खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय जागरूकता सेमिनार 30 व 31 मई को प्रात: 9 बजे लगाया जाएगा, जिसमें जिला के युवा भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिला के लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्ïेश्य से एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय जागरूकता शिविर 30 व 31 मई को प्रात: 9 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रात: 9 से दोपहर बाद 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक युवा शिविर में भाग ले सकता है।
उन्होंने कहा कि सेमीनार में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने साथ कॉपी-पेन लेकर आएं ताकि वे सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों व जानकारियों को नोट कर सकें। सेमिनार में भाग लेने वाले युवा निश्चित समय पर पहुंचें ताकि वे इस अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठा सकें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-24 10:35:372019-05-24 10:35:39नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर जागरुकता सेमीनार 30 से शहीद भगत स्टेडियम में
प्रदेशभर में मतदान प्रतिशतता में जिला के अव्वल रहने पर जिलावासियों का जताया आभार
चुनाव प्रक्रिया की सकारात्मक कवरजे के लिए मीडिया का किया धन्यवाद
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्होंने प्रदेश में जिला सिरसा में हुए सबसे अधिक मतदान प्रतिशतता के लिए जिलावासियों का आभार जताया है।
उपायुक्त ने जिला सिरसा में पडऩे वाली सभी पांचों विधानसभा सैग्मेंट के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों द्वारा लोकसभा क्षेत्र में मतदान व मतगणना को सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सराहना करते हुए सभी की पीठ थपथपाई। उन्होंने जिला फतेहाबाद के उपायुक्त, रतिया टोहाना व नरवाना के एआरओ के अपेक्षित सहयोग के लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने ड्यूटी का निर्वहन भली प्रकार से किया, जिस कारण लोकसभा चुनाव सुचारू रूप सम्पन्न हुआ।
चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों की भी की सराहना
उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षकों का भी आभार जताया जिन्होंने समय-समय पर चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न बारिकीयों के बारे में न केवल अवगत करवाया बल्कि मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में पुलिस व सुरक्षा बलों का सहयोग भी सराहनीय रहा। जिसके चलते आम मतदाता ने बेखौफ होकर निडरता से मतदान प्रक्रिया में बढचढकर भाग लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक करने में मीडिया का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है, जिसके लिए पूरी मीडिया बधाई का पात्र है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-24 10:28:072019-05-24 10:28:10लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने पर उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों की थपथपाई पीठ
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों (Haryana Election Results 2019) पर मतगणना हो रही है!हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है!
हरियाणा में मोदी मैजिक साफ नजर आ रहा है! रुझानों में यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही है!वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है! लेकिन यहां पल-पल समीकरण बदल रहे हैं!
कांगेस के दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा के अरविंद शर्मा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है! लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं!
2014 में मोदी लहर के बावजूद दीपेंद्र हुड्डा ने जीत हासिल की थी! हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से संजय भाटिया आगे चल रहे हैं! वह ढ़ाई लाख वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं!
हरियाणा में कांग्रेस और आईएनएलडी का सफाया हो सकता है!
यहां कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगता दिख रहा है!
हरियाणा की 10 सीटों में किस सीट पर किस का कितना जीत का मार्जिन चल रहा है देंखे।
अंबाला रत्नालाल कटारिया कुमारी सैलजा से 1 लाख 84 हजार वोट से आगे
भिवानी धर्मवीर श्रृति चौधरी से 2 लाख 95 हजार वोट से आगे चल रहे है
फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर अवतार भढ़ाना से 2लाख 56 हजार वोट से आगे
गुरूग्राम राव इन्द्रजीत सिंह 2 लाख 79 हजार वोट से कैप्टन अजय यादव से आगे चल रहे
हिसार बिजेन्द्र सिंह दुष्यंत चौटाला से 2 लाख 48 हजार वोट से आगे
करनाल संजय भाटिया कांग्रेस के कुलदीप शर्मा से 4 लाख 48 हजार वोट से आगे
कुरूक्षेत्र नायब सैनी निर्मल सिंह से 2 लाख 84 हजार वोट से आगे
रोहतक अरविंद शर्मा अब दीपेन्द्र हुडा से 15 हजार वोट से आगे चल रहे है
सिरसा सुनीता दुगल अशोक तंवर से 1 लाख 28 हजार वोट से आगे
10. सोनीपत रमेश कौशिक भुपेन्द्र सिंह हुडडा से 1 लाख 38 हजार वोट से आगे
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-23 09:24:522019-05-23 09:34:43हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है,यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही
