Posts

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

रानिया विधानसभा क्षेत्र में एक सखी व एक बूथ बनेगा मॉडर्न : एआरओ

रानियां, 2 मई। 

क्षेत्र के डेढ लाख से अधिक मतदाता करेंगे लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग

लोकसभा आम चुनाव मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने व मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से चुनाव आयोग द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सखी व मॉडर्न बूथों के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र रानियां में भी एक-एक बूथ को क्रमश: सखी व मॉडर्न बूथ बनाया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए रानियां विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अबकी बार लोकसभा आम चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशतता में बढोतरी कर मतदान को सौ प्रतिशत तक करने का लक्ष्य आयोग ने रखा है। इसी की अनुपालना में प्रशासन द्वारा इस दिशा में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सखी व मॉडर्न बूथ स्थापित करना भी इन्हीं प्रयासों में से एक है। रानिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ न बर 160 को सखी (पिंक) बूथ तथा गांव संतावाली के बूथ न बर 138 को मॉडल बूथ बनाया गया है। 

उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के 72 गांवों में 193 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 175 बूथ ग्रामीण तथा 17 बूथ शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि रानियां विस क्षेत्र में कुल एक लाख 77 हजार 553 मतदाता हैं, जिनमें 94 हजार 189 पुरुष मतदाता तथा 83 हजार 364 महिला मतदाता हैं। इनमें 988 दिव्यांग मतदाता व 161 सर्विस वोटर भी हैं। 

उन्होंने बताया कि रानियां विस के लिए 161 सैक्टर ऑफिसर, 2 जोनल मजिस्टे्रट, 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 14 सैक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजिल एप पर निगरानी के लिए 2, लाईंग स्क्वायड में 3, स्टेटिकल सर्विलॉंस टी में 6, वीडियो सर्विलॉंस टीम में एक तथा वीडियो व्युयिंग टीम में 2 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मतदान कर जिम्मेवार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं : एसडीएम

ऐलनाबाद, 2 मई।

एसडीएम अमित कुमार ने विभागों को दिए मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाने के दिशा-निर्देश

हमारा देश दुनिया में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली का प्रतिनिधित्व करता है। मतदान इस लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूती प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ करने में अपना सहयोग करें। आने वाली 12 मई को हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग लोकसभा आम चुनाव 2019 में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक कर रहा है। जिनमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। 

एसडीएम ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीप कार्यक्रम के तहत अपने-अपने विभाग से संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाएं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल और कॉलेजों में मतदान के महत्व को कार्यक्रम के माध्यम से बताया जाए और 12 मई को मतदान के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा बच्चों की रैलियां, पोस्टर, लेखन, महेंद्री व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसी प्रकार खंड विकास एवं पचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में दीवारों पर स्लोगन व चित्रकारी के माध्मय से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। मतदान की तारिख 12 मई को विभिन्न स्थानों पर अंकित करवाएं।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में डाक लिफाफों पर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो की रबड़ स्टैम्प लगाकर भेजें। इसी प्रकार अस्पतालों में स्लीप पर मतदान के दिन की तारिख अंकित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ऐसे बूथों को चिन्हित करें, जहां पर पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा था। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए यहां पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

जिलावासी शतप्रतिशत मतदान कर दें जागरूकता का प्रमाण : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 2 मई। 

‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन से मतदाताओं में बढ़ रहा मतदान के लिए उत्साह

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

वे स्थानीय सैंट्रल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को 12 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित कर रहे थे। जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान, पुरूषों, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझाते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है या कोई जानकारी लेनी है अथवा कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन न बर 1950 पर दें। उन्होंने कहा कि मतदान करें, जरूर करें, किसी को भी करें, लेकिन मतदान जरूर करें क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर उन्होंने मतदान करने की शपथ दिलाई व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गीत भी सुनाए। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लेखन व भाषण द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने मतदाता जागरूक संबंधित प फलैट भी बांटे गए। साथ ही वाहनों व मोबाइलों पर मतदाता संबंधी नारे ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर लगाए गए। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमेश पंवार, नरेश पंवार एवं सुरेश पंवार ने यह आश्वासन दिया कि वे 12 मई को चुनाव में वोट डालने अवश्य जाएंगे और शतप्रतिशत मतदान करेंगे। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

