सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 8.30 बजे तक 73.11 प्रतिशत मतदान,
जिला में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 23 को होगी मतगणना
जिला सिरसा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए गए 5 स्ट्रॉंग रूम रखवाया जा रहा हैं। सुरक्षा के दृष्टिïगत स्ट्रॉंग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रहेगी। ईवीएम जमा करवाने का कार्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह द्वारा स्वयं की देखरेख में करवाया जा रहा है।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉंग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉंग रुम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। यदि स्ट्रॉंग रुम में एक से अधिक दरवाजे हैं तो एक दरवाजे को छोड़ कर बाकी सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया जाएगा। सभी स्ट्रॉंग रुम को डबल लॉक किया जाएगा। स्ट्रॉंग रुम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम होगा। स्ट्रॉंग रुम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई जाएगी, जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 मई जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी और यहीं से विजेता उम्मीदवार का नाम भी यहीं से अनाउंस किया जाएगा।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 8.30 बजे तक 73.11 कुल मतदान रिपोर्ट:
कालांवाली विस सेग्मेंट- 72.80 प्रतिशत
डबवाली विस सेग्मेंट- 76.19 प्रतिशत
रानियां विस सेग्मेंट- 74.60 प्रतिशत
सिरसा विस सेग्मेंट- 71.86 प्रतिशत
ऐलनाबाद विस सेग्मेंट- 74 प्रतिशत
नरवाणा विस सेग्मेंट- 71.75 प्रतिशत
टोहाना विस सेग्मेंट- 74 प्रतिशत
फतेहाबाद विस सेग्मेंट- 68.40 प्रतिशत
रतिया विस सेग्मेंट- 75.40 प्रतिशत
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-12 18:14:002019-05-12 18:14:03थ्री – टायर सिक्योरिटी सिस्टम में रखी रखवाई जा रही ईवीएम
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-12 18:04:382019-05-12 18:04:40ईवीएम जमा करवाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में होने वाले चुनाव में युवा मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवाओं उत्साहित नजर आ रहे थे।
गांव कोटली के युवा वोटर
गांव कोटली के बूथ नम्बर 181 में युवा वोटर सुधीर, सौरभ कुमार, वीरेंद्र कुमार, जशपाल, अनील कुमार, राम कुमार ने पहली बार अपने मताधिकार को प्रयोग किया। जब इन युवाओं से पहली बार मतदान के अहसास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे देश के लोकतांत्रित व्यवस्था में वोट करके अपनी भागीदारी से बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि हर किसी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। वोट चाहे किसी को भी दें, लेकिन मतदाता वोट अवश्य करें। एक अन्य युवा मतदाता ने बताया कि वे अपनी पहली बार के मतदान का इंतजा कर रहे थे, जोकि आज लोकसभा के चुनाव में मत डालने से पूरा हुआ है।
गांव कर्मगढ के युवा वोटर विपिन
सभी युवा वोटर बेहद प्रफुल्लित नजर जा रहे थे। उनका कहना है कि वे बड़े दिनों से इस दिन के इंतजार में थे। उन्हें वोट डाल कर अद्भुत खुशी हुई है, आज उन्होंने अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल किया है जोकि मजबूत राष्टï्र निर्माण में सहायक सिद्घ होगा। सभी युवा वोटरों का अनुभव बहुत ही यादगार रहा। गांव कर्मगढ निवासी युवा वोटर विपिन ने जीवन में पहली बार मतदान कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वे आज गांव कर्मगढ के राजकीय स्कूल में बने बूथ नम्बर 28 पर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और देश के जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास भी हो रहा है।
नव विवाहित जोड़े ने किया मतदान :
नवविवाहित जोड़े अनिल व शीला अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपरांत
लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा पर्व है, और इस बार भी इस वाक्य को नवविवाहित जोड़े अनिल व शीला ने सच साबित कर दिया है। नवविवाहित जोड़ा शादी के लिबास में ही सजा-धजा वोट डालने पहुंचा। अनिल ने आज खैरपूर कॉलोनी के बूथ तथा शीला ने प्रेम नगर में बने बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने अन्य मतदाताओं को यह संदेश देने का काम किया है कि सारे काम बाद में पहले वोट जरूरी है। अनिल के पिता माली के पद पर कार्यरत हैं।
दिव्यांग मतदाताओं ने भी किया मत का प्रयोग :
