Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अलीगढ़ केस: SIT जांच में खुलासा,बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा की नृशंस तरीके से हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।

एसआईटी जांच के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए ट्विंकल की हत्या की थी।

इस मामले में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी।

हालांकि पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था। बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी।

For Sale

बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। पुलिस के मुताबिक बच्ची साढ़े आठ बजे अपने भाई बहने के साथ घर से निकली थी और पड़ोस के घर में खेल रही थी।

इस दौरान वह दूसरी तरफ चली गई जहां आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकड़ने में सफल रही। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अलीगढ़ के एसएसपी के मुताबिक आज 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जाहिद का छोटा भाई मेहंदी और जाहिद की पत्नी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बच्ची की लाश को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है।

मासूम बच्ची की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद जुआरी बताया जा रहा है। दोस्तों के बीच वह सट्टा किंग के नाम से चर्चित है।

वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Watch This Video Till End….