Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी : एसडीएम

सिरसा, 18 अप्रैल।

व्यय मॉनिटरिंग टीमों को दिया प्रशिक्षण, आयोग की गाइड लाईन की दी जानकारी

लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेवारियों के निर्वहन बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इन्हीं टीमों में चुनाव खर्च निगरानी टीमें भी शामिल हैं, जिनका मुख्य कार्य राजनीतिक पार्टियों अथवा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च, अवैध शराब तथा गैर कानूनी धन के इस्तेमाल आदि पर निगरानी रखना है।

यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने आज लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव खर्च निगरानी टीमों के प्रशिक्षण कार्यक्र्रम के दौरान कही। इस अवसर पर चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सत्यबाला व चुनाव तहसीलदार रामनिवास भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लाइंग स्क्वॉयड, स्थैतिक जांच दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल सहित चुनाव खर्च निगरानी टीमों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत विभिन्न व्यय मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है जो अ यर्थियों के चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन भी सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने टीम के साथ जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता एवं सक्रियता से चुनाव कार्य सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी हैं जिनके बल पर पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे। चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व इनेलो और प्रदेश महासचिव अभय चौटाला की पत्रकारवार्ता ।

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा करते हैं ।

पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि लड़कियों और स्टाफ को भी पीटने का काम किया, इस पर सरकार को कार्यवाई करनी चाहिए, मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है उस पर मुख्यमंत्री को माफी और खेद व्यक्त करना चाहिए ।

अभी हाल ही हुई बरसात से किसानों के हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा देना चाहिए ।

सिरसा में हमारी पार्टी ने चरणजीत सिंह रोड़ी को उन के द्वारा किये कार्य और ईमानदारी को देखते हुए दुबारा से भरोसा जताया है ।

अम्बाला से पार्टी के साधारण कार्यकर्ता को रामपाल बाल्मीकि को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

करनाल से असंध से पार्टी के अध्यक्ष धर्मवीर पाढा ।

सोनीपत से डिस्टिक के कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र छिक्कारा ।

हिसार से जहाँ कई लोग अपने अस्तित्व दाव पर लगाने में लगे हैं वहां से पार्टी ने सुरेश कोथ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

प्रदेश के सचिव महेंद्र सिंह चौहान को फरीदाबाद से उतारा गया है ।

महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र , रोहतक और गुरुग्राम में एक बार चौटाला साहब से विचार विमर्श कर के उम्मीदवार उतारे जाएंगे ।

सूत्रों की मानें तो इनेलो की सूची तैयार हो चुकी है जी कि इस प्रकार है:

अम्बाला : पूर्व आईएएस BD ढालिया।

करनाल : ओपी सलूजा

सोनीपत : पूर्व DGP महेंद्र सिंह मालिक

कुरुक्षेत : रामपाल माजरा।

रोहतक : संचित नांदल

हिसार : जस्सी पेटवाड़

सिरसा :चरणजीत सिंह रोड़ी

फरीदाबाद :दवेंद्र चौहान

भिवानी/महेंद्रगढ़ : राव बहादुर सिंह

गुरुग्राम : नसीम अहमद

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

रोचक गतिविधियों के साथ मतदान के लिए करें प्रेरित : राजीव रंजन

सिरसा, 17 अप्रैल। 

मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए प्रेरित हों, इसके लिए जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाई जाए। मतदान स्लोगन के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे लोग रोमांचित भी हों और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में भी संदेश मिले।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस से की जिला में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा

वे गत सांय वीडियो कांफ्रेंस से जिला में चुनाव संबंधी कार्यों व स्वीप गतिविधियों की समीक्षा कर कर रहे थे। लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, राजस्व अधिकारी राजेंद्र जांगड़ा व चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियां तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता बढे, इसके लिए अलग तरह की गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि शामिल हैं, जिनके साथ लोग रूचि के साथ जुड़ेंगे और मतदान के लिए जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है, इसलिए महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है, इसके लिए महिलाओं में रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग आदि ईवेंट करवाए जा सकते हैं। ध्यान रहे इन सभी कार्यक्रमों में मतदान का संदेश हो और इनमें 12 मई की तिथि अंकित हो। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभागीय वैबसाईट पर मतदान जागरूकता का संदेश डिस्पले हो।

मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स

उन्होंने कहा कि मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के अधिक सार्थक परिणाम के लिए उन क्षेत्रों व बूथों को जहां मतदान प्रतिशत कम रहता है, को चिन्हित कर वहां पर विशेष फोक्स किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप वितरण करने वाला कर्मचारी एक्टिव हो ताकि मतदाता को समय पर वोटर स्लीप मिल सके और उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला में लगने वाले सभी टोल प्लाजा पर मतदान के दिन को डिस्पले करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के दिन की जानकारी हो सके। इसके अलावा अनाज मंडियों में भी जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी हो सकते हैं चूंकि अब मंडियों में किसान, मजदूर व अन्य लोग आ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिला ने सेल्फी प्वाईंट नहीं बनाए हैं, वो भी बनवा लें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा आमचुनाव को लेकर जिला में चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां मुक्कमल कर लें, ऐसा ना हो कि बाद में किसी प्रकार की कोई शिकायत ना रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए एक निपुण व चुनाव कार्यों से पूरी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी की अहम भूमिका होती है। इसलिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव प्रक्रिया से गुणवतापूर्वक प्रशिक्षित करें, ताकि उसे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए। कर्मचारी ईवीएम व वीवीपैट के संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। उसे मशीन के सील बंद करने व खोलने तथा इसके संचालन की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था हो।  

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी चुनाव प्रबंधों व स्वीप गतिविधियों की जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव से जुड़े कार्यों की जानकारी मांगने पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सभी सैक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दे दिया गया है और इस दिशा में आगे भी कार्य जारी है। वहीं माईक्रोऑब्जर्वर का डाटा संकलित कर अपलोड कर दिया गया है। वोटर स्लीप के टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियां तेजी से चलाई जा रही हैं। कॉलेजों, यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप के तहत जिला में 70 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में इसी संदर्भ में एक ऑटो रिक्शा की रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कॉफ्रेंस में उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीप गतिविधियों में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव खर्च पर्यवेक्षक ने ली फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलैंस टीमों की बैठक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण कौण्डिन्य ने  लोकसभा चुनाव के लिए गठित 15 टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सम्बंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट उनके कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय व अकाऊटिंग में नियमित रुप से दें। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलैंस टीम के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते है तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फलाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिकल सर्विलेंस टीम बनाई गई है। एक टीम आठ घंटे तक कार्य करेंगी उसके बाद अगली टीम का कार्य शुरू हो जाएगा।   

उन्होंने गठित टीमों से कहा कि लोकसभा के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के खर्चों का ब्यौरा रखने के लिए वीडियो सर्विलैंस टीमें जहां भी वीडियोग्राफी करती है उन्हें सही ढंग से करें ताकि खर्चें का ब्यौरा सही-सही लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। उन सभी पार्टियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियां, जनसभा तथा बैनर व उनके बनाए गए कार्यालयों की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाएं ताकि उनके द्वारा दिये गए खर्च का ब्यौरा का मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्चे से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अकाऊंटिंग टीम के पास पहुंचनी चाहिए। उन्होंने इस बैठक में सभी टीम अधिकरियों की ड्यूटी से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर गहनता से बताया तथा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशों से संबंधित पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया है, उसे गहनता से पढें तथा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।

इस अवसर पर डीईटीसी (बिक्रीकर) एवं नोडल अधिकारी चुनाव खर्च निगरानी सैल सत्यबाला एवं सभी नियुक्ति किये गए टीमों के सदस्य मौजूद थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, से गूंजी गांव की गलियां

लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बेगू में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने रैली में सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो के स्लोगन-नारों के साथ लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरुकता रैली का नेतृत्व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने किया। उल्लेखनीय है कि जिला में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे घर व गली-मोहल्लों में सभी जानकर व सगे-संबंधियों तक यह संदेश पहुंचाए कि वे 12 मई को अपने सभी काम छोड़कर वोट डालने अवश्य जाए।

 विद्यालय के मुखिया अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है और इसके साथ-साथ सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि सभी 12 मई को अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत्ता बढ़ाने में योगदान दें। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में स्कूल मुखिया व समस्त स्टाफ के साथ मिलकर रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया। इस रैली में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाकर आमजन को प्रेरित किया। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नामांकन प्रक्रिया के दौरान लागू रहेगी धारा 144