सुनीता दुग्गल ही कर सकती है सिरसा लोकसभा क्षेत्र का विकास: मंत्री कर्णदेव कांबोज

सिरसा, 1 मई।

मंत्री कर्णदेव कांबोज ने दो दिवसीय सिरसा प्रवास के दौरान करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा कर सुनीता दुग्गल के पक्ष में मांगे वोट

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र का विकास सुनीता दुग्गल ही कर सकती है, उन्हे राजनीति के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव भी है जिसका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। मंत्री कांबोज ने दो दिवसीय सिरसा प्रवास के दौरान करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। वह जिस भी गांव में गए वहां उपस्थित लोगों ने उनका सम्मान का सूचक पगड़ी और फूल मालाएं भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अधिकतर गांवों में काफी संख्या में जागरूक लोग मंत्री कांबोज के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए। सभी को पार्टी का पटका डालकर स्वागत किया गया। 

मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बुधवार को गांव अक्कांवाली, हरिपुरा, अहली सदर, हिजरावां खुर्द, हिजरावां कलां, खान महोम्मद, चुछे अहली, नूरकी, कारियां, मुस्से अहली, बनावाली, मढ़, अलीका, कलोढ़ा, खैरपुर और लाली का दौरा किया और भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इससे पहले उन्होंने मोरीवाला, ढाणाी रामपुरा, संघर साधा, बाहबदीन, डिंग मोड़, बरूवाली,  भरोखा, केलनीया, रामनगरिया, सलारपुर, नटार, शहीदांवाली, मोडिया खेडा, चौबुर्जा और रंगडी का दौरा किया था।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदली, भर्ती, सीएलयू की सरकार के मुकाबले में आज ऐसी सरकार है, जिसने सभी वर्गाे को समान अवसर दिए। चंडीगढ में चौथे फ्लोर पर 15-20 प्रतिशत अध्यापक अपने मनचाहे तबादलों के लिए जमावडा लगाए रखते थे, लेकिन आज उनके तबादले घर के नजदीक कम्प्यूटर की एक क्लिक से हो रहे हैं। भर्तियों के लिए योग्य युवाओं में हताशा थी, क्योंकि उनके पास न तो पर्ची थी और न ही खर्ची और न ही बेचने के लिए जमीन और गहने, जबकि आज यह परंपरा बंद हो चुकी है। इस सरकार में मेरिट के आधार पर ही नौकरियां मिलती है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब परिवार की कई प्रकार से चिंता की है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज, धुंए से बचाने के लिए गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, वन रैंक-वन पेंशन के माध्यम से बडे बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि 12 मई को सबसे पहले मतदाता भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में मतदान करें ताकि देश को मजबूत बनाने वाली भाजपा को सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर रतिया मार्केट कमेटी चेयरमैन शाम कांबोज, नागपुर मंडल अध्यक्ष अविनाश कांबोज, रतिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, भगवानदास कांबोज प्रधान शहीद उधम सिंह सभा, मुख्तयार बाजीगर सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन से हुई ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा, 1 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 के मदï्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, एडीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा।  

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मंडियों में हुई 8,75,816 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 1 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की जारी है। मंडियों में अब तक 8 लाख 75 हजार 816 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं सभी मंडियों में अब तक 47 हजार 531 मीट्रिक टन सरसों आई है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 62 हजार 891 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 5 लाख 7 हजार 520 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 87 हजार 416 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 17 हजार 989 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

सिरसा मंडी में एक लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की आवक, ऐलनाबाद मंडी द्वितीय

उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में एक लाख 6 हजार 853 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 2 हजार 761, डबवाली मंडी में 67 हजार 350, कालांवाली मंडी में 60 हजार 776, चौटाला मंडी में 55 हजार 959, रानियां मंडी में 36 हजार 139, बणी मंडी में 31 हजार 535, जीवन नगर मंडी में 25 हजार 471, डिंग मंडी में 22 हजार 628, गंगा मंडी में 20 हजार 114 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है। 

