जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा क्षेत्र के लिए 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को स्वीकृति दी गई है। छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक उम्मीदवार के नामांकन में त्रुटि होने के चलते रद्ïद कर दिया गया है। लोकसभा क्षेत्र से 22 उम्मीदवारों ने 27 नामांकन पत्र जमा करवाए थे।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों व आजाद उम्मीदवारों के तौर पर 22 प्रत्याशियों ने 27 नामांकन फार्म जमा करवाए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कमियां होने के कारण रद्ïद कर बाकी के नामांकनों को स्वीकृत कर लिया गया है। श्रीमती चरणजीत कौर के नामांकन फार्म में कमियां पाए जाने पर उसे अस्वीकार कर दिया गया। इस प्रकार से लोकसभा क्षेत्र सिरसा से चुनाव के लिए अब 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेेंगे। इस दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकता है। उन्होंने नामांकन वापसी के दिन ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे। मतदान 12 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-24 10:48:122019-04-24 10:48:14छंटनी में एक नामांकन रद्ïद, चुनावी मैदान में अब 21 उम्मीदवार
‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ के नारे से गूंजी चत्तरगढ़ पट्टी की गलियां
जिला में लोगों को लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने बारे स्वीप के तहत अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उपायुक्त प्रभजोत सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के नेतृत्व में जिला में अब तक 100 से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर के अनुसार जिला में आयोजित इन मतदान जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढा है और लोग आने वाली 12 मई को अपना वोट डालने बाबत पूरी तरह से उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 5 हजार से अधिक मतदाताओं को सीधे तौर पर मतदान के लिए प्रेरित करने में सफलता मिली है। जागरूकता कार्यक्रमों की इसी कड़ी में जिला के गांव चतरगढ पटटी में स्कूली बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने बारे प्रेरित व जागरूक करने का काम किया। बच्चों ने हाथों में ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन की पट्ïिटयां’ लेकर न नशे से, न नोट से-किस्मत बदलेगी वोट के नारों से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने का काम किया।
रैली को उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना है। इस मौके पर स्कूली बच्चों व स्कूल स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हम सब अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए 12 मई के दिन बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेना है। मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने बच्चों में जोश भरते हुए बताया कि वे भी मतदान के लिए अन्य लोगों को प्रेरित कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-24 09:47:152019-04-24 09:47:18स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 37 हजार 399 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 27 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चैटाला मंडी में 3287 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2470, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 1593, औढां मंडी में 3195, खारियां मंडी में 5354, नाथूसरी चैपटा मंडी में 6706, डिंग मंडी में 7449 तथा सिरसा मंडी में 3327 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-22 10:44:472019-04-22 10:44:50मंडियों में हुई 37 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरसों की आवक
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन के तीसरे दिन भी लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन पत्र लघुसचिवालय के प्रथम तल पर बनाए गए आरओ कार्यालय में भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से आरंभ हो गई है। आज नामांकन के तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया।
उपायुक्त ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी। रविवार 21 अप्रैल को नामांकन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी तथा 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 12 मई को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-18 17:34:132019-04-18 17:34:16तीसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन दाखिल
मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए प्रेरित हों, इसके लिए जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाई जाए। मतदान स्लोगन के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे लोग रोमांचित भी हों और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में भी संदेश मिले।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस से की जिला में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा
