवा राज्य प्रभारी श्री जनक जी, एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री प्रेम अहूजा, श्री आरआर पासी, श्री तेजपाल सिंगल, डॉक्टर रोशन लाल, अशोक बालियान, सूरत वालिया, बहन कृष्णा एवं राजेश कुमारी तथा विभिन्न जिलों से पधारे जिला प्रभारियों एवं जिला स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्यों को आशीष प्रदान किया।
Watch This Video Till End….