Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकुला में पथरी के मुफ्त आपरेशन का कैंप लगाया

पंचकुला:

अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट, पंचकुला की अोर से रविवार को किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी का लेज़र लेप्रोस्कोपी दूरबीन से फ्री ऑपरेशन का कैम्प आयोजित किया गया। इसमें ट्रस्ट की तरफ से 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन संस्था के पास 200 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं। ट्रस्ट ने सभी लोगों का ऑपरेशन कराने का फैसला किया है। 


कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता, अम्बाला विधायक असीम गोयल, डॉक्टर पुष्पा मोहन गर्ग, एमएल गर्ग, प्रोफेसर एमके गुप्ता विशेष अतिथि रहे।

ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्राइसिटी का पहला ऐसा निशुल्क ऑपरेशन कैम्प लगाया गया है । इसमें क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम की अाेर से लेज़र, लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन किए जाएंगे। ये सभी ऑपरेशन ओजस अस्ताल, पारस अस्पताल, धवन अस्पताल, गोकुल अस्पताल, अमरावती अस्पताल में किए जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के अनुसार अस्पताल आवंटित किए जाएंगे। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट का नींव पत्थर 40 दिन पहले ही रखा गया है जिसका उद्देश्य मरीजों को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनको आर्थिक मदद देना है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनोज लाहोरीवाला, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, संरक्षक विनोद बंसल, राम अवतार बंसल, महासचिव नितिन अग्रवाल, संयोजक अमित जिंंदल, तकनीकी सलाहकार संजय राय, कानूनी सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, आरोग्य सलाहाकार डॉ. पवन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य विठल रूंगटा, बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, रोहित अग्रवाल, केशव अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, ईश्वर जिंदल, किशोरी लाल जिंदल आदि मौजूद रहे।