वे गत सांय वीडियो कांफ्रेंस से जिला में चुनाव संबंधी कार्यों व स्वीप गतिविधियों की समीक्षा कर कर रहे थे। लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, राजस्व अधिकारी राजेंद्र जांगड़ा व चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियां तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता बढे, इसके लिए अलग तरह की गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि शामिल हैं, जिनके साथ लोग रूचि के साथ जुड़ेंगे और मतदान के लिए जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है, इसलिए महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है, इसके लिए महिलाओं में रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग आदि ईवेंट करवाए जा सकते हैं। ध्यान रहे इन सभी कार्यक्रमों में मतदान का संदेश हो और इनमें 12 मई की तिथि अंकित हो। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभागीय वैबसाईट पर मतदान जागरूकता का संदेश डिस्पले हो।
मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स
उन्होंने कहा कि मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के अधिक सार्थक परिणाम के लिए उन क्षेत्रों व बूथों को जहां मतदान प्रतिशत कम रहता है, को चिन्हित कर वहां पर विशेष फोक्स किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप वितरण करने वाला कर्मचारी एक्टिव हो ताकि मतदाता को समय पर वोटर स्लीप मिल सके और उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला में लगने वाले सभी टोल प्लाजा पर मतदान के दिन को डिस्पले करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के दिन की जानकारी हो सके। इसके अलावा अनाज मंडियों में भी जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी हो सकते हैं चूंकि अब मंडियों में किसान, मजदूर व अन्य लोग आ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिला ने सेल्फी प्वाईंट नहीं बनाए हैं, वो भी बनवा लें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा आमचुनाव को लेकर जिला में चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां मुक्कमल कर लें, ऐसा ना हो कि बाद में किसी प्रकार की कोई शिकायत ना रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए एक निपुण व चुनाव कार्यों से पूरी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी की अहम भूमिका होती है। इसलिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव प्रक्रिया से गुणवतापूर्वक प्रशिक्षित करें, ताकि उसे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए। कर्मचारी ईवीएम व वीवीपैट के संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। उसे मशीन के सील बंद करने व खोलने तथा इसके संचालन की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था हो।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी चुनाव प्रबंधों व स्वीप गतिविधियों की जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव से जुड़े कार्यों की जानकारी मांगने पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सभी सैक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दे दिया गया है और इस दिशा में आगे भी कार्य जारी है। वहीं माईक्रोऑब्जर्वर का डाटा संकलित कर अपलोड कर दिया गया है। वोटर स्लीप के टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियां तेजी से चलाई जा रही हैं। कॉलेजों, यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप के तहत जिला में 70 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में इसी संदर्भ में एक ऑटो रिक्शा की रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कॉफ्रेंस में उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीप गतिविधियों में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-17 14:31:382019-04-17 14:31:41रोचक गतिविधियों के साथ मतदान के लिए करें प्रेरित : राजीव रंजन
हर पात्र व्यक्ति का मतदान करना ही बाबा साहेब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि
जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ता है, वह आगे चलकर एक महान व्यक्तित्व का धनी होता है। दुनिया में जितने भी महापुरूष हुए हैं, उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। इन्हीं महान शख्सियतों में डॉ. भीम राव अम्बेडकर भी एक थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाईओं का सामना करते हुए अधिकारों के प्रति लड़ाईयां लड़ी।
डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंति पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
ये विचार उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डा. भीमराव अम्बेडकर जी के 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह का शुभारंभ डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह का आयोजन जिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। मंच संचालन चिमन भारती ने किया।