मंडियों में साढे 47 हजार मीट्रिक टन सरसों की हो चुकी है आवक

उपायुक्त सरसों आवक बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की 9 मंडियों में 47 हजार 531  मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 4303 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 3044, डिंग मंडी में 10458, ऐलनाबाद मंडी में 4141, कालांवाली मंडी में 2065, खारियां मंडी में 6526, नाथूसरी चौपटा मंडी में 9191, औढां मंडी में 3393 तथा सिरसा मंडी में 4410 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। 

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं व सरसों के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मोबाईल वैन चला ग्रामीणों को दी जा रही कानूनी जानकारी

सिरसा, 1 मई। 

30 मई तक चलेगी वैन, एडवोकेट व पीएलवी लोगों को देंगे विभिन्न पहलूओं पर कानूनी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोगों को कानूनी जानकारी के लिए मोबाईल वैन चलाई गई है। यह वैन 30 मई तक जिला के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर कानूनी पहलूओं की जानकारी देगी तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जा रही नि:शुल्क सेवाओं व योजनाओं बारे भी जानकारी दी जाएगी। 

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि मोबाईल जागरुकता वैन में विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी होंगे। जो गांव-गांव पहुंच कर आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों, गरीबी उन्मूलन योजना 2015 का प्रभावी कार्यान्वयन, मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवा, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के उन्मूलन के लिए कानूनी सेवा, आपदा पीडि़तों को कानूनी सेवा, एसिड हमलों के पीडि़तों को कानूनी सेवा, मध्यस्थता के बारे में जानकारी, पीसी एंड पीएनडीटी के तहत पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (लिंग चयन पर रोक) व राष्टï्रीय एव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु कानून सेवाएं आदि के संबंध में कानूनी पहलुओं बारे में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी मोबाईल वैन के माध्यम से 2 मई को गांव पतली डाबर, 3 मई को गांव रसूलपुर, 4 मई को कंगनपुर, 6 मई को हांडीखेड़ा, 7 मई को शमशाबाद पट्टïी, 8 मई को मीरपुर, 9 मई को मंगाला, 10 मई को अरनियांवाली, 13 मई को दड़बा कलां, 14 मई को जोधकां, 15 मई को गांव झोपड़ा, 16 मई को गांव अलीकां में लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी। साथ ही 17 मई को चौटाला, 18 मई को देसूजोधा, 20 मई को गोरीवाला, 21 मई को जोगेवाला, 22 मई को लोहगढ़, 23 मई को मिठड़ी, 24 मई को किशनपुरा, 27 मई को करीवाला, 28 मई को जीवन नगर, 29 मई को केशुपुरा, 30 मई को मि_ïी सुरेरां व अबूतगढ में लोगों को कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अधिकारियों को दिए एक्शन प्लान पर नियमित प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश

सिरसा, 1 मई। 

घग्घर को प्रदूषण मुक्त के लिए तैयार किया जाएगा एक्शन प्लान

घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी)के तय मापदंडों के तहत एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी एक्शन प्लान पर अपनी नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए और प्राथमिकता के आधार पर प्लान पर कार्य किया जाए।

 ये निर्देश उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय में घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त करने बारे गठित कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण व शहरी इलाकों से निकलने वाला गंदा पानी घग्घर में ना जाए। इसके लिए संबंधित विभाग कार्य योजना बना कर तत्काल कार्रवाई करें ताकि घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। बैठक में डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सीएमओ डा. गोबिंद गुप्ता, डीएसपी जगदीश कुमार, वैज्ञानिक सुनील कुमार, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, एक्सईएन आरके शर्मा, डीएफओ राम कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने कहा कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) निर्देशानुसार घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जाना है। जिसके तहत सभी विभागों द्वारा प्रस्तावित एक्सन प्लान तैयार किया जाएगा। सभी विभाग एनजीटी के निर्देशानुसार एक्सन प्लान बना कर घग्घर में आने वाले गंदे पानी की समुचित रोकथाम सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से भी निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को घग्घर में न डालें, इसके लिए ट्रिटमैंट प्लांट लगा कर पानी को साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बॉयोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन पर प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे घग्घर नदी के साथ लगते सभी गांवों में स्वास्थ्य जागरुकता कैंप लगाएं और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। इसके साथ-साथ लोगों को घग्घर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरुक भी करें। वन विभाग घग्घर के किनारों पर अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और जो गांव घग्घर के किनारे लगते हैं, उन गांवों में पीन के पानी के टेंकों के सैंपल समय-समय पर लिए जाएं और उस पानी में हैवी मैटल सहित अन्य प्रदूषित अव्वयों की मात्रा की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल स्तर को स्वच्छ रखने के लिए कोई भी संस्थान या उद्योग अपने गंदे पानी को जमीन में न डालें। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे घग्घर को स्वच्छ बनाने के लिए गठित कमेटी को नियमित रुप से अपनी प्रगति रिपोर्ट भेजें। 