लोकसभा आम चुनाव में प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करवाने की अनौखी पहल की। दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की गई। हेलन केलर दृष्टिïबाधित विद्यालय के विशेष अध्यापक तुशार ने आज सिरसा ब्लॉक दिव्यांग मतदाता चंद्रावती देवी, दर्शनलाल, नरेश कुमार, ईशान, बाबूलाल, केहर सिंह, राम प्यारी, नीमो देवी, कालूराम, सुलतान, राजेंद्र, हीरा पति का वोट डलवाया। इसी प्रकार जिला हर ब्लॉक में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई थी। दिव्यांगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा ब्रेल लिपि युक्त पर्चियों की सुविधा मुहैया करवाई गई थी ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। दिव्यांग वोटर मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी अदा कर खुश नजर आए। दिव्यांग मतदाताओं में अपने मत के प्रयोग के लिए बड़ा उत्साह देखने को मिला।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-12 12:44:302019-05-12 12:44:34पहली बार मतदान करके उत्साहित युवा मतदाताओं में दिखा जोश
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
राजकीय महिला महाविद्यालय में बने सखी बूथ पर निरीक्षण करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय में बने आदर्श बूथ पर निरीक्षण करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह
लोकसभा क्षेत्र के रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव कुत्ताबढ में उपायुक्त प्रभजोत सिंह के अनुरोध के बाद वोट डालना शुरू किया। ग्रामीणों ने पुल संबंधी मामले को लेकर मतदान का बहिष्कार किया हुआ था।
गांव कुत्ताबढ में ग्रामीणों से मतदान करने की अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह
कुत्ताबढ के ग्रामीणों ने पुल से संबंधित कलैक्टर रेटों को लेकर वोट न करने का निर्णय लेते हुए मतदान का बहिष्कार किया हुआ था। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनसे वोट डालने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार व डीएसपी जगदीश कुमार भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा जिस मामले को लेकर वे मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, वह उच्चाधिकारियों के पास विचारधीन है और इस दिशा में सकारात्मक प्रक्रिया चल रही है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के चलते मामले की कार्यवाही संबंधी कुछ भी कहना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा। आचार संहिता के बाद ग्रामीणों के विचाराधीन मामले के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मताधिकार के प्रयोग का मौका पांच साल में एक बार आता है। इसलिए ग्रामीण इस अवसर को गंवाए बिना अपने वोट का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने वोट की ताकत से देश के लोकतंत्र को मजबूत करें। किसी को वोट न डालने देना भी जुर्म है। इसलिए स्वयं तो मतदान करें ही बल्कि दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता वोट अवश्य करें ताकि बाद में वोट न करने का अफसोस ना रहे। उपायुक्त के अनुरोध के कुछ देर बाद ही करीब 2 बजे ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वोट डालने वालों की संख्या बढऩे लगी।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ आज कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया और चल रही मतदान प्रक्रिया को बारिकी से देखा। जिस भी केंद्र पर कोई कमी नजर आई तुरंत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को इसे दूर करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने सबसे पहले राजकीय महिला महाविद्यालय में बने पिंक बूथ का निरीक्षण किया। जहां अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बूथ का निरीक्षण करवाया। पिंक बूथ को गुब्बारों के साथ सजाने के साथ-साथ बूथ के द्वार पर बनी रंगोली भी आकर्षित लग रही थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज बाजेकां, करीवाला, संत नगर, बणी आदि गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ पर मतदान प्रक्रिया के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कहा कि मतदान की सभी गतिविधियां पूरी सावधानी के साथ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कर्मचारियों से हो रही मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन की जानकारी ली। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बूथ पर पार्टियों व प्रत्याशियों के ऐजेंटों से भी उनकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि समय-समय पर ईवीएम को चैक करते रहें ताकि मतदान सुचारू रूप से चलता रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-12 12:26:402019-05-12 12:26:42डीसी के अनुरोध के बाद गांव कुत्ताबढ़ में मतदान हुआ शुरू
हरियाणा के सभी मतदाताओं से 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे
हरियाणा मॉडल स्कूल सेक्टर 10 पंचकूला मतदान करते हुए पल
हमने तो वोट डाल दिया, अब आपकी बारी, वोट डालने अवश्य जाए !
