Browsing: Youth Awareness Program
स्वदेशी महोत्सव 2025 में CBC द्वारा चित्र प्रदर्शनी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।
भारी फुटफॉल के बीच जनकल्याण योजनाओं का प्रभावी प्रस्तुतीकरण जारी स्वदेशी महोत्सव 2025 में बच्चों की रचनात्मक भागीदारी, प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र। For Detailed पंचकूला, 24 दिसंबर : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) द्वारा स्वदेशी महोत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आज चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह प्रदर्शनी परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में आयोजित की जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विगत…
हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत से युवाओं को जुडऩे का न्यायाधीश जगदीप लोहान ने किया आह्वान
For Detailed पंचकूला दिसम्बर 23: स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पंचकूला के सैक्टर 5 परेड ग्राऊंड में चल रहे स्वदेशी महोत्सव में विरासत दि हेरिटेज विलेज कुरुक्षेत्र द्वारा लगाई गई सांस्कृतिक प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात जाने-माने न्यायाधीश जगदीप लोहान ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत से युवाओं को जुडक़र अपने अतीत का इतिहास जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पीढ़ी अपने अतीत के इतिहास को नहीं संजोती उसका भविष्य सुरक्षित नहीं होता। न्यायधीश जगदीप लोहान ने कहा कि हरियाणा की विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी को देखकर उनके गांव की बचपन की…
राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकेंड्री स्कूल सेक्टर 26 में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत प्रोग्राम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में 1000 से अधिक बच्चों ने लिया भाग For Detailed पंचकूला 9 दिसंबर : बाल एवं महिला विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार, राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकेंड्री स्कूल सेक्टर 26 पंचकूला में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रोग्राम प्रशासन, पुलिस विभाग व जिला युवा विकास संगठन के तत्वाधान में किया गया जिसमे लगभग 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रोग्राम का आरम्भ प्रिंसिपल श्री संजीव अग्रवाल के द्वारा मुख्यतिथि के स्वागत के साथ किया गया। इसके बाद डा० मोनिका चौधरी , कार्डिनेटर जिला युवा विकास संगठन ने बाल विवाह, पोस्को एक्ट के बारें…
MC Chandigarh organizes ‘Swachhata Ki Karyashala’ at Ankur School, Panjab University to Promote Waste Segregation & Home Composting
For Detailed *Chandigarh, December 4:-* The Municipal Corporation Chandigarh today organized an impactful ‘Swachhata Ki Karyashala’ at Ankur School, Panjab University, aimed at strengthening awareness on sustainable waste management among students and staff. The workshop witnessed enthusiastic participation and served as a vital platform to promote responsible waste practices at the grassroots level. Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, MC, Chandigarh graced the occasion as the Chief Guest. He was accompanied by resource persons and key officials of the IEC team of the Municipal Corporation. Addressing the students and teachers, the Special Commissioner emphasized the critical role of youth in…
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के छात्रों ने की नेचर कैंप में की मौज मस्ती For Detailed पंचकूला, 29 नवंबर : युवा पीढ़ी को हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा दो दिवसीय विशेष भ्रमण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और नेचर कैम्प थापली का भ्रमण कराया जा रहा है। इससे युवाओं में सांस्कृतिक समझ, नेतृत्व क्षमता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा मिलेगा। युवा कल्याण संयोजक…
For Detailed पंचकूला 26 नवम्बर: हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 19 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव एवं नेचर कैम्प थापली का दो दिवसीय विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत एवं प्राकृतिक धरोहर से जोड़ना है। विद्यार्थियों को गीता महोत्सव के माध्यम से भारतीय सभ्यता, दर्शन और सांस्कृतिक मूल्यों को निकट से समझने का अवसर मिलेगा। वहीं नेचर कैम्प थापली का दौरा कर पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व को जानने का अनुभव प्राप्त होगा।…
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.