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

चुनावी प्रक्रिया के सफल संचालन में पीओ व एपीओ की अहम भूमिका : उपायुक्त प्रभजोत सिंह

सिरसा, 30 अप्रैल। 

सीडीएलयू में प्रीजाइडिंग व अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स के लिए मेगा रिहर्सल आयोजित

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं।

सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी पीओ-एपीओ को लोकतंत्र के पावन पर्व में शामिल होने की बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

उन्होंने मोक पोल करवाने, उसके पश्चात ईवीएम मशीन आदि को दोबारा मतदान के लिए तैयार करने, पीओ डायरी व अन्य जरूरी फार्म भरने तथा मतदान करवाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के भीतर न तो कोई व्यक्ति हथियार लेकर जा सकता है और न ही मतदान प्रक्रिया की फोटो या वीडियो आदि बनाई जा सकती है। उन्होंने पीओ-एपीओ को एएसडी (अबसेंट, शिफ्टिड व डिलिटिड) सूची, चैलेंज वोट, वीवीपैट टेस्ट वोट, स्टैच्यूटरी व नॉन स्टैच्यूटरी फार्म भरने, मतदान के लिए जरूरी पहचान पत्रों, मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत उसे सील करने और स्ट्रोंग रूम में जमा करवाने के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ईवीएम मास्टर टे्रनर रमेश पूरी व उनकी टीम ने उपस्थित पीओ व एपीओ को प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार हुड्डïा, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र, तहसीदार चुनाव राम निवास, कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू एसके विज, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहिवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 29 अप्रैल। 

03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाओं बारे चैक करें। यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उसे समय रहते दुरुस्त करवाएं। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में समय रहते सभी व्यवस्थाएं चैक करें, यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित बीडीपीओ से मिलकर उसे सही करवाएं। 

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में बूथ बने हैं, उनकी खिड़कियां, दरवाजे, शैड आदि समय रहते चैक करवाएं। यदि रिपेयर की आवश्यकता है तो उन्हें समय पर रिपेयर करवाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश दिये जाएं कि वे गांवों में भोजन के लिए किसी के घर न जाएं। उन्होंने तहसीलदार चुनाव को निर्देश दिये कि समय रहते निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था करें ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं जिले में 241 ऐसे ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सचिव रैडक्रॉस को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए 50 व्हील चेयर, 11 ट्राईसाईकिल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और जीएम रोडवेज को 50 वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल बना कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की ड्यूटी में कौताही पाई जाती है तो उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटियां है वे भी पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी वाहनों की स्वीकृति के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 94164-79223 से सम्पर्क कर सकते हैं। हैलीकॉपटर के लिए संबंधित एसडीएम से स्वीकृति ली जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि ऐरिया वाईज मेडिकल सुविधा व एम्बूलैंस सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक किसी भी चिकित्सक को कोई अवकाश न दें।

उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों को अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दे, यदि कोई पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे स्वयं की देखरेख में मतदान के उपरांत ईवीएम को स्ट्रॉंग रुम में रखवाएं। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी जब तक सामान जमा करने की रसीद न दें तब तक उन्हें रिलिव न करें। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी अजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास, जीएम रोडवेज खुबी राम, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांडा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, बीडीपीओ कीर्ति सिरोहिवाल, पंचायत अधिकारी नंदलाल सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।