Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला की 8 विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए करवाए जाएंगे उप चुनाव

सिरसा, 5 जून।

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव जुलाई 2019 माह में करवाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पचांयत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने बताया कि जिला में विभिन्न 8 ग्राम पंचायतों में पंच पदों के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे। 


                       उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायती राज नियम 1994 की धारा 24 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) द्वारा प्रारुप नम्बर 2 व 3 में नोटिस जारी करने की तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। चुनाव की नामांकन तिथि 15 जून से 21 जून (16 व 17 जून को छोड़ कर) प्रात: 10 से सांय 3 बजे तक है। नामांकन फार्मों की जांच पड़ताल 22 जून को प्रात: 10 बजे से होगी। 24 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को प्रात: 9 से 4 बजे तक उप चुनाव के लिए मतदान होगा तथा इसी दिन मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने उपरांत मतगणना होगी। 


                       उन्होंने कहा कि जिले के खंड बड़ागुढा की ग्राम पंचायत भादडा के वार्ड न. 3 के पंच, कमाल के वार्ड न. 2 के पंच, चांड डबवाली की ग्राम पंचायत चौटाला के वार्ड न. 17 के पंच, खंड नाथूसरी चौपटा की ग्राम पंचायत जसानियां के वार्ड न. 7 के पंच, खंड रानियां की ग्राम पंचायत फिरोजाबाद के वार्ड न. 6 के पंच, ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के वार्ड न. 3 के पंच तथा खंड सिरसा की ग्राम पंचायत फरवाई कलां के वार्ड न. 7 के पंच व ग्राम पंचायत शाह सतनामपुरा के वार्ड न. 6 में पंच पद के लिए उपचुनाव होगा।

Watch This Video Till End….