Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मतगणना स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण

पंचकूला 18 मई

लोक निर्माण विश्राम गृह में मतगणना स्टाफ को प्रशिक्षण देते हुये एस.डी.एम पंकज सेतिया व उपस्थित अधिकारी और स्टाफ।

लोकसभा चुनाव के लिये हुये मतदान की मतगणना करने के लिये तैनात किये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को आज लोक निर्माण विश्राम गृृह में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अघ्यक्षता एस.डी.एम पंकज सेतिया और कालका की एस.डी.एम श्रीमती मनिता मलिक ने की।

एस.डी.एम पंकज सेतिया ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व मतगणना सम्बधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतो का पालन करते हुये मतगणना के कार्य को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करे। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सूपरवाजिर, सहायक और माईक्रों पर्यवेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह से आश्वस्त होकर करे तथा जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के लिये सहायक रिटर्निग अधिकारी से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये तैनात किये गये सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रातः 5 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच जाये।

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये एक टेबल पर सुपरवाईजर, एक सहायक और एक माईक्रो आॅबर्जवर की डयूटी लगाई गई है। मतगणना बूथ अनुसार होगी और मतगणना केंद्र में निर्वाचन आयोग व सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्तिओं को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई.वी.एन से परिणाम लेने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच वी.वी.पैट के माध्यम से पर्चियों की भी गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना डयूटी पर तैनात स्टाफ को भी मोबाईल सहित कोई भी सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस मौके पर नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।