Posts

खिलाड़ी कैश अवार्ड के लिए विभागीय पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर करें आवेदन: उपायुक्त

मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा 27 मई।

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 81 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 34 हजार 302 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 36 हजार 886 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 26 हजार 353 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 83 हजार 942 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 37 हजार 854, सिरसा मंडी में एक लाख 34 हजार 640 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 99 हजार 144, कालांवाली मंडी में 96 हजार 926, चैटाला मंडी में 71 हजार 425, रानियां मंडी में 60 हजार 232, बणी मंडी में 50 हजार 603, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 631, नाथूसरी चैपटा मंडी में 29 हजार 305, डिंग मंडी में 28 हजार 32, गंगा मंडी में 27 हजार 796, खारियां मंडी में 27 हजार 345, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 296, मल्लेकां मंडी में 22 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

 उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य में और अधिक तेजी लाए, किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है।