Posts

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

ओबीसी बैंक के एटीएम कैबिन का शनिवार रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश नाकाम

जींद:

 गांव हाट स्थित ओबीसी बैंक के एटीएम कैबिन का शनिवार रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की।

चोरों ने एटीएम केबिन के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे की केबल को भी काट दिया।

सफीदों थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

चोर शटर का ताला तोडऩे में कामयाब हो गए थे, लेकिन एटीएम कैबिन के अंदर दाखिल नहीं हो पाए।

आशंका जताई जा रही है कि जिस समय चोरी की कोशिश की जा रही थी उस समय कोई व्यक्ति या वाहन वहां से गुजरा है। जिसके चलते चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। 

चोरी की घटना का रविवार सुबह उस समय पता चला जब सफाई कर्मी सफाई करने पहुंचा।

सफीदों थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर अशोक की शिकायत पर चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सफीदों थाना के अतिरिक्त प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि बैंक आबादी से दूर है। रात को कोई गार्ड भी ड्यूटी पर नहीं रहता। चोरों ने एटीएम कैबिन में चोरी की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके।