Posts

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

सखी (पिंक) व मॉडल बूथ बनेंगे मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र

सिरसा,10 मई। 

जिला की पांचों विधानसभा सैग्मेंट में बनाया गया एक-एक सखी व मॉडल बूथ

लोकसभा आम चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा। लोगों को अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने बारे चुनाव आयोग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में अबकी बार चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र को सखी व मॉडल बूथ के रूप में स्थापित करके मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। जिला सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सखी व मॉडल बूथ बनाया गया हैं। 

सखी बूथ पर चुनाव प्रक्रिया की कमान संभालेंगी महिला कर्मचारी, मॉडल बूथ पर रहेंगी विशेष सुविधाएं

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्ेश्य से स्वीप के तहत अनेक कार्यक्रम जिला में आयोजित किए जा चुके हैं। मतदान जागरूकता की दिशा में ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र को सखी व मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया है। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सखी व मॉडल बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन बूथों पर अन्य बूथों के अपेक्षा विशेष सुविधाएं होंगी। जहां सखी बूथों पर सुरक्षा से लेकर चुनाव प्रक्रिया की सभी जिम्मेवारियां महिला कर्मचारी निभाएंगी, वहीं मॉडल बूथ पर बैठने के लिए कुर्सियां, बच्चों के लिए झूले आदि के साथ सजावट कर आकर्षक रूप दिया जाएगा। 

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र राजकीय नेशनल महिला महाविद्यालय के बूथ नम्बर 18 को सखी (पिंक) तथा 19 को मॉडल बूथ बनाया गया है। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में मार्केट कमेटी कार्यालय के बूथ नम्बर 23 को सखी (पिंक) तथा राजकीय मिडल स्कूल (लेफ्ट विंग) गांव रघुआना के बूथ नम्बर 115 को मॉडर्न बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार डबवाली विस क्षेत्र में नई अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस में बूथ न बर 09 को सखी तथा राजकीय मिडल स्कूल गांव भारुखेड़ा के बूथ नम्बर 145 को मॉडल बूथ बनाया गया है। रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 160 को सखी (पिंक) तथा गांव संतावाली के बूथ न बर 138 को मॉडल बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 15 के बूथ नम्बर 116 को पिंक बूथ तथा गांव मेहनाखेड़ा के बूथ नम्बर 91 को मॉडल बूथ बनाया गया है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान में बढ़चढ़कर भाग लें और जाति, धर्म व समुदाय ऊपर उठकर अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदाता किसी के प्रलोभन में ना आए और अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से ही करें।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

आज शाम 6 बजे से शराब बिक्री व परोसने पर लागू होगी धारा 144

सिरसा, 10 मई।

चुनाव समाप्ति से 48 घंटे पहले लागू हो जाएगी शराब की बिक्री करने व पीने पर रोक 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि आज 10 मई को सायं 6 बजे से चुनाव संपन्न होने तक जिला में शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री व इनके सेवन पर रोक रहेगी। इसकी रोक के लिए जिला सिरसा में आज सायं 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी, जोकि 12 मई तक मतदान प्रक्रिया के समापन तक रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि आरपी एक्ट 1951 के सेक्शन 135 सी के तहत मतदान संपन्न होने से 48 घंटे पहले तक किसी होटल, मधुशाला, ढाबे, सार्वजनिक अथवा निजी स्थान पर मादक व नशीले पदार्थों की बिक्री, परोसने व पीने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। किसी भी शराब ठेके, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब तथा लाइसेंस सहित शराब बिक्री व परोसने का कार्य करने वाले सभी प्रतिष्ठïानों पर यह नियम लागू रहेगा। इस अवधि में व्यक्तिगत रूप से शराब के भंडारण पर भी कटौती का नियम लागू होगा। आबकारी अधिनियम के अनुसार गैर-लाइसेंसी स्थानों पर रखी गई शराब भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिश्रर को शराब की अनियमित बिक्री, भंडारण व अवैध वितरण पर नियंत्रण तथा निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। लोकसभा आम चुनाव-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक साथ रखें मूल अनुमति प्रमाण पत्र : उपायुक्त