उपायुक्त ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने अंग्रेजों के साथ अपने अधिकारों के लिए लड़ाईयां लड़ी और जीवन पर्यन्त इस दिशा में सुधार के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने सामाजिक,जातिवाद आदि की समानता के लिए अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ा,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। यदि आज की तुलना में उस दौर के सामाजिक परिदृश्य को देखा जाए तो बहुत विषमता थी, लेकिन डा. भीम राव अम्बेडकर ने ऐसे हालातों में न केवल स्वयं को दूसरों को भी जीवन में आगे बढने की कला सिखाई। और उनकी दूसरों को सीख दी शिक्षा। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा को ही अपनी कामयाबी का हथियार बनाया और लोगों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। उनका मानना था कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉ. भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें।
उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर की हमें सबसे बड़ी देन संविधान है। इसी संविधान ने हमें हमारे अधिकार दिए हैं। यदि डॉ. भीम राव अम्बेडकर को सही मायने में जानना है, तो संविधान को पढ व समझ लेना चाहिए। इसी संविधान के अंदर प्रत्येक पात्र नागरिक को मत के प्रयोग का भी अधिकार दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जो मत के प्रयोग की पात्रता रखता है, वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में अपना योगदान करे। हर पात्र व्यक्ति का मतदान करना ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने भी उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे डॉ. भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं व उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें और इस दिशा में कड़ी मेहनत करें। उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सुथार, डॉ. रमेश मेहरा, शुभकरण शर्मा, विद्यालय की छात्रा रीतिका व नेहा ने भी डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल जसबीर कौर, हिंदी प्रवक्ता कुमारी सीमा मिल सहित अन्य अधिकारी व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-16 08:37:112019-04-16 08:37:14संघर्ष से निकलने वाला बनता है महान : उपायुक्त
ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट बारे में दे जानकारी
चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा आम चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग बिना बाधा के करवाने के उद्ïेश्य से उन्हें वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दिव्यांग मतदाता को बूथ पर लाने व ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला के ऐसे सभी दिव्यांगजन मतदाताओं की बूथ वाईज सूची तैयार कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
ये निर्देश हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने आज लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी एआरओ को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान दिए। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर भी उपस्थित थे।
बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की समुचित व्यवस्था के दिए आवश्यक-दिशा निर्देश
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढाने व उन्हें बिना बाधा के बूथ तक लाने के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की बूथ अनुसार सूची तैयार कर लें, ताकि उनकी पहले ही पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज कल्याण विभाग को भी सहयोग लिया जा सकता है। इसकी एक सूची प्रजाईडिंग अधिकारी को भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति व वाहन दिव्यांग को बूथ पर लाएगा व ले जाएगा उसकी पहचान करें। बूथों पर सुविधानुसार रैंप बनवाएं जाएं ताकि किसी दिव्यांग व वरिष्ठï नागरिक को असुविधा ना हो।
उन्होंने नये वोट के संबंध में आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 अप्रैल को सायं 3 बजे तक नये वोट बनवाए जा सकते हैं। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी कल 2 बजे तक नये वोट के लिए आए आवेदनों की संख्या व कार्यवाही का प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों से लोगों में जागरूता बढी जिसके चलते यहां वोट रेसों बढा है।
आयुक्त ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट बारे लोगों को जागरूक करें। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वीवीपैट मशीन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। इसके अलावा आयोग द्वारा लॉच किए गए सभी ऐप को भी फोन में डाऊनलोड करने व इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पानी, बिजली व शौचालयों आदि की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। इन सुविधाओं के संबंध में किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी बूथों पर जाकर एक बार निरीक्षण करें। बूथ लेवल अधिकारियों को भी बूथों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी सुविधाओं के निरीक्षण के लिए निर्देश दें। जिन स्कूलों में शौचालयों की व्यवस्था ठीक नहीं इसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंध्धित स्कूल मुखिया को इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहें।
आयुक्त के चुनाव के दौरान सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नाके बनाए गए हैं और सभी पर निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा शस्त्र लाईसैंस जमा करवाए जा रहे हैं और जिन्होंने अभी तक शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने नजदीकी थाना या डीलर के पास अपने शस्त्र लाईसैंस जमा करवा सकते हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी डीलर से उनके पास जमा होने वाले शस्त्र की सूची लें।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली गई है। कांउटिंग हाल व स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, डीआरओ राजेंद्र, कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह मौजूद थे।
लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी 11 अप्रैल को प्रात: 9 बजे अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में उपमंडलाधीश अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिला के सभी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। यदि कोई अस्त्र-शस्त्र विक्रेता हिदायतों / निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्घ लाईसैंस रद्द करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-10 12:34:272019-04-10 12:34:31लोकसभा चुनाव को लेकर अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक 11 को
12 अप्रैल तक किया जाएगा सरसों खरीद के लिए पंजीकरण, 22 हजार 924 किसानों ने करवाया अब तक रजिस्ट्रेशनजिला की मंंडियोंं में अब तक 10 हजार 788 मीट्रिक टन सरसों की हुई आवक
किसानों को सरसों फसल का भुगतान निर्धारित 72 घंटे में सुनिश्चित किया गया है और खरीद के लिए पु ता प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं। जो किसान पंजीकरण से वंचित रह गये हैं, उन किसानों की सुविधा के लिए विंडो सिस्टम बनाया गया हैं, जहां पर वे 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह जानकारी स्थानीय शहरी निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने आज सुरखाब पर्यटन केंद्र में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, डीएफएससी अशोक बंसल भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा बशर्ते किसान अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले। उन्होंने कहा कि खरीद व्यवस्था को सुनिश्चित व सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले जहां प्रत्येक मंडी में एक-एक लोगिन आईडी दी गई थी जिससे रजिस्ट्रेशन प्रकिे्रया में ज्यादा समय लग रहा था। इस समस्या के निदान के लिए अब सभी चारों सदस्यों को लोगिन आईडी के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है और उ मीद है कि आज शाम तक लोगिन आईडी उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा इस कार्य में लगे कर्मचारियों को भी टीम वर्क और तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक जिला की विभिन्न मंडियों में सरसों की लगभग 10 हजार 788 मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है और इसकी खरीद भी की जा चुकी है। उठान के संबंध में पूछे एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सरसों खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, जिससे खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और उठान भी समय पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 72 घंटे में किया जा रहा है। मापतोल बारे किए गए एक प्रश्न के जवाब मेें उन्होंने कहा कि मैन्यूवल कांटो की जगह इलैक्ट्रोनिक कांटो को उपयोग में लाने के लिए व्यापारियों व खरीद ऐजेंसियों को हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों में आने वाले अनाज की समुचित व्यवस्था के लिए पु ता प्रबंध किए गए है।
गेंहूं की आवक बारे पूछे गए सवाल के जवाब में श्री शरण ने कहा कि आगामी दो तीन दिनों में गेंहूं की फसल मंडियों में आनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल को सुखाकर व अच्छी तरह साफ करके लाएं ताकि आते ही समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित हो सके। गेंहूं के भंडारण के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारों खरीद ऐजेंसियों द्वारा की जाने वाली गेंहूं खरीद के समुचित भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है। चंूकि इस बार ब पर उत्पादन होने की उ मीद है, इसलिए खुले में भी अनाज को रखने के लिए के्रटर आदि की व्यवस्था की गई है। लेकिन हमारी प्राथमिकता गेंहूं को गोदाम में भंडारण की रहेगी। इससे पूर्व श्री आंनद मोहन शरण ने खरीद से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और इसके उपरांत उन्होंने डिंग व सिरसा अनाज मंडी का दौरा कर खरीद का निरीक्षण किया।