सिरसा, 11 अप्रैल।

16 से भरे जाएंगे नामांकन, 26 अप्रैल को अलॉट होंगे चुनाव चिन्ह 

लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से स पन्न करवाने के उद्ेश्य से नामांकन प्रक्रिया के दौरान धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लघुसचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कोर्ट में 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से भरे जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशी के काफिले में 3 से ज्यादा वाहन नहीं हो सकते हैं। ऐसा करना आचार संहिता की उल्लंघना माना जाएगा। प्रत्याशी को अपने तीनों वाहन आरओ कार्यालय से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे। इसके लिए निर्धारित दूरी का सीमांकन भी स्पष्टï रूप से किया जाएगा। इसी प्रकार नामांकन के लिए आरओ कार्यालय में प्रत्याशी के साथ 4 से अधिक व्यक्ति एक बार में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक प्रवेश द्वार ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

उन्होंने बताया कि 03-सिरसा (एससी) लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए राजनीतिक दलों के उ मीदवार एवं अन्य प्रत्याशी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं। 24 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये जाएंगे। 

ये आदेश ड्यूटी पर लगे व्यक्तियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड के भागी होंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों से आह्वïान किया है कि वे निर्वाचन आयोग के इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने में सहयोग करें ताकि नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सके। इन नियमों की समुचित अनुपालना के लिए जरूरी सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लोकसभा चुनाव को लेकर अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक 11 को

सिरसा, 10 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी 11 अप्रैल को प्रात: 9 बजे अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में उपमंडलाधीश अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिला के सभी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। यदि कोई अस्त्र-शस्त्र विक्रेता हिदायतों / निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसके विरुद्घ लाईसैंस रद्द करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

12 अप्रैल तक नए मतदाता अपना वोट अवश्य बनवाएं : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 10 अप्रैल।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज राजेन्द्रा इंस्टीटयूट में ”जागो मतदाता जागोÓÓ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ वर्कशाप काउंसलर एकता कालरा ने किया।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में वोट डालने की अहम भूमिका है। वोट के माध्यम से ही जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है जो शासन चलाते हैं। उन्होनें छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है वह अपना वोट कार्ड 12 अप्रैल तक अवश्य बनवाए व जिनका वोट बना हुआ है वे अवश्य वोट डालें। 

इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रैनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए बताया कि जिनके वोट नहीं बने वे अपने वोट आनलाईन एनवीएसपीडॉटइन पर आवश्यक दस्तावेज (पासपोर्ट साईज फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र, रिहाईशी प्रमाण-पत्र व घर में किसाी भी एक सदस्य की ईपिक आई-कार्ड की फोटोप्रति) को अपलोड करके 12 अप्रैल सांय 03:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस महापर्व में अपनी आहुति डाल कर मतदान के प्रति अपनी जागरूकता को सार्थक करने का काम करें। उन्होंने आह्वïान किया कि आने वाली 12 मई को प्रत्येक व्यक्ति वोट डाले बिना न रहे। उन्होनें बताया कि यदि किसी को कोई चुनाव संबंधी कोई समस्या होती है तो वह टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर समस्या का समाधान करवा सकता है।

इस अवसर पर ”हम भारत के मतदाता हैं देश हमारी शान हैÓÓ गीत सुनाकर विद्यार्थियों में जोश भरा व सभी ने बड़ी उत्सुक्ता के साथ इस गीत का आनंद लिया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के विस्तार पूर्वक जवाब भी दिये। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने 12 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर वोट डालने, बिना लालच, भेद-भाव, जाति-पाति व दवाब के मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने ”सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓÓ, ”सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓÓ, ”ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓÓ आदि नारों से प्रांगण गूंज उठा। सभी ने प्रण किया कि वे अपने माता-पिता, चाचा-चाची, मामा-मामी, बुआ-फुफा, नाना-नानी, दादा-दादी, ताया-ताई तथा आस-पड़ोस के लोगों को यह संदेश देंगे कि वे सब 12 मई को सभी कार्य छोड़ कर वोट करने जरूर जाए। 

इस कार्यशाला में निदेशक संजीव कालड़ा, वर्कशाप काउंसलर एकता कालरा, प्रिंसीपल कैलाश अरोड़ा व कुलविन्दर कौर ने आश्वासन दिया कि उनके इंस्टीटयूट के सभी विद्यार्थी वोट डालेंगे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

किसानों को समय पर किया जा रहा सरसों की फसल का भुगतान :आनंद मोहन शरण

सिरसा, 10 अप्रैल।

12 अप्रैल तक किया जाएगा सरसों खरीद के लिए पंजीकरण, 22 हजार 924 किसानों ने करवाया अब तक रजिस्ट्रेशनजिला की मंंडियोंं में अब तक 10 हजार 788 मीट्रिक टन सरसों की हुई आवक 

