Posts

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक

सिरसा, 24 अप्रैल।

‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ के नारे से गूंजी चत्तरगढ़ पट्टी की गलियां

जिला में लोगों को लोकसभा आम चुनाव में  मतदान के लिए प्रेरित करने बारे स्वीप के तहत अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उपायुक्त प्रभजोत सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के नेतृत्व में जिला में अब तक 100 से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर के अनुसार जिला में आयोजित इन मतदान जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढा है और लोग आने वाली 12 मई को अपना वोट डालने बाबत पूरी तरह से उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 5 हजार से अधिक मतदाताओं को सीधे तौर पर मतदान के लिए प्रेरित करने में सफलता मिली है। जागरूकता कार्यक्रमों की इसी कड़ी में जिला के गांव चतरगढ पटटी में स्कूली बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने बारे प्रेरित व जागरूक करने का काम किया। बच्चों ने हाथों में ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन की पट्ïिटयां’ लेकर न नशे से, न नोट से-किस्मत बदलेगी वोट के नारों से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने का काम किया। 

रैली को  उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना है। इस मौके पर स्कूली बच्चों व स्कूल स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हम सब अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए 12 मई के दिन बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेना है। मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने बच्चों में जोश भरते हुए बताया कि वे भी मतदान के लिए अन्य लोगों को प्रेरित कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पंजीकृत किसानों की फसल की हर हाल में होगी खरीद : एसडीएम

सिरसा, 22 अप्रैल।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से की बातचीत, सरसों की खरीद शुरू

एसडीएम वीरेंद्र चौधरी के निर्देशाुनसार आज अधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्या का समाधान करते हुए सरसों की खरीद शुरू करने का भरोसा दिलाया। सरसों की खरीद शुरू होने से किसानों ने अपनी खुशी जाहिर की। 

मंडियों की आढ़ती एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम वीरेंद्र चौधरी आज अपने कार्यालय में मंडियों के आढती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ गेहूं व सरसों खरीद के सुचारू रूप से संचालन बाबत बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सरसों की खरीद न होने से नाराज चल रहे किसानों से मौके पर ही बातचीत करने के आदेश दिए। इस पर अधिकारियों ने किसानों की समस्या को मौके पर जाकर सुना और सरसों की खरीद शुरू करने का भरोसा दिलाया। सरसों की खरीद शुरू होने पर सभी किसानों ने खुशी जाहिर की। 

पंजीकृत किसानों की फसल की हर हाल में होगी खरीद : एसडीएम

गेहूं व सरसों खरीद को लेकर ऐजेंसियों व अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

एसडीएम ने कहा कि जो भी किसान पंजीकृत है, उसकी सरसों की फसल को हर हाल में खरीदा जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। बैठक में बुडागुढा मंडी एसोसिएशन की शिकायत थी कि मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, जिससे किसानों व आढतियों को परेशानी हो रही है। इस पर एसडीएम ने बैठक में ही हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधक निदेशक को आज से ही गेहूं खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आढतियों से प्रशासन व मार्केट कमेटी द्वारा मंडियों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। मार्केट कमेटी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी पानी, शौचालय व सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। 

इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, वेयर हाउसिंग के प्रबंध निदेशक, मार्केट कमेटी के सचिव भी मौजूद थे।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरुकता कैंप आयोजित

सिरसा, 22 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में पर्यावरण जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल रामेश्वर दास भी मौजूद थे।

इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसके लिये कहीं न कहीं हमारे पर्यावरण के प्रति अनदेखी ही मूल कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बचाये रखने तथा भूमिगत जल का स्तर बना रहे, इसके लिये जरूरी है कि पॉलिथीन का उपयोग ना किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसका रख रखाव करे तो पर्यावरण संरक्षण में यह अमूल्य योगदान होगा। इस मौके पर पीएलवी सुषमा, स्कूल के स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

सीडीएलयू में चरणबद्घ तरीके से दिया पीठासीन एवं अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण

सिरसा, 22 अप्रैल।

पीठासीन अधिकारियों ने प्रशिक्षण से समझी अपनी जिम्मेवारियां

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के सफलतम संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में आज स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हाल में पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों को बूथ केंद्र की स्थापना से लेकर ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के सही  संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशीनों को स्थापित करने एवं उन्हें चलाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। अधिकारियों को बताया गया कि बूथ केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की अहम जिम्मेवारियां होती है। पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र की स्थापना, डयूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ तालमेल, मशीन के सही संचालन, मतदाताओं के लिए सुविधाएं आदि का संचालन करना होता है। इसलिए पीठासीन अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को अहसास होना बहुत ही जरूरी है। 