मतदान करते हुए पलमतदान करते हुए पलमतदान करते हुए पलमतदान करते हुए पल
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-12 10:41:452019-05-12 10:41:47हरियाणा के सभी मतदाताओं से 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में जिला के पांचों विधानसभा सैग्मेंट के लिए बनाए गए स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ भी उपस्थित रहे।
जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र सिरसा, ऐलनाबाद, रानियां, डबवाली व कालांवाली की ईवीएम के लिए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने यूनिवर्सिटी में बने सभी पांचों स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण करते हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों का जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सबसे पहले स्ट्रॉग में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्ट्रॉग रूम के सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से काम करने चाहिए। पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम जमा करवाने की हर प्रक्रिया की गतिविधि कैमरे में कैद हो, इसके लिए कैमरे की लोकेशन के हिसाब से ही गतिविधि करें। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉग रूम पर सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ रहनी चाहिए। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने स्ट्रॉग रूम में अन्य किए गए अन्य प्रबंधों का जायजा लेेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के उपरांत आने वाली पोलिंग टीमों से ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री प्राप्त करने के लिए किये गए प्रबंधों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम प्राप्त करने के लिए कम से कम 10 टेबल अवश्य लगवाएं। प्रत्येक टेबल पर कम से कम 5 कर्मचारी हों ताकि ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री पूर्ण व्यवस्था के साथ प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए आने वाली टीमों से ईवीएम सबसे पहले प्राप्त करें, इसके उपरांत ही अन्य चुनाव सामग्री प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री प्राप्त करने उपरांत पोलिंग पार्टियों को प्राप्ति रसीद दी जाए ताकि उन्हें बाद में रिलिविंग सर्टिफिकेट जारी किया जा सके। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार, वीरेन्द्र सिंह, सिटीएम जयबीर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-11 12:51:522019-05-11 12:51:54सीसीटीवी की निगरानी में हो ईवीएम जमा करने की गतिविधि : उपायुक्त
पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेवारियों का अहसास करा सफल मतदान के दिए सुझाव
लोकसभा आम चुनाव 2019 के छठे चरण में 12 मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेवारियों का अहसास करवाते हुए बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया।
पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गई। चुनाव सामग्री वितरण से पूर्व मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों को संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया की का अंतिम प्रशिक्षण देते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए निर्देशित किया। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा। इस दौरान सिरसा विधानसभा क्षेत्र की एआरओ मनदीप कौर, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के एआरओ अमित कुमार, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह, रानियां विधानसभा क्षेत्र के एआरओ राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित बूथों के लिए रवाना होती हुए पोलिंग पार्टियां
कल प्रात: 7 बजे शुरू होगा मतदान, एक घंटे पहले होगा मॉक पोल :
कल 12 मई को प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानि प्रात: 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के ऐजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉकपोल के बाद ऐजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
994 बूथों पर 9 लाख 30 हजार 648 मतदाता डालेंगे वोट :
जिला की पांच विधानसभा के 994 बूथों पर 9 लाख 30 हजार 648 मतदाता करेंगे वोट
जिला की पांच विधानसभा क्षेत्र सिरसा, रानियां,कालांवाली,ऐलनाबाद तथा डबवाली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान होगा। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 994 बूथ बनाए गए है। इन बूथों पर जिला के 9 लाख 30 हजार 648 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सबसे अधिक बूथ डबवाली विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं, वहीं सबसे अधिक मतदाता सिरसा विधानसभा क्षेत्र में मत डालेंगे। 42-कालांवाली(एससी) में 193 बूथों पर एक लाख 75 हजार 116, 43-डबवाली में 217 बूथ पर एक लाख 96 हजार 69 मतदाता, 44-रानियां में 193 बूथों पर एक लाख 77 हजार 719, 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के 200 बूथों पर 2 लाख 3 हजार 302 तथा 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 190 बूथों पर एक लाख 78 हजार 442 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सखी व मॉडल बूथ मतदाताओं को करेंगे आकर्षित :
सखी बूथ के रवाना होती हुई महिला पोलिंग पार्टी
अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने बारे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी व मॉडल बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथों पर पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का ही रहेगा। मतदान करवाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक महिला स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार मॉडल बूथों पर मतदाताओं के बैठने से लेकर अन्य विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
बुजुर्गों व दिव्यांगों को मिलेगी वाहन की सुविधा :
मतदान में दिव्यांगों व बुजुर्गों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सहज व बिना बाधा के मतदान करवाने के उद्ेश्य से नि:शुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस कार्य के लिए जिला में 45 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 50 व्हील चेयर व 13 ट्राई साईकिल की भी व्यवस्था दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी। इस कार्य के लिए जीएम रोडवेज को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
