पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया
पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया
A special yoga session was organized in Town Park, Sector 5 in Panchkula. Yog Guru Shri Surinder Verma ji gave full information about pranayama, meditation, posture, healthy diet, high blood pressure, diabetes and healthy lifestyle.
पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।
He said that if a person gives yoga one hour, then he lives a healthy and stress free life. Students have more concentration on the study, if they do yoga in the morning and get the best results in the study.
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।
We are very fortunate, who got the chance to learn yoga from Yog Guru Shri Surinder Verma ji, can not do any Yoga with such a spontaneous expression. These 40 years of experience are clear and obvious, they do this with selflessness. I have attend seminars in life. I have got a chance to go but there is no one like them. I deeply thank the people of their heart, people like Yog Guru Shri Surinder Verma ji.
हम बहुत भाग्यशाली है, जो योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी से योग सीखने का मोका मिला,इतने सहज भाव से कोई योगा नहीं करवा सकता इनमें ४० साल का अनुभव स्पष्ट नज़र अाता है ये निस्वार्थ भाव से करवाते है मैंने जीवन में बहुत सारे सैमिनार मैं जाने का मोका मिला है लेकिन इनके जैसा कोई नहीं मिला मैं इनका दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ समाज को योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी जैसे लोगों की बेहद ज़रूरत है।
संदीप नारंग (मुख्या संपादक) Editor in chief
न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World)
न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है
Watch This Video Till End….