Posts

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

14 से 15 मार्च को स्थानीय टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में 34वें स्परिंग फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला,12 मार्च- नगर निगम एवं शहरी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 15 मार्च को स्थानीय टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में 34वें स्परिंग फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस स्परिंग फैस्टीबल का शुभारंभ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगे।


शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा ने इस बारे जानकारी देते बताया कि बंसत उत्सव के समापन अवसर पर 15 मार्च को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को रंगोली, पेंटिंग, पाॅट, फेस एवं टैटु पेंटिंग, पर्यावरण प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया जायेगा। इसके अलावा फेस्टीबल के दौरान हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि 15 मार्च को ड्यूट डांस, बेबी शो, मोनो एक्टिंग, फैशंन शो, सैल्फी कम्पीटिशन, सोलो सिंंिगग व फाॅक डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मेले में पतंग उड़ाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में घरों में उगाऐ जाने वाले पोट, प्लांटस, रंगोली प्रतियोगिता तथा कट फ्लावर का प्रबंधन तथा स्वास्थ बच्चों के शौ का आयोजन किया जाएगा।


संपदा अधिकारी ने बताया कि इस बंसत उत्सव को मनोरजंन से भरपूर बनाने के लिए दोनों दिन सायं काल के समय विभिन्न प्रकार के सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के अलावा डिसप्ले आॅफ हाॅट एयर बैलून, जाॅय राईडस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उत्सव में विभिन्न प्रकार के सामान खरीदने एवं खाने-पीने की स्टाले भी लगाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंचकुला :

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी फिजियोथैरेपी जाँच करवाना चाहता है वो निःशुल्क करवा सकता है। इस अवसर का लाभ ले सकते है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया

पंचकुला: NEWS 7 WORLD EXCLUSIVE REPORT

21-06-2019

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

पंचकुलाटाउन पार्क में, सेक्टर 5 के,  ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।

For Sale

समारोह का आयोजन OBC Bank (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) और Synidicate bank (सिंडीकेट

बैंक) ने मिलकर किया था।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।

छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।

हर रोज़ Facebook पर live दिखाया जाता है।

न्यूज 7 वर्ड (News7world) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

पंचकूला : टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया

पंचकूला 9 जून:

आज पंचकूला के टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया गया उनको झंडी दिखाकर पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के द्वारा रवाना किया गया।

यह इवेंट  से नो टू ड्रग्स के बैनर तले रॉयल लाइफ इवेंट, ट्रिप बाय रोड और रेड एफएम के सहयोग से आयोजित करवाया गया जिसमें पंचकूला के प्रिंस कुमार ने अकेले एक्टिवा पर यह यात्रा करने की ठानी जिसकी कुल दूरी लगभग 2000 किलोमीटर आंकी गई है 

For Sale

प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका मकसद युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना खासकर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व सुरक्षा साधनों का प्रयोग व गति निर्धारण कर है तय लेन में चलने के लिए प्रेरित करना है।

प्रिंस ने कहा कि मेरे इस सपने को साकार करने में सतीश बिरला जी का एक अहम योगदान है जिन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग कर उनके सपने को सच करने में एक अहम भूमिका निभाई उनके और करण बिरला की प्रेरणा के द्वारा ही यह संभव हो पाया है कि वे 2000 किलोमीटर की दूरी व अत्यंत दुर्गम रास्ता जो कि विश्व का सबसे खतरनाक ट्रैक भी माना गया है उस पर जाने की अकेले हिम्मत जुटा पाया और यह रास्ता वह रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराएगा। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

पंचकुला के टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया

पंचकुला: 30-05-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….