Browsing: सिरसा
सिरसा, 11 अप्रैल। 16 से भरे जाएंगे नामांकन, 26 अप्रैल को अलॉट होंगे चुनाव चिन्ह लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से स पन्न करवाने के उद्ेश्य से नामांकन प्रक्रिया के दौरान धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लघुसचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कोर्ट में 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से भरे जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशी के…
सिरसा, 11 अप्रैल। – अपने नजदीकी थाना व शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवाएं शस्त्र – लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने ली शस्त्र विक्रेताओं की बैठक लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के मदद्ïेनजर चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए आज उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में शस्त्र विक्रेताओं को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा के दृष्टिïगत व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए। उपमंडलाधीश ने कहा कि लोकसभा आम…
सिरसा, 11 अप्रैल। विजयवर्धन की सफलता दूसरों के लिए बनेगी प्रेरणा का स्रोत : आयुक्त हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला के विजयवर्धन को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में 104 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया व उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। सम्मान समारोह विजयवर्धन के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। लक्ष्य बनाकर मेहनत करने वालों की हमेशा जीत होती है : डीसी श्री प्रभजोत सिंह…
सिरसा, 10 अप्रैल। प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने फसल खरीद को लेकर ली अधिकारियों की बैठक फसल बेचने के लिए मंडियों में फसल रखाव, पानी, ठहरने के लिए शैड, शौचालयों व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि दूर दराज व गांवों से आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यह निर्देश आज स्थानीय शहरी निकाय के प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में दिए। इस बैठक में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर सहित मार्किट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों को…
सिरसा, 9 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन सही संचालन के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए ड्ïयूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सदस्यों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर भी मौजूद थी। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में निर्धारित बूथ तक किसी भी प्राईवेट साधन से नहीं जाएगा। वे केवल सरकारी साधन से ही निर्धारित बूथ…
सिरसा, 9 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 में प्रत्याशियों के प्रचार व खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इसी के साथ चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल, स्टेटिक सर्विलैंस टीम व लॉयजनिंग ऑफिसर को भी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्च पर निगरानी रखेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए…
सिरसा: सिरसा शहरवासियों को निजात, गर्मियों के सीजन में ओवरलोड होने की वजह से बार-बार लगने वाले कटों से मिलेगी। मेला ग्राउंड स्थित 132 केवी बिजलीघर में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस बिजलीघर से आधे शहर को बिजली की आपूर्ति होती है। न केवल मेला ग्राउंड का एरिया, बल्कि रानियां रोड, सहित आधे शहर की बिजली कट की समस्या का समाधान हो पाएगा। बिजली निगम की ओर से गर्मियों में लोगों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके सार्थक परिणाम आने वाले दिनों में मिलेंगे। मेला ग्राउंड बिजलीघर पर फिलहाल अत्याधिक लोड…
सिरसा: भारतीय वायुसेना के लिए पहली बार सिरसा में पश्चिम वायु कमान के “ऑट्र्स” स्क्वॉड्रन ने डोर्नियर-228 विमान से पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन की शुरुआत की। इसे पहली बार देश की महिला स्क्वॉड्रन ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पायलट स्क्वॉड्रन लीडर कमलजीत कौर और सह-पायलट स्क्वॉड्रन लीडर राखी भंडारी ने विमान को उड़ाया और उतारा। इस शुरुआत को उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है। बेंगलुरु में 20 फरवरी से होने वाले एयरो इंडिया 2019 में इसका प्रदर्शन किया जाएगा। पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन बाधा रहित कार्रवाई के लिए तब चलाया जाता है, जब शत्रु कार्रवाई या किसी अन्य कारण से रन-वे उपलब्ध नहीं होता। पीटीटी कार्रवाई चुनौतीपूर्ण…
सिरसा : ऑटो मार्केट में प्लॉट वितरण में हुए घोटाला मामले में सिरसा कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस मामले में आरोपी नगर परिषद् के तत्कालीन प्रशासक बीबी कौशिक, तत्कलीन कार्यकारी अधिकारी नेकी राम और लिपिक सतपाल को 3-3 साल की सजा और 17-17 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया है. ये फैसला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जरनैल सिंह की कोर्ट ने सुनाया है. फ़िलहाल आरोपियों को जमानत भी मिल गई है. दरअसल हरियाणा सरकार की ओर से शहर की ऑटो कम कमर्शियल मार्किट में ऑटो व्यवसाइयों को प्लॉट वितरित किये जाने थे. शर्त यह थी की 279 प्लॉट को नगर पालिका खुली…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.