सिरसा, 8 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक अपने साथ मूल अनुमति प्रमाण पत्र व पहचान पत्र रखें। यदि कोई चालक बिना मूल प्रमाण पत्र व पहचान पत्र के पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है। चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक (ई-रिक्शा, साईकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित)के पास वाहन अनुमति के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ मान्यता प्राप्त आई कार्ड भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि चुनाव प्रचार में लगे कई वाहन चालक मूल अनुमति प्रमाण पत्र की बजाए इसकी फोटो प्रति के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं।

उपायुक्त ने ऐसे वाहन चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने साथ-साथ अनुमति व आई कार्ड की मूल प्रति साथ में रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन चालक चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

मंडियों में हुई 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 8 मई। 

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 11 लाख 33 हजार 646 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 10 हजार 98 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 6 लाख 43 हजार 911 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 16 हजार 716 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 30 हजार 946, सिरसा मंडी में एक लाख 22 हजार 78 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 93 हजार 526, कालांवाली मंडी में 82 हजार 676, चौटाला मंडी में 63 हजार 900, रानियां मंडी में 47 हजार 886, बणी मंडी में 40 हजार 125, जीवन नगर मंडी में 29 हजार 750, डिंग मंडी में 25 हजार 672, गंगा मंडी में 25 हजार 557, नाथूसरी चौपटा मंडी में 25 हजार, खारियां मंडी में 24 हजार 60, अबूबशहर मंडी में 22 हजार 501, मल्लेकां मंडी में 21 हजार 614 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

डीसी प्रभजोत सिंह ने दिखाई गरुड़ व ऑटो रिक्शा चालकों की रैली को झंडी

सिरसा, 6 मई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि पिछले चुनावों में जिला सिरसा की मतदान प्रतिशत्ता प्रदेश भर में अग्रणीय थी और इस वर्ष भी हमें शत प्रतिशत मतदान के साथ जिला को देशभर में अग्रणीय स्थान पर लाना है।

वे आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वीप के तहत गरुड़ व ऑटो रिक्शा चालकों की रैली को झंडी दिखाने से पूर्व संबोधित कर रहे थे। इन सभी गरुड़ व ऑटो रिक्शा पर मतदाता जागरुकता के बैनर लगाए गए हैं, जो शहर भर में घूम-घूम कर 12 मई को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

 उपायुक्त ने कहा कि आमजन को 12 मई को होने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए जागरुक करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है ताकि जिले में शत प्रतिशत मतदान हो। उन्होंने कहा कि 12 मई को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट दें। उन्होंने कहा कि मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक होगा। लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का बहुत महत्व है और मतदाता का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 

उपायुक्त ने कहा कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत जिला में अनेकों गतिविधियों आयोजित की जा रही है। अबतक जिला के सभी क्षेत्रों जिनमें ग्रामीण व शहरी शामिल हैं के हजारों लोगों को स्वीप के तहत मतदान के लिए जागरुक किया जा चुका है। इसी कड़ी में हस्ताक्षर अभियान, वोट छबील, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता, रैलियां निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

बाढ़ संभावित क्षेत्र में पशुधन के बचाव के लिए 32 टीमें गठित : डीसी

सिरसा, 4 मई।

जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की 

सघन पशुधन विकास परियोजना द्वारा जिला में बाढ़ से संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु 32 विशेष टीमें गठित की गई हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है तथा नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 94677-16473 है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि गठित टीमों के इंचार्ज पुश पालन विभाग के संबंधित उपमंडलाधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि गठित टीमों की कार्य प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी, इसके लिए टीमों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाला के वीएस डा. पीसी नंदा को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी टीमों के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाइयोंं से संबंधित पशु चिकित्सक केंद्रीय भंडार राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा से प्राप्त कर टीमों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीम इंचार्ज क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य संक्रामक रोगों, गलघोटू, शीपपॉक्स, ईटीवी आदि के टीके लगाकर वैक्सीनेशन डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित पशुओं को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए इस बारे भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय में दवाइयां तथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने चाहिए इस बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं को कृमि रोग से सुरक्षित रखने हेतु पशुओं को कृमिनाशक इलाज देना भी जरूरी है। विभाग द्वारा बनाई गई टीमें प्रत्येक गांवों में घूम-घूमकर कृमि रोगों का इलाज करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गठित विशेष टीमें दवाइयां पिलाने का कार्य अपने उपस्थिति में ही करेंगी।

उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा सुखविंद्र सिंह ने बताया कि बाढ संभावित क्षेत्रों में लगाई गई टीमों को निर्देश दिये गए हैं कि पशुओं को संक्रमक रोगों से बचाने के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाईयां सम्बन्धित पशु चिकित्सक केन्द्रीय भण्डार, राजकीय पशु चिकित्सालय, सिरसा से प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीमों को यह निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य रक्षा हेतु संक्रामक रोगों गलघोटु, रानीखेत, शीपपॉक्स, ईटीवी इत्यादि के टीके लगा कर वैक्सीनेशन/ डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित कर लेवें । यह कार्य विशेष अभियान के रूप में शुरू कर दें ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व यह कार्य पूर्ण किया जा सके । 

टीमों को कार्य क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्र जैसे बरूवाली-ा, भरोखां, संगरसरिस्ता, पनिहारी, बुर्जकर्मगढ़, मुसाहिबवाला तथा सभी ढाणिया, फरवांईकलां, फरवांईखुर्द, नेजाडेला कलां, झोंपड़ा, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, मल्लेवाला व साथ लगती सभी ढ़ाणियां, खैरपुर, बरनाला रोड, वैदवाला, हाण्डीखेड़ा, खाजाखेड़ा, सलारपुर, नटार व सभी ढाणियां, भावदीन, पतलीडाबर, मौजुखेड़ा, बगुवाली, नरेलखेड़ा, डिंग मोड़ व सुचानकोटली व साथ लगती ढाणिया, सिकन्दरपुर, बाजेकां, फूलकां व साथ लगती  ढाणियां, मोरीवाला, दड़बी, रसूलपुर, थेड़ी व साथ लगती ढाणियां, अलीकां, झिड़ी, ढ़ाबां, बप्पां, नेजाडेलाखुर्द, सहारनीए नागोकी व सभी साथ लगती ढाणियां, मत्तड़, लहंगेवाला, रंगा व साथ लगती सभी ढाणियां, रोड़ी, सुरतियां तथा सभी ढाणियां, फग्गु, रोहण व साथ लगती सभी ढाणियां, देसुखुर्द, भीमा, मलड़ी व साथ लगती ढाणियां, थिराज, झोरडऱोही, पंजमाला व सभी ढाणियां, ओटू, धनूर, फिरोजाबाद, अबूतगढ़, व सभी ढाणियां, धौतड़, सुलतानपुरियां, नानूआना, व सभी ढाणियां, रानियां कस्बा, ढ़ाणी सतनाम सिंह, नगराना, अभौली व साथ लगती ढाणियां, बालासर, मौहम्मदपुरियां, फतेहपुरियां, मंगालिया व सभी ढाणियां, भड़ोलांवाली, रामपुरथेड़, नकौडा़ व सभी ढाणियां, अमृतसरकलां, बुड़ीमेड़ी, अमृतसरखुर्द, प्रतापनगर, मिर्जापुर, थोबरिया, हि मतपुरा व सभी ढाणियां, माधोसिंघाना, मंगाला, टीटुखेड़ा, मोडिय़ाखेड़ा, शहीदांवाली, भम्भूर, ढाणी काहनसिंह तथा सभी ढाणियां। इसके अतिरिक्त मल्लेकां, मौजदीन, गिंदड़ावाली नानकपुर, चकसाहिबा, चकराईयां व साथ लगती ढाणियां, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर व मीरपुर कॉलोनी, बनसुधार, चामल, खुहवाली ढाणी, झोरडऩाली, सुखचैन ढाणी, केलनियां व ढाणी-400, शमशाबाद पट्टी, पंजुवाना, बुर्जभंगु, साहुवाला-ा, भंगु व साथ लगती सभी ढाणियां, कर्मगढ़, शेखुपुरियां, फतेहपुरियां व साथ लगती ढाणियां, ऐलनाबाद कस्बा, तलवाड़ाखुर्द, धौलपालियां, ढाणी जाटान, नीमला, मिठनपुरा, कर्मशाना, बेरवालाखुर्द व सभी ढाणियां, मौजुखेड़ा, पट्टीकृपाल, ममेरा, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा व सभी ढाणियां, संतनगर, हरीपुरा, जीवननगर, करीवाला, संतोखपुरा, हारनी, धर्मपुरा, मंजिल थेड़, शहीदांवाली थेड़ व सभी ढाणियां, सिरसा शहर, खैरपुर को छोड़कर, चत्तरगढ़पट्टी,  बेगु, रंगड़ी, रामनगरियां, कंगनपुर व श्री गौशाला सिरसा, ढूढियांवाली, नथौर, सैनपाल, बाहिया, बनी व सभी ढांणियां, कैहरवाला, सादेवाला, मत्तुवाला,बचेर व सभी ढांणियां, कुत्ताबढ़, कोटली, केसुपुरा, रत्ताखेड़ा व सभी ढांणियां शामिल हैं।

इन गांवों में तथा ढाणियों में विभाग के सभी पशु चिकित्सक व वीएलडीए सहित विभाग के कर्मचारी पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे तथा किए गए कार्यों की रिपोर्ट से भी उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

ईवीएम की हुई रेंडमाइजेशन, कौन सी मशीन किस बूथ पर जाएगी का हुआ निर्धारण

सिरसा, 3 मई।

ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की गई पूरी

सिरसा लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी ईवीएम जाएगी इसका निर्धारण रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत किया गया। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाईन माध्यम से चुनाव  पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में पूरा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ईवीएम व वीवीपैट की द्वितीय रेंडमाइजेशन की गई। इससे  पूर्व ईवीएम मशीन की प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों के लिए विधानसभा क्षेत्रों का निर्धारण किया गया था। आज ईवीएम व वीवीपैट की दूसरी रेंडमाइजेशन कर विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी मशीन जाएगी का निर्धारण किया गया। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों से कहा कि ईवीएम मशीनों के बूथ निर्धारण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से की गई है। इस अवसर पर एआरओ एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने रैंडमाइजेशन करके प्रत्याशियों को इस प्रक्रिया के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से रैंडमाइजेशन के आधार पर ही ईवीएम वीवीपैट मशीनें भेजी जाएंगी। उपायुक्त ने सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान के लिए ईवीएम तैयारी की पूरी प्रक्रिया को वे उपस्थित रहकर देख सकते हैं। 

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम फतेहाबाद सुरजीत नैन, एसडीएम रतिया डा. किरण सिंह, एसडीएम नरवाना जगदीप सिंह, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

पुलिस व प्रशासन आपसी समन्वय के साथ करे कार्य : एसीएस

सिरसा 2 मई। 

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर

लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन का आपसी समन्वय जरूरी है। दोनों के आपसी तालमेल के साथ टीम वर्क के रूप में यदि कार्य होगा तो किसी भी हालात पर समय रहते काबू पाया जा सकता है। इसलिए संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त लोकसभा आम चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत एक दूसरे के साथ आपसी सामजस्य बनाए रखें। 

लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और डीजीपी ने वीसी से की समीक्षा बैठक 

ये निर्देश हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह एसएस प्रसाद ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुड़े अधिकारियों को वीसी के माध्यम से कानून व्यवस्था बारे समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने लोकसभा आम चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व अन्य पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पुलिस प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था के रख-रखाव के अलावा राज्य में संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने पर भी चर्चा की गई। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 10 दिन के बाद मतदान किया जाना है। चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाए रखने व निष्पक्ष चुनाव के लिए समय रहते पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन यदि आपसी तालमेल के साथ कार्य करेगा तो किसी भी संभावित हालात पर समय रहते काबू पाया जा सकता है। कानून की दृष्टिगत संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की निगरानी महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए क्षेत्र के ऐसे सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करके वहां पर बारिकी से नजर बनाए रखें और वहां से मिलने वाले इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होंंने कहा कि मतदान के कुछ दिन ही बाकी हैं। इस अवधि में कुछ असामाजिक तत्व व राजनीतिक लोगों द्वारा किसी भी मुद्दे को हवा देकर असंतोष फैलाने के प्रयास की संभावना रहती है। इसलिए ऐसे हालातों को मिलने वाले इंटेलिजेंस  इनपुट के आधार पर पुलिस व जिला प्रशासन आपसी तालमेल से हालात को आपसी बातचीत से सुलझा दें। ऐसी संभावित घटनाओं व मुद्दों के प्रति अलर्ट रहें। 

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन जिला के साथ दूसरे राज्य की सीमाएं लगती हैं, वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैदी दिखाने की आवश्यकता है। सीमाओं पर नाके, बैरिगेटिंग व चैक पोस्ट बनाकर वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए। संबंधित जिला प्रशासन व पुलिस साथ लगते पड़ोसी राज्य के प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करें। अवैध शराब व नकदी के वितरण की किसी भी संभावना को समय रहते काबू पाएं। उन्होंने कहा कर्मचारियों की ड्यूटी की समय-समय पर ब्रिफिंग करते रहे, जितनाी ब्रिफ्रिंग होगी उतना ही चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ तालमेल रखें और उनके संपर्क में रहें, ताकि गांव की हर गतिविधि पर बारिकी से नजर रखी जा सके। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों व उपायुक्तों को कहा कि चुनाव के लिए बाहर से आने वाली सुरक्षा कंपनियों के जवानों के लिए पहले सही रहने, खाने-पीने, वाहन आदि की व्यवस्था कर लें, ताकि उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

लघु सचिवालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, सीटीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन, डीआरओ राजेंद्र, तहसीलदार प्रदीप कुमार, राजेंद्र वर्मा मौजूद थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन से हुई ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा, 1 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 के मदï्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, एडीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा।  

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

मंडियों में हुई 8,75,816 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 1 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की जारी है। मंडियों में अब तक 8 लाख 75 हजार 816 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं सभी मंडियों में अब तक 47 हजार 531 मीट्रिक टन सरसों आई है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 62 हजार 891 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 5 लाख 7 हजार 520 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 87 हजार 416 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 17 हजार 989 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

सिरसा मंडी में एक लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की आवक, ऐलनाबाद मंडी द्वितीय

उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में एक लाख 6 हजार 853 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 2 हजार 761, डबवाली मंडी में 67 हजार 350, कालांवाली मंडी में 60 हजार 776, चौटाला मंडी में 55 हजार 959, रानियां मंडी में 36 हजार 139, बणी मंडी में 31 हजार 535, जीवन नगर मंडी में 25 हजार 471, डिंग मंडी में 22 हजार 628, गंगा मंडी में 20 हजार 114 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है। 

मंडियों में साढे 47 हजार मीट्रिक टन सरसों की हो चुकी है आवक

उपायुक्त सरसों आवक बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की 9 मंडियों में 47 हजार 531  मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 4303 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 3044, डिंग मंडी में 10458, ऐलनाबाद मंडी में 4141, कालांवाली मंडी में 2065, खारियां मंडी में 6526, नाथूसरी चौपटा मंडी में 9191, औढां मंडी में 3393 तथा सिरसा मंडी में 4410 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। 

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं व सरसों के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं।