एक बार फिर हुए हरियाणा में दिल्ली के बॉर्डर सील करने के आदेश
एक बार फिर हुए हरियाणा में दिल्ली के बॉर्डर सील करने के आदेश
दिल्ली के कारण हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के रुझान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर दिल्ली की सारी सीमाएं सील करने के का फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है ।
हरियाणा सरकार एक बार फिर से दिल्ली बार्डर को सील करने जा रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। एनसीआर में अचानक संक्रमण बढ़ने के कारण यह आदेश दिए गए हैं। विज ने इस बाबत गृह सचिव को पत्र लिख दिया है।
पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के साथ लगते हरियाणा में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण दिल्ली से हरियाणा में बेरोकटोक हो रही एंट्री है।
आप जानते हैं कि पिछले चार-पांच दिन से बल्लभगढ़ फरीदाबाद पलवल झज्जर सोनीपत में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केसीज में लगातार वृद्धि हुई है ।
इस बारे में सभी तरह से विचार विमर्श करने के बाद दोपहर बाद उपरोक्त निर्णय लिया गया है ।अब बहुत ही जरूरी होगा तभी दिल्ली आने-जाने की इजाजत मिल पाएगी ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!