Browsing: यवनिका पार्क सेक्टर 5
पंचकूला: मनोरंजन, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हजारों नागरिकों ने की राहगिरी
पंचकूला,16 जून- पंचकूला के यवनिका पार्क सेक्टर-5 में आज प्रातः आयोजित की गई राहगिरी में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल और एसडीएम पंकज सेतिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चें और स्थानीयनागरिक शामिल हुए। प्रात‘ 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस राहगिरी में जहां स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर थिरकते हुए प्रतिभागियों ने इन श्रणों कापूरा आनंद लिया वहीं बच्चों ने भी स्केटिंग और योगा इत्यादि का प्रदर्शन किया। उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहगिरी प्रशासन, पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का एक सशक्तमाध्यम है। Watch This Video Till End…. इस कार्यक्रम में सप्ताहभर की सरकारी ड्यूटी, व्यापार की व्यवस्ताओं, स्कूली बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से दूूर रहकर तनाव मुक्त बिताने का अवसरमिलता है। इस तरह के कार्यक्रम व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित करते है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अपनीप्रतिभागिता और अधिक बढ़ाये। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों से 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी अधिक से अधिकसंख्या में शामिल होने की अपील की। Watch This Video Till End….
सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल जो लोगो के लिए हादसे कारण बन रहा है
लोग सुबह उठकर सैर करने जाते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहैं लोग नजदीक के पाकॊ मे जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आज पंचकुला का मशूहर यवनिका पार्क सेक्टर 5 का हैं।सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल उसकी स्थिति ठीक नही है।लोग सुबह वर्कआउट करने के लिए आते है,ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है सरकार ने जहॉं लाखो रुपये खर्च करके ओपन जिम बनवाया गया था, आज उसके हालात खराब है, ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.