Browsing: युवाओं

सिरसा, 10 दिसंबर। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा आज स्थानीय महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 10 से भी अधिक प्राईवेट नियोजकों ने भाग लिया और 117 प्रार्थीयों को प्राथमिक चयन किया। सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस मेले में पुखराज हैल्थकेयर, डीसीएम टेक्सटाईल्स, एसपीएस होस्पिटल, पुनियां होस्पिटल, दी टाईम्स प्रिंट मीडिया, गर्ग मोटर्स, एचडीएफसी इंश्योरेंश, एसबीआई इंशोयरेंश, गणपति बायोटैक,…

Read More