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी तथा अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों ने स्वयं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवीपैट मशीनों को चलाकर जानकारी हासिल की। चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मशीनों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी करवाई जा सके। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मंडियों में 74 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। सिरसा की मंडियों में अब तक 74 हजार 456 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है।

डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13055 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 43 हजार 722 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1746 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 15 हजार 933 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में 14 हजार 73 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 12 हजार 814, रािनयां मंडी में 6 हजार 91, नाथूसरी चौपटा मंडी में 3 हजार 294, खारियां मंडी में 2980, डिंग मंडी में 2 हजार 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में गेहूं की खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। उल्लेखनीय है कि अरसे से सिरसा जिला प्रदेशभर में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला जिला रहा है। इस वर्ष भी मंडियों में गेहूं की आवक अपेक्षा से अधिक रहने की उम्मीद है। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मंडियों में हुई 37 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरसों की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 37 हजार 399 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 27 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चैटाला मंडी में 3287 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2470, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 1593, औढां मंडी में 3195, खारियां मंडी में 5354, नाथूसरी चैपटा मंडी में 6706, डिंग मंडी में 7449 तथा सिरसा मंडी में 3327 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

बगैर स्वार्थ व लालच के सरकार चुनने में, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 20 अप्रैल।

शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों व अनाजमंडी में लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने स्थानीय अनाज मण्डी में कार्य कर रहे मजदूर, किसान, पुरूष व महिलाओं से कहा कि मतदान त्यौहार 5 वर्ष में एक बार आता है। अत: सभी एक दिन मतदान के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव में भाग नहीं लेते तो वोट व्यर्थ चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट को व्यर्थ होने से बचाना है तो 12 मई के दिन सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान में भागीदार बनना है और वोट को ताकत को पहचानना है। उन्होंने कहा कि बगैर लालच व स्वार्थ के सभी 100 प्रतिशत मतदान में भाग लेते हुए अपना कर्तव्य निभाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

सिरसा, 20 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की संख्या पांच हो गई है। 

आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज एवं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

सिरसा हुड्डïा सैक्टर-20 निवासी 43 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र दिलबाग सिंह, गांव मलड़ी निवासी 37 वर्षीय निर्मल सिंह, फतेहाबाद निवासी 50 वर्षीय जनक राज एवं सिरसा निवासी 44 वर्षीय राजेश महेन्दिया ने आज अपना नामांकन फार्म भरा। सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्मों में अपनी सम्पत्ति, नकद कैश, बीमा पॉलिसी, गत वर्षों की रिटर्न, सोना, चांदी, आपराधिक मुकदमें आदि के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा दिया है। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनिवास भारती ने जिला जेल का निरीक्षण किया

सिरसा, 19 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनिवास भारती ने वीरवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सविता कुमारी भी उपस्थित थे।

चेयरमैन व सचिव जिला जेल में मौजूद बंदियों से मिले तथा समस्याएं सुनी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित बंदियों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को केस की पैरवी करने के लिए निशुल्क वकील दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पैनल अधिवक्ता जेल में दौरे के लिए आते हैं, जिनके समक्ष अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने बंदियों के लिए बनने वाले खाने का भी स्वयं खाकर निरीक्षण किया।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पैनल एडवोकेट घर-घर पहूंच कर बताएंगे मतदान का महत्व : अनमोल सिंह नयर

सिरसा, 19 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में मतदाता जागरुकता को लेकर ‘फ्यूचर इज इन योर हैंडÓ कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों एवं शैक्षणिक संस्थान में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि ‘फ्यूचर इज इन योर हैंडÓ कार्यक्रम के तहत पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को घर-घर जाकर मत के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान का महत्व बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा हैल्प लाईन नम्बर 1950 व 1800111950 बारे भी आमजन को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर आमजन अपने बूथ नम्बर अथवा अन्य किसी भी प्रकार की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मतदाता अपनी शिकायतें भी दर्ज करवा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को प्रात: 11 बजे गांव केलनियां में एडवोकेट आशीष वशिष्ठï, 22 अप्रैल को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एडवोकेट पुष्पा मेहता, 23 अप्रैल को गांव सिकंदरपुर में एडवोकेट बलजीत कौर, 24 अप्रैल को गांव भावदीन में एडवोकेट सुनीता शर्मा, 25 अप्रैल को गांव चत्तरगढ़ पट्टïी में एडवोकेट विमल, 26 अप्रैल को गांव डिंग में एडवोकेट कृष्ण कुमार व 29 अप्रैल को गांव बाजेकां में एडवोकेट पवन कुमार बेहरवाल द्वारा आमजन को मतदाधिकार के महत्व व प्रयोग बारे अवगत करवाया जाएगा।