Posts

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बलकार सिंह जिला में स्थापित किये गये मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए

पंचकूला, 17 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बलकार सिंह ने आज लोकसभा चुनाव के लिये जिला में स्थापित किये गये मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैठ के स्ट्रोग रूम की सुरक्षा और मतगणना के लिये की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। 

उन्होंने कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में स्थित मतगणना केंद्र में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने दोनों मतगणना केंद्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी स्ट्रोगरूम की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल की। 

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जायेगी। मतगणना के लिये प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया जायेगा तथा दोनों मतगणना केंद्रों पर मतगणना के लिये 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक भाजपा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों की वीवीपैठ की पर्चियों की भी गिनती की जानी है और इस गणना के लिये भी विशेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस सहित व्यापक सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में केवल अधिकृत कर्मियों और लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी और कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाईल या अन्य सामान लेकर नहीं जायेगा। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।