Posts

147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

सैपर और स्काईस्टार के प्रयोग से होगा कपास व् धान का कीटनाशकों से बचाव

कपास व् धान को कीटनाशकों से बचाने के लिए इंडोफिल के सैपर और स्काईस्टार बहुत उपयोगी

For Detailed News

जीरकपुर, 13 जून ( )- कपास व् धान की फसल को हानिकारक कीटनाशकों से बचाने एवं फसल के बढ़िया उत्पादन के लिए भारत की अग्रणी कृषि रसायन कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जापानी कंपनी मित्सुई केमिकल के सहयोग से आज नए एवं आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार बाजार में लॉन्च किया है। आज  इंडोफिल की ओर से डा. अमरनाथ चंद्रानी सी.वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रटेजिक मार्केटिंग और  प्रकाश भोइर जी एम सेल्स ने सांझे तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को कपास में लगते हानिकारक कीट हरा तेला एवं माहू और धान में लगने वाले भूरे फुदके के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जापान की कम्पनी के साथ मिलकर तैयार किये गए आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार किसानों को पेश आती इस समस्या को पूरी तरह ख़त्म कर देगा। इस मौके महेश खामबेटे मार्केटिंग हैड इंडिया, अमित सिंह पोर्टफोलियो हैड, योगेश अग्रवाल नेशनल डी जी मैनेजर, महेश पवार प्रोडक्ट  डेवलपमेंट मैनेजर, प्रवीण गौड़ ब्रांड मैनेजर, सुरभि सोनी मैनेजर कम्यूनिकेशंस, संजीव शर्मा ज़ोनल मैनेजर नॉर्थ,इंद्रवेश रीजनल मैनेजर हरियाणा एवं श्री चंद्रशेखर  ज़ोनल डी जी मैनेजर कार्यक्रम में मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com/

147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

योग और यज्ञ को घर घर पहुंचा ने का संकल्प लिया

News 7 World:

योग और यज्ञ को घर घर पहुंचा ने का संकल्प लिया

जीरकपुर 9 फरवरी 2020 । आज कोरोना वायरस से सारी दुनिया दहशत में है और ना जाने कितने जीवाणुओं और विषाणुओं ने लोगों के स्वास्थ्य को चुनौती दे रखी है। ऐसे में भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा के अनुरूप यदि योग और यज्ञ – हवन को घर घर तक पहुंचाया जा सके तो तन – मन पर दुष्प्रभाव डालने वाली अनेक चुनौतियों से सरलता से निपटा जा सकता है । यह विचार पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी नवीन चन्द्र जी ने पतंजलि संगठन की जीरकपुर इकाई के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए हवन के समापन पर व्यक्त किए । सह राज्य प्रभारी तेजपाल जी ने कहा कि संगठन को मजबूत बना कर और संगठन का विस्तार करके ही हम समाज के हर व्यक्ति तक पहुंच बना सकते हैं और भारत में व्याप्त अनेक कुरीतियों को दूर कर इसे स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध बना सकते हैं ।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में डॉक्टर राजेश चौड़ा को सह जिला प्रभारी जीरकपुर और पंकज कपूर को तहसील प्रभारी पीरमुछल्ला का दायित्व सौंपा गया । राज्य कार्यकारिणी की ओर से प्रेम आहूजा जी एवम् सुश्री कृष्णा ने अपने विचार रखे ।

योग और यज्ञ को घर घर पहुंचा ने का संकल्प लिया


समारोह में अनेक योग प्रेमियों के साथ साथ जिला प्रभारी प्रवीण सुधाकर, योग समिति जिला प्रभारी हरिराम कौशिक, महिला जिला प्रभारी प्रेरणा पंडित, महामंत्री प्रेमचंद, मीडिया प्रभारी हेमंत शर्मा, सुषमा भारतीय, संदीपा जी, अश्विनी जी, रंजू जी भी उपस्थित रहे ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!