Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कौशल भवन में आग पर नियंत्रण का किया गया मौक ड्रिल-

पंचकूला, 18 जुलाई-

कौशल विभाग के कर्मचारियों को भवन में आग लगने की स्थिति में उसे तुरंत निंयत्रित करने के लिये मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। कौशल भवन सेक्टर-3 में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओद्यौगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह ने की। 

इस मौक ड्रिल में फायर प्रोसैस कंपनी के इंजीनियर अजय शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों को पानी की बौछारों से आग बुझाने और भवनों में लगाये गये आग निंयत्रण उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। प्रभजोत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारियों को ऐसी घटनाओं से निपटने की मूल जानकारी होना जरूरी है, विशेषकर बहुमंजिला भवनों में कार्य करने वाले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये यह प्रशिक्षण विशेषतौर पर जरूरी है। 

प्रभजोत सिंह ने बताया कि कौशल भवन जो, छह मंजिला इमारत है, में सरकार की ओर से आग नियंत्रण के उपकरण लगवाये गये हैं। इन उपकरणों में जौकी पंप और मैन पंप तथा भवन की छठीं मंजिल तक पानी की बौछार पंहुचाने के लिये नोजल और पंप इत्यादि भी स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि जौकी पंप हरसमय आॅन रहता है और आग अधिक फैलने की स्थिति में अतिरिक्त पानी के लिये मैन मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजली न होने की स्थिति में जनेरेटर सैट भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में कर्मचारियों को नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से ऐसी स्थिति में भवन में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने व उन्हें प्राथमिक उपचार देने का प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।

अजय शर्मा ने बताया कि फायर एक्ट के तहत किसी भी सार्वजनिक और निजी संस्थान की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा संयन्त्र स्थापित करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा यह उपकरण स्थापित करने के साथ साथ कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। 

Watch This Video Till End….