प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि गांव मोचीवाला के किसानों की शिकायत थी कि उनका गांव रोस्टर में नहीं डाला गया है, जिसे अब रोस्टर में डाल दिया गया है। इसके अलावा 8 से 13 अप्रैल तक खरीद से वंचित रह गए किसानों के लिए 14 अप्रैल विशेष दिन उपलब्ध करवाकर उनकी फसल खरीदी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी शैड खाली करवा लिए गए हैं। इसके अलावा आवारा पशुओं से भी निपटने के लिए कमेटी द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-10 11:12:032019-04-10 11:12:06किसानों को समय पर किया जा रहा सरसों की फसल का भुगतान :आनंद मोहन शरण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 में प्रत्याशियों के प्रचार व खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इसी के साथ चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल, स्टेटिक सर्विलैंस टीम व लॉयजनिंग ऑफिसर को भी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्च पर निगरानी रखेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले अघोषित व्यय पर निगरानी रखेगे। इसके अलावा खर्च से संबंधित काम करने वाली सभी टीमें सहायक खर्च पर्यवेक्षक के साथ मिलकर काम करेगी।
उन्होंने बताया कि इन्कम टैक्स कार्यालय के आईटीओ कृष्णा कुमारी को मुख्यालय स्तर पर ऑब्जर्वर कार्यालय का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सभी विधानसभा क्षेत्र में भी एक-एक सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इनमें 42-कालांवाली (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए नहराणा जल सेवाएं मंडल के डीएओ सतपाल, 43-डबवाली विस क्षेत्र के लिए घग्घर जल सेवाएं मंडल के डीएओ भोमा राम, 44-रानियां विस क्षेत्र के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के डीएओ सीता राम, 45-सिरसा विस क्षेत्र के लिए विजिलेंस डिविजन के डीएओ मोहिंद्र तथा 46-ऐलनाबाद विस क्षेत्र के लिए इन्कम टैक्स विभाग के सन्नी मित्तल को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन्कम टैक्स कार्यालय सिरसा के कृष्ण पूनिया व सीनियर कर सहायक विजय सिंह मोंगा की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल में डीईटीसी (बिक्रीकर) सत्यबाला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस टीम में जिला स्टेटिकल कार्यालय से सहायक प्रवीण कुमार, हनुमान प्रशाद व फिल्ड असिस्टैंट ललित कुमार भी शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टेटिकल सर्विलैंस टीम का गठन :
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार स्टेटिकल सर्विलैंस टीमों का गठन किया गया है। इनमें 42-कालांवाली (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए जेई राज कुमार, एडीओ मनोहर, एसडीएओ सतबीर रंगा, जेई जगदीश सिंह, एसडीओ एचएसएएमबी भूप सिंह बेनीवाल, एडीओ रमनजीत, जेई मनोहर लाल, जेई संदीप कुमार, एसडीओ सिंचाई विभाग अमित नैन की ड्यूटियां लगाई गई है। 43-डबवाली विस क्षेत्र के लिए एसडीएओ अजय यादव, एसडीओ एचएसएएमबी राम प्रताप, एडीओ विशाल, जेई एचएसएएमबी दलजीत सिंह, एडीओ राजेश कुमार, एसएमएस महावीर प्रशाद, एसडीओ श्रवण कुमार, एफओ अमर सिंह पूनिया व नरेंद्र कुमार की ड्यूटियां लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि 44-रानियां विस क्षेत्र के लिए एसडीओ सिंचाई विभाग अजीत हुड्डïा, कमल सिंह, मैनेजर एचएसडीसी एसपी सिंह, एडीओ धर्मवीर यादव, एसडीओ राजेंद्र सिंह, एपीपीओ विजेंद्र पाल, एसडीओ एचएसएएमबी राकेश गोयल, एडीओ रामपाल व संदीप शर्मा, 45-सिरसा विस क्षेत्र के लिए उप निदेशक डीआईसी गुरप्रताप सिंह, एडीओ गरदीप सिंह, एसडीओ एचएसवीपी सोहन लाल, जतिन धमीजा, एसडीओ सुरेश कुमार पारीक, बीएओ श्रवण कुमार, एसडीओ रोहताश सहारण, एसडीओ सौरभ चौहान, एसडीओ पन्नु राम तथा 46-ऐलनाबाद विस क्षेत्र के लिए जेई एचएसएएमबी महेंद्र सिंह, एसएमएस सुभाष चंद्र, एडीओ सुरेश कुमार, एसडीओ आरएन लांबा, एडीओ राहुल चौहान, एसडीओ संदीप कुमार, एसडीई गुरचरण सिंह, एसडीओ विकास कुमार, एसडीओ मुकेश कुमार की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके अलावा एसडीओ सिंचाई विभाग दीपक कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, एडीओ सुनील कुमार की ड्यूटियां रिर्जव में लगाई गई है। स्टेटिकल सर्विलैंस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए लाईजनिंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। लाईजनिंग अधिकारी विभिन्न टीमों जैसे जरनल पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक और स्वीप पर्यवेक्षक के संपर्क में रहेंगे। लाईजनिंग अधिकारियों में ईटीओ राम कुमार, बिजेंद्र सिंह, डीआरडीए के अधीक्षक राम किशन, एडीसी कार्यालय से एपीओ सुभाष, पंचायती राज कार्यालय के एक्सईएन रणबीर सिंह व जेई अंकुर गुप्ता की ड्यूटियां लगाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि ये सभी टीमें विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करेगी। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित करेगी। ये टीमें आपसी तालमेल से कार्य करेंगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-09 09:02:242019-04-09 09:02:26लोकसभा चुनाव के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक व स्टेटिक सर्विलैंस टीम की गठित