किसानों को सरसों फसल का भुगतान निर्धारित 72 घंटे में सुनिश्चित किया गया है और खरीद के लिए पु ता प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं। जो किसान पंजीकरण से वंचित रह गये हैं, उन किसानों की सुविधा के लिए विंडो सिस्टम बनाया गया हैं, जहां पर वे 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 

यह जानकारी स्थानीय शहरी निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने आज सुरखाब पर्यटन केंद्र में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, डीएफएससी अशोक बंसल भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा बशर्ते किसान अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले। उन्होंने कहा कि खरीद व्यवस्था को सुनिश्चित व सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले जहां प्रत्येक मंडी में एक-एक लोगिन आईडी दी गई थी जिससे रजिस्ट्रेशन प्रकिे्रया में ज्यादा समय लग रहा था। इस समस्या के निदान के लिए अब सभी चारों सदस्यों को लोगिन आईडी के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है और उ मीद है कि आज शाम तक लोगिन आईडी उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा इस कार्य में लगे कर्मचारियों को भी टीम वर्क और तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि अब तक जिला की विभिन्न मंडियों में सरसों की लगभग 10 हजार 788 मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है और इसकी खरीद भी की जा चुकी है। उठान के संबंध में पूछे एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सरसों खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, जिससे खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और उठान भी समय पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 72 घंटे में किया जा रहा है। मापतोल बारे किए गए एक प्रश्न के जवाब मेें उन्होंने कहा कि मैन्यूवल कांटो की जगह इलैक्ट्रोनिक कांटो को उपयोग में लाने के लिए व्यापारियों व खरीद ऐजेंसियों को हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों में आने वाले अनाज की समुचित व्यवस्था के लिए पु ता प्रबंध किए गए है।

गेंहूं की आवक बारे पूछे गए सवाल के जवाब में श्री शरण ने कहा कि आगामी दो तीन दिनों में गेंहूं की फसल मंडियों में आनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल को सुखाकर व अच्छी तरह साफ करके लाएं ताकि आते ही समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित हो सके। गेंहूं के भंडारण के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारों खरीद ऐजेंसियों द्वारा की जाने वाली गेंहूं खरीद के समुचित भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है। चंूकि इस बार ब पर उत्पादन होने की उ मीद है, इसलिए खुले में भी अनाज को रखने के लिए के्रटर आदि की व्यवस्था की गई है। लेकिन हमारी प्राथमिकता गेंहूं को गोदाम में भंडारण की रहेगी। इससे पूर्व श्री आंनद मोहन शरण ने खरीद से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और इसके उपरांत उन्होंने डिंग व सिरसा अनाज मंडी का दौरा कर खरीद का निरीक्षण किया।   

प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि गांव मोचीवाला के किसानों की शिकायत थी कि उनका गांव रोस्टर में नहीं डाला गया है, जिसे अब रोस्टर में डाल दिया गया है। इसके अलावा 8 से 13 अप्रैल तक खरीद से वंचित रह गए किसानों के लिए 14 अप्रैल विशेष दिन उपलब्ध करवाकर उनकी फसल खरीदी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी शैड खाली करवा लिए गए हैं। इसके अलावा आवारा पशुओं से भी निपटने के लिए कमेटी द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सिरसा विधानसभा क्षेत्र के ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

सिरसा, 9 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन सही संचालन के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए ड्ïयूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सदस्यों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर भी मौजूद थी।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में निर्धारित बूथ तक किसी भी प्राईवेट साधन से नहीं जाएगा। वे केवल सरकारी साधन से ही निर्धारित बूथ तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि मॉकपोल सही समय पर करवाए तथा उसकी जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आती है तो बीएलओ से मिले। यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता तो सैक्टर ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट अथवा जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करें, समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत ईवीएम मशीन को सही प्रकार से सील करके निर्धारित स्ट्रॉंग रुम में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया बहुत जरुरी है। अत: सभी अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।

 ईवीएम एक्सपर्ट रमेश पूरी ने बड़ी बारीकी से ईवीएम की कार्यविधि के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईवीएम में वोट डालते ही मतदाता को वीवीपैट मशीन में सात सेकंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याशी के नाम के सामने का बटन दबाया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट मिला है या नहीं। यह केवल सात सेकंड ही देखा जा सकेगा। उसके बाद यह पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी।