Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

आसमान से भी मिल रहा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का संदेश

सिरसा, 7 मई। 

स्वीप कार्यक्रम के तहत आसमान मेें छोड़ा 12 को मतदान करने के संदेश लिखा गुब्बारा 

लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही है। लोगों को इनके साथ जोडऩे के लिए अनेकों रोचक व मनोरंजनकारी तौर तरीकों को माध्यम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदान का संदेश देने वाला आसमानी गुब्बारा भी लोगों को रोमांचित करने के साथ-साथ 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। 

निर्वाचन आयोग लोगों को लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्य मे जागरूक करने में प्रयासरत है। जिला में उपायुक्त प्रभजोत सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेकोंं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गत रविवार को आयोग के निर्देशानुसार वोट छबील लगाकर कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का अनूठा तरीका अपनाया गया। लोगों को पानी पीलाने के साथ-साथ उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। अब इसी कड़ी में आसमान में 12 मई को मतदान करने के संदेश वाला गुब्बारा छोड़ा है। यह गुब्बारा लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ उन्हें सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का संदेश भी दे रहा है। 

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने अतिरिक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में शहर सिरसा में एक आकर्षक गुब्बारा संजीवनी हस्पताल की छत पर लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए लगाया गया जो कि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह गुब्बारा शहर के सभी हिस्सों से देखा जा सकता है जो कि सभी को स्वयं सन्देश दे रहा है कि ‘सारे काम छोड़ दो 12 मई को वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान 100 प्रतिशत मतदानÓ। इस गुब्बारे के लगने के पश्चात् अतिरिक्त उपायुक्त  व उपायुक्त ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘स्वीप की यह गतिविधि काफी सरहानीय रही हैÓ जिसमें एक साथ सभी लोगों को जागरूक किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि जब लोग अपने वाहन पर पुल के ऊपर से गुजरते हैं तो एक बार रूक कर उसे जरूर देखते हैं व उस पर लिखे संदेश को पढते हैं जो कि एक उत्साह का विषय है और इस गुब्बारे के लगने से लोगों द्वारा यह आश्वासन दिया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से काफी उत्साह में हैं , वे स्वयं भी वोट डालेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इसके साथ-साथ पैट्रोल पम्प व गैस एजेंसी पर भी स्टीकर लगाने का कार्यक्रम भी पिछले 10 दिनों से चल रहा है जिससे हर घर तक अधिक से अधिक मतदान करने बारे जागरूक किया जा रहा है। गैस एजेंसी व पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे इस कार्य की उपायुक्त ने बहुत प्रशंसा की।

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

स्वीप के तहत ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रेरित

सिरसा, 29 अप्रैल।

जिला में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान तीव्र गति से आगे बढ रहा है। अब तक इस अभियान के तहत हजारों लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा चुका है। साथ ही लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए स्टिकर व पंपलेट भी वितरित किये जा रहे हैं। जिला में स्वीप कार्यक्रम अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

मतदाता जागरुकता पर आधारित मोबाइल स्टीकर व पम्फलैट बांटे

इसी कड़ी में स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने गांव वैदवाला के राजकीय उच्च विद्यालय, गांव हांडीखेड़ा व झोपड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के सभी नौजवान, पुरुष, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि 12 मई को लोकसभा आम चुनाव है, इसे त्यौहार की तरह मनाएं। यह त्यौहार 5 वर्षों में एक बार आता है। इसलिए हम सबका कर्तव्य और भी अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने ली मतदाता जागरुकता शपथ

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने स्कूली बच्चों व अध्यापकों को मतदान में सहयोग व मतदान करने की शपथ दिलाई। गांव हांडीखेड़ा के स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत व कविताएं सुनाई। इसके अलावा गांव वैदवाला के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लगाए व रंगोली बनाई। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूक पम्फलैट भी बांटे गए एवं सभी के वाहनों व मोबाइलों पर मतदाता संबंधी नारे ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर लगाए गए। इस दौरान गांव के लोगों ने भी यह आश्वासन दिया कि वे 12 मई को चुनाव में वोट डालने अवश्य जाएंगे और शतप्रतिशत मतदान करेंगे।