Posts

147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

आईटीआई में 19 को लगेगा प्रशिक्षु मेला

सिरसा, 16 दिसंबर।


             राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 दिसंबर को प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में गुरूग्राम से हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड पार्टिस्पेट करेगी। मेले में आईटीआई पास आऊट विद्यार्थी भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए आईटीआई के एपीओ प्रदीप के भुक्कर ने बताया कि आईटीआई के 2017, 2018 व 2019 के पास आऊट प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षु मेले का आयोजन 19 दिसंबर को आईटीआई के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गुरूग्राम की हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड कंपनी भी शिरकत करेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में आईटीआई से विभिन्न ट्रेडों जिनमें फिटर, इलैक्ट्रिसीयन, वैल्डर, मशीनिस्ट आदि के पास आऊट प्रशिक्षु भाग लेंगे। उन्होंने उपरोक्त अवधि के सभी पास आऊट प्रशिक्षुओं से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मेले में भाग लेने का आह्वान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

आईटीआई सिरसा में मना जिला स्तरीय युवा कौशल दिवस

सिरसा, 15 जुलाई।

युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने लगाई कौशल संबंधी प्रदर्शनी 


                    विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रुप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई कौशल संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के कौशल ज्ञान को बढाने के लिए लाभदायक सिद्घ हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पौधारोपण भी किया। 

 उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में आईटीआई के विद्यार्थी अपने कौशल के कारण देश का ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना स्थान बना रहे हैं। जिला में कार्यरत राजकीय एवं गैर राजकीय आईटीआई भी नए कौशल के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई छात्र, अनुदेशकगण, अनुदेशिकाओं एवं वर्ग अनुदेशकगण के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईटीआई विद्यार्थियों द्वारा स्किल प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षुता प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई जा रही है। कार्यक्रम में जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी तथा आईटीआई व तकनीकी शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं को अपने कौशल से नए भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। 


                      राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल लालचंद रेवाडिय़ा ने बताया कि यह दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के बारे में जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुता एक्ट  1961 के तहत एनएपीसी स्कीम के तहत जिला सिरसा में एक अप्रैल 2017 से अबतक 1400 विद्यार्थियों को सरकारी विभागों में और 300 को प्राईवेट कंपनियों में प्लेसमेंट दिया गया है। 


                      प्लेसमेंट सेल के अप्रेंटिस इंस्पेक्टर श्याम सिंह ने इस दिवस के मनाने एवं कौशल की गतिविधियों बारे विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित कौशल से संबंधित प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा दिसम्बर 2018 में सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने वाले शिक्षुओं को तथा सीटीएस परीक्षा जुलाई 2018 में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।  हरियाणा स्किल डेवलपमैंट मिशन के अंतर्गत शार्टटर्म कोर्सेज में श्रेष्ठï टे्रनर प्रोवाईडर के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया।


                      इस अवसर पर आयोजित की गई सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शनी, स्किल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं,  स्किट प्रोग्राम में प्रतिभागियों, सक्षम रोजगार स्कीम के अधीन प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान, सक्षम सैल्फी वीडियो क्लिप सक्षम युवाओं, स्वयं रोजगार व कंपनियों में अच्छा रोजगार प्राप्त कर रहे आईटीआई पास छात्रों को, जिला में सबसे अधिक सक्षम युवा लगाने वाले विभाग को, जिला में वर्ष 2018-19 में सबसे अधिक अप्रैंटिस लगाने वाले विभाग को, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमैंट सेल जिला सिरसा में उत्कृष्टï कार्य करने वाले कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया। 

Watch This Video Till End….