Posts

सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन बारे डीडीपीओ ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 3 मई।

कलस्टर स्तर पर ग्राम पंचायतों की सहमति अनुसार कचरा डालने के लिए स्थान निर्धारित करने के आदेश

जिला के खंड ऐलनाबाद में बनाए गए मिर्जापुर कलस्टर में तरल व ठोस कचरा प्रबंधन बारे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट बारे चर्चा की गई तथा अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल, ग्राम सचिव राम सिंह, रविंद्र, सरपंच प्रतिधि अमृतसर कलां हरभंज ङ्क्षसह, अमृतसर खुर्द सरपंच बलविंद्र सिंह, मिर्जापुर सरपंच प्रतिनिधि गुरमंगत सिंह, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह सहित अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

डीडीपीओ ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़ा-करकट के उचित निष्पादन हेतू खंड ऐलनाबाद में मिर्जापुर कलस्टर बनाया गया है। कलस्टर के अंतर्गत मिर्जापुर, अमृतसर कलां, अमृतसर खुर्द, ठोबरियां, प्रतापनगर, तलवाड़ा खुर्द के गांव आते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कलस्टर स्तर पर कूड़ा-करकट के उचित प्रबंधन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने बीडीपीओ ऐलनाबाद से कहा कि वे कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों की पंचायत की सहमति अनुसार कलस्टर पर कूड़ा डालने के लिए स्थान निर्धारित करें। इसके अलावा इस प्रोजैक्ट पर आने वाले खर्च का एस्टिमेंट तैयार करें तथा प्रोजैक्ट की मोनिटरिंग के लिए एक टीम का गठन भी करें, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके। 

उन्होंने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में पेटिंग, स्लोगन आदि के द्वारा प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छता एप भी तैयार किया जाए, ताकि लोग इस प्रोजैक्ट के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर इस कार्य में अपना सहयोग कर सकें। उन्होंने पंचायती राज के उप मंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य में जो भी तकनीकी सहयोग खंड विकास पंचायत अधिकारी को चाहिए वो उपलब्ध करवाएं, ताकि जल्द से जल्द प्रोजैक्ट पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व सरपंचों से 30 सितंबर तक ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य को पूरा करें।

सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

मंडियों में किसानों को करवाएं सभी सुविधाएं मुहैया : प्रधान सचिव

सिरसा, 10 अप्रैल।

प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने फसल खरीद को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

फसल बेचने के लिए मंडियों में फसल रखाव, पानी, ठहरने के लिए शैड, शौचालयों व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि दूर दराज व गांवों से आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

यह निर्देश आज स्थानीय शहरी निकाय के प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में दिए। इस बैठक में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर सहित मार्किट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरसों व गेहूं खरीद के पुख्ता प्रबंध करें।  यह सुनिश्चित किया जाए कि खरीद एजेंसियां अपने निर्धारित दिनों के अनुसार ही खरीद का कार्य करें। साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि फसल का उठान जल्द से जल्द हो ताकि अन्य किसानों को मंडियों में स्थान उपलब्ध हो। फसल खरीद के बारे में खरीद एजेंसियों उठान में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल उठान के कार्य में ज्यादा से ज्यादा ट्रक व लेबर लगा कर फसल उठान में तेजी लाए ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सुनिश्चित करें कि सभी एजेंसियां अपने काम को समय पर ईमानदारी से करें। इसके अतिरिक्त किसानों की उनकी अदायगी समय पर करवाने बारे भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था, शौचालय तथा पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं की सफाई के लिए मंडियो में आढ़तियों द्वारा पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रिक झारना ,पावर मशीन, पोलीथीन कवर व अन्य सफाई से सम्बंधित सामान का पूरा प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम ढुलाई एवं परिवहन आदि का उचित प्रबंध हो। गेहूं के लिए बारदाना, भंडारण की व्यवस्था, नियमित बोली, उठान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों से कहा कि मंडियों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्थ रखें। उन्होंने सचिव मार्केट कमेटियों से कहा कि वे पूरा रजिस्टर मैंटेन रखें। प्रत्येक मंडियों में बोर्ड लगाएं व उन पर रेट भी लिखें।

इस अवसर पर डीएम हैफेड संदीप पूनिया, सचिव मार्केट कमेटी सिरसा विकास सेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।