फोटो बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल :
चुनाव चिन्ह के साथ-साथ बैलेट पेपर पर होगा प्रत्याशी का फोटो
लोकसभा आम चुनाव में पहली बार फोटो बैलेट पेपर का प्रयोग होगा। पहले जहां बैलेट पेपर पर प्रत्याशी का केवल नाम व चुनाव चिन्ह ही अंकित होता था। कई बार एक ही नाम के कई प्रत्याशी होने की स्थिति में मतदाता के असामजस्य को दूर करने के लिए आयोग ने बैलेट पेपर पर प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिन्ह के साथ-साथ उनके फोटो को भी अंकित किया गया है।
वीवीपैट पर दिखेगा मतदाता को अपने मत के प्रयोग का सबूत :
मतदाताओं की संतुष्टि के लिए पहली बार वीवीपैट का प्रयोग होगा। वीवीपैट पर मतदाता को उस द्वारा जिस प्रत्याशी को वोट किया है, उस प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह को मतदाता वीवीपैट के स्क्रीन पर देख सकेगा। यह पर्ची मतदाता को सात सैंकेड के लिए दिखाई देगी।
वैब कास्टिंग से मतदान प्रक्रिया का होगा लाइव प्रसारण :
वैब कॉस्टिंग के जरिये 60 बूथों की मतदान प्रक्रिया का होगा लाइव प्रसारण, मतदान प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक
जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र के 60 बूथों पर होने वाली मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। वैब कॉस्टिंग के जरिये चुनाव आयोग की वैबसाइट पर मतदान करते हुए का सीधा प्रसारण होगा। इस सुविधा से सुरक्षा की दृष्टि से भी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी।
दो हजार के करीब चुनाव प्रक्रिया, तो इतने ही जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान:
निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व निर्भिक रूप से मतदान के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर दी है। जहां दो हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएंगे, वहीं दो हजार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाएंगे। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई ढिलाई या कमी ना रहे इसके लिए होमगार्ड व बाहर से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जहां चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया को पूरी तहर से निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करने बारे दिशा-निर्देश दिए हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने पुलिस जवानों को चुनाव ड्यूटी को पूरी मुश्तैदी से निभाने के निर्देश दिए हैं।
मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर होगा पार्टियों का बूथ :
राजनीतिक दल व प्रत्याशी अपना बूथ मतदान केंद्र के 200 मीटर के बाहर ही बना सकेंगे। बूथ पर प्रत्याशी अपना चुनाव चिन्ह का बैनर आयोग के निर्धारित साईज का ही लगा सकेगा। बूथ पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठ सकते। इसके अलावा दो अधिक पोलिंग बूथों वाले केंद्रों पर हैल्प डैस्क लगाएगा, जिसमें संबंधित बीएलओ को लगाया गया है, जोकि मतदाता को उनके बूथ के बारे में जानकारी देगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-11 09:25:272019-05-11 09:30:21पोलिंग पार्टियों को वितरित की चुनाव सामग्री,प्रशिक्षण देकर बूथों के लिए किया रवाना
पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने मतदान ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिला में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बुथों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई असामाजिक तत्व शरारत करता नजर आए तो उसे तुरंत कार्यवाही करें। श्री यादव ने अधिकारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन लग्न व निष्ठा से करने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स सड़कों पर अलर्ट नजर आनी चाहिये, ताकि मतदान के लिए आने जाने वाले आमजन व महिलाये स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने पैट्रोलिंग पार्टी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बुथों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई भी दुर्घटना न घटे तथा शांति पूर्ण ढंग से चुनाव का सम्पन्न करवाया जाए। श्री यादव ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य नशा लेकर घूमता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठïा से व निष्पक्ष रूप से करें ताकि मतदान केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय रहें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-11 08:06:352019-05-11 08:06:38निष्पक्ष व शंातिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस की जिम्मेवारी: पुलिस अधीक्षक
हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-11 05:49:242019-05-11 05:49:27न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे
लोगों से की बिना किसी डर व निर्भिक रूप से मतदान करे की अपील
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से सिरसा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक मतदान करवाने में सहयोग करने की अपील की।
मतदाताओं को 12 मई को होने वाले मतदान में बिना किसी भय व डर के निर्भिक रूप से मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्ïेश्य से पुलिस ने आज पुलिस लाईन से शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से शुरू किया गया, जोकि बरनाला रोड़ होते हुए ऑवर ब्रिज, लाल बत्ती चौक, सांगवान चौक, सिविल अस्पताल बाई पास, वाल्मिकी चौक,आईटीआई चौक, रानियां चूंगी होते हुए घंटा घर के बाद भगत सिंह चौक, परशुराम चौक होते हुए बेगू रोड़ से वापिस पुलिस लाईन पर समापन किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदाता पूरी निडरता के साथ मतदान करें, पुलिस प्रशासन उनके साथ हैं। पुलिस का कहना है कि चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं या फिर क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान एसपी सुरेश हुडा, डीएसपी आर्यन चौधरी, नर सिंह, सुखबीर, एसएचओ सदर जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व ट्रेफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 15:42:102019-05-10 15:42:12चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च