लोकसभा आम चुनाव 2019 के मतों की गणना 23 मई को होगी। इसी के साथ जिला सिरसा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में की जाएगी। पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी मतगणना केंद्रों का मुआयना करते हुए मतगणा प्रक्रिया से जुड्े अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें। उन्होंने संबंधित एआरओ से कहा कि कोई ऐसी गतिविधि मतदान केंद्र में ना होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो। हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और मतों की गनती सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों का जायजा लेते हुए वहां पर की गई तमाम प्रबंधों व व्यवस्थाओं की जानकारी और अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दि।
ऑडिटोरियम में स्थापित किया मीडिया सैंटर :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की पल-पल की जानकारी वोटर हैल्प लाइन एप से प्राप्त की जा सकेगी। मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में मीडिया सैंटर स्थापित किया गया है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। सैंटर में मीडिया कर्मियों को बैठने व कम्प्यूटर आदि की सुविधा की गई है। सभी कम्प्यूटरों पर हाई स्पीड की नेटवर्किंग सेवा की व्यवस्था की गई है। मीडिया कर्मियों को अंदर आने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रवेश पत्र जारी करवाए गए हैं। आयोग की ओर से जारी कार्ड के साथ मीडिया कर्मी लघुसचिवालय की तरफ से गेट नम्बर 2 से मीडिया सैंटर के लिए प्रेवश कर सकेंगे। मीडिया कर्मियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था ऑडिटोरियम के सामने की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-22 12:52:232019-05-22 12:52:25उपायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिले के गांव डिंग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 60वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र की स्थापना की गई है। केंद्र की स्थापना बच्चों को स्कूली स्तर पर पहुंचकर मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्ïेश्य से की गई है। इस अवसर पर बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल भी उपस्थित थी।
राज्य परियोजना नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य है कि हमारे राज्य के सभी बच्चे मनोवैज्ञानिक तौर से इतने सशक्त हों कि वह सही समय पर सही और गलत का निर्णय कर सके। इस कड़ी में सबसे पहले जरूरत है उन विभिन्न मुद्दों पर बच्चों को जागरूक करने की जो परिवर्तन व विकास की उम्र के दौरान घटित होते है। इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक परामर्श द्वारा ‘बाल शोषण के प्रभाव में कमीÓ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। उपस्थित किशोरावस्था के बच्चों व उनके शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि बाल शोषण जैसी घटनाएं किसी भी समाज को कलंकित वह चिन्तित करने वाली होती हैं। लेकिन चिन्ता करने मात्र से समाधान नहीं हो सकता जरूरत है समय रहते ही बच्चों को सावधान करने की। क्योंकि किसी भी घटना के पश्चात हम उन्हें सहारा देकर उनकी बाजू पकड़े, उससे बेहतर है कि उन्हें पूर्व में ही चेतावनी दी जाए। उन्हें जागरूक व सचेत किया जाए ताकि वे किसी भी अप्रिय घटना से बच सके सावधानी बरत सके, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक सामाजिक परिपेक्ष में घट रही ऐसी घटनाओं के सन्दर्भ में बच्चों को रोल प्ले, लघु नाटिका या फिर खेल-खेल में व किस्से-कहानियों के माध्यम से गुड-टच, बैड-टच, किसी अजनबी या फिर कोई पहचान वाला ही भले हो उसका बातचीत का तरीका, देखने का तरीका या छूने का तरीका कितना स य है या अस य है, यह व्यवहारिक ज्ञान अपने स्तर पर दें।
बच्चों के साथ मन की बातें करना, उन्हें बोलने के अवसर देना, घर में एक ऐसा मित्रतापूर्ण वातावरण हो कि बच्चे बेझिझक जो देखा है जो उनकी समझ में आया है वह राय प्रकट कर सके। अपनी बातों को साझा करें तत्पश्चात अभिभावक धैर्यपूर्वक सुनकर उनका बेहतर समाधान निकालें और ऐसी सलाह दें जो बच्चे समझ सके तथा व्यवहारिक तौर से लागू कर सके। जब तक हम बच्चों को सुनेंगे नहीं, समझेंगे नहीं तो किसी भी समस्या के निदान में हम सहायक हो ही नहीं सकते। इसलिए बेहतर है कि अगर बाल शोषण जैसी घटनाओं में कमी लानी है, ऐसी घटनाओं की उपेक्षा करनी है तो निरन्तर परामर्श सेवाएं बनी रहनी चाहिए। सामुदायिक स्तर पर विभिन्न सामाजिक संगठन भी ऐसी पहल करें तो सराहनीय होगा।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कहा कि हर्ष का विषय कि सिरसा जिला में परामर्श सेवाओं की शुरुआत हो गयी है तथा जिले भर के बच्चों को निरन्तर लाभ मिलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर से राज्य परियोजना संयोजक उदय चन्द्र समाजसेवी लाखन सिंह लोधी, प्रेम शर्मा सहायक व विश्वदीप भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-22 09:27:292019-05-22 09:27:31सलाह परामर्श एवं कल्याण केंद्र की स्थापना, बच्चों को मनोवैज्ञानिक तौर से सशक्तबाल बनाने में होंगे कारगार
जिला के 22 परीक्षा केन्द्रों पर 5280 विद्यार्थी देंगे नायब तहसीलदार की परीक्षा
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा 26 मई को आयोजित की जाने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धरा 22(1) व 23(2) की प्रद्त्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए क्रमश: 9 ड्यूटी मजिस्टे्रट, फ्लाईंग स्क्वायड की ड्यूटियां लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को ओवर आलइंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा नगराधीश जयवीर यादव को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सुपरवाईजर व पुलिस कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गए हैं जिनमें अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम रणबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप कुमार, डीईटीसी (आबकारी) जगजीत सिंह, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, एक्सईएन बिजली निगम भागीराम, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग होशियार सिंह शामिल है। इसके अलावा उप निदेशक डीआईसी गुरप्रताप सिंह, डीईटीसी (बिक्रीकर) सत्यबाला की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।
प्रत्येक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक सहायक भी नियुक्त किये गए हैं जिनमें बीईओ बूटा राम, बीईओ ओढां हरमेल सिंह, बीईओ डबवाली बलजिंद्र सिंह, बीईओ ऐलनाबाद ऋशि शर्मा, बीईओ रानियां कृष्ण लाल, बीईओ नाथूसरी चौपटा जसपाल सिंह, बीईओ बड़ागुढा मनीषा शामिल हैं। साथ ही जिला सांख्यकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है। इसके अलावा फ्लाईंग स्क्वायड में तहसीलदार सिरसा प्रदीप कुमार, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र प्रशाद, तहसीलदार कालांवाली नौरंग दास, तहसीलदार रानियां जीतेंद्र कुमार, बीडीपीओ सिरसा औम प्रकाश, नायब तहसीलदार जिले सिंह, बीडीपीओ बड़ागुढा वेदपाल सिंह की ड्यूटियां लगाई गई है। साथ ही बीडीपीओ डबवाली बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।
परीक्षा केन्द्र
उन्होंने बताया कि राजकीय नेशनल महाविद्यालय नजदीक बस स्टैंड (ब्लॉक-ए) व (ब्लॉक-बी), राजेंद्रा इंटिच्यूट ऑफ टेक्रिकल एंड साईंस हिसार रोड़, सैंट प्रानेस स्कूल हिसार रोड़ हरियाणा बीज निगम के पीछे सिरसा, सीएमके नेशनल पीजी गल्र्स कॉलेज, जीआरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बी-ब्लॉक नजदीक दुर्गा मंदिर, राजकीय मॉडल संस्कृतिसीनियर सैंकेंडरी स्कूल, डीएवी सेंटनयार पब्लिक स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड के पीछे, द-सिरसा स्कूल नजदीक जेसीडी विद्यापीठ, बरनाला रोड़ स्थित जेसीडी एमबीए कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, महाराजा अग्रसैन गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बेगु रोड़ ब्लॉक-ए व ब्लॉक बी, राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड बेगु रोड़, एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नजदीक आईटीआई, विवेकानंद बीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी नजदीक नागरिक हस्पताल, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सैक्टर-119 हुड्डïा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, शाह सतनाम जी स्कूल पूराना डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी स्कूल नया डेरा सच्चा सौदा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-22 09:20:022019-05-22 09:20:04नायब तहसीलदार परीक्षा के सफल संचालन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाईंग स्क्वायड की टीमें गठित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में एंटी रैगिंग ड्राईव के तहत जागरुकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इस जागरुकता कैंपों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी स्कूली बच्चों को जागरुक करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 23 मई को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में एडवोकेट रेनूबाला व पीएलवी नरेश कुमार, 24 मई को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंगाला में एडवोकेट कृष्ण लांबा व पीएलवी राजीव शर्मा, 25 मई को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल भावदीन में एडवोकेट पवन बेरवाल व पीएलवी नीलम रानी, 28 मई को आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में एडवोकेट बलजीत कौर व पीएलवी रमेश कुमारी तथा 29 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी विनोद द्वारा विद्यार्थियों को एंटी रैंगिंग ड्राईव के तहत जानकारी दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-22 09:06:142019-05-22 09:06:16एंटी रैगिंग ड्राईव के तहत शैक्षणिक संस्थानों में लगेंगे जागरुकता कैंप
मतगणना के लिए रेण्डमाईजेशन से हुआ विधानसभा क्षेत्रों का निर्धारण
सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण हेतू गत सायं लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में द्वितीय रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया का सफलतम समापन किया गया। रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में मतगणना पर्यवेक्षक कंवर बहादुर सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, सिटीएम जयबीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, एडीआईओ सुषमा मौजूद थी। रेण्डमाईजेशन उपरांत उपायुक्त ने सभी एआरओ को मतगणना प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी एआरओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जाएगी। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी। मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी निर्धारण के लिए आज द्वितीय रेण्डमाईजेशन की गई। द्वितीय रैण्डमाईजेशन से मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र अलॉट किए गए हैं यानि किस अधिकारी व कर्मचारी को किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना करनी है का निर्धारण हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में तृतीय रेण्डमाईजेशन 23 मई को यानि की मतगणना के दिन प्रात: 5 बजे की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल अलॉट होंगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल निर्धारित होंगी, यानि कौन कर्मचारी किस टेबल पर मतगणना प्रक्रिया बाबत ड्ïयूटी पर रहेगा का निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेण्डमाईजेशन उपरांत उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-22 08:58:182019-05-22 08:58:20उपायुक्त की अध्यक्षता में मतगणना पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कम्प्यूटराईज तरीके से सम्पन्न हुई रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया
प्रशासन की सभी तैयारियां मुकम्मल, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतों की गणना
लोकसभा आम चुनाव के मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी। इसी कड़ी में जिला सिरसा के पांच विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती सी.डी.एल.यू में बनाए गए मतगणना केंद्रों में की जाएगी। प्रशासन की ओर से मतगणना प्रक्रिया के सफलतम समापन के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव का मतदान जिला सिरसा में बहुत ही शांतिप्रिय व सफलतापूर्वक रहा। चुनाव में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों ने जिस प्रकार मतदान प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी को कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया है, ठीक उसी प्रकार मतगणना प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में बने मतगणना केंद्रों में की जाएगी। मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से हो और किसी प्रकार की कोई व्यवधान या बाधा ना आए इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सुरक्षा की दूष्टि से भी सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं।
इन मतगणना केंद्रों पर होगी गिनती :
लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 23 मई को प्रात: 8 बजे शुरू की जाएगी। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। अम्बेडकर भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र, मल्टीपर्पज हॉल डबवाली विधानसभा क्षेत्र, लाल बहादुर शास्त्री भवन में रानियां विधानसभा क्षेत्र, मल्टीपर्पज हॉल में सिरसा विधानसभा क्षेत्र तथा अम्बेडकर भवन के लाईब्रेरी हॉल में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना की जाएगी।
पहले पोस्टल बैलेट पेपर तथा बाद में होगी वीवीपैट के पर्चियों की गिनती :
चुनाव की मतगणना के लिए पहले पोस्टल बैलेट व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना करवाई जाएगी। इसके पश्चात प्रत्येक विधानसभा सेग्मेंट की 5-5 वीवीपैट मशीनों का रेंडमली चयन करके उनकी पर्चियों की गिनती की जाएगी। सभी मतगणना केन्द्रों में 14-14 मेजें लगाई गई हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती होगी, इसके लिए दो अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मतों की गणना टेबल की क्रमानुसार होगी। अर्थात एक नम्बर टेबल पर एक नम्बर बूथ की गणना होगी और दूसरे राऊंड में 15 नम्बर बूथ की गिनती एक नम्बर टेबल पर होगी। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाकचौकंद :
मतगणना केंद्रों से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना केन्द्र के आस-पास लगाई धारा-144 रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश ने 23 मई मतगणना के दिन सीडीएलयू में स्थापित मतगणना केन्द्र व आस-पास के क्षेत्र में धारा-144 लागू की है। यह मतगणना की समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान नजदीक की दुकाने तथा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। पुलिस द्वारा भी मुख्य रास्तों की नाकाबंदी की गई है। कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना ना करे, इसके लिए डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है और इन आदेशों की पालना जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी।
मतदान केंद्रों में बिना अधिकृत कार्ड के नहीं होगा प्रवेश :
प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतगदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। हर स्तर पर सुरक्षा के लिए एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए मतगणना में लगे कर्मियों के लिए पास जारी किए गए हैं। बिना पास के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र में पैन, पैंसिल, चाबी तथा अन्य किसी भी प्रकार की नुकीली या नुकसान पहुंचाने वाली वस्तु नहीं ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
टीवी से पहले यहां देख सकेंगे परिणाम :
वोटर हेल्पलाइन एप पर टीवी से भी पहले लोकसभा आम चुनाव-2019 के परिणाम देखे जा सकेंगे। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल कर सकता है। इस बार चुनाव के नतीजे तेजी से सार्वजनिक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक वोटर हेल्पलाइन नामक नया एप बनाया है जिसके माध्यम से जनता को टेलीविजन से भी पहले चुनाव के परिणाम प्राप्त होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि मतगणना का विवरण प्रशासन द्वारा सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जो वो वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रदर्शित होगा। जिन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया हुआ है वे तुरंत मतगणना का विवरण इस एप के माध्यम से देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-22 08:50:042019-05-22 08:50:06कल होगी मतगणना, 20 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आगामी 26 मई को जिला में नायब तहसीलदार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा करवाने के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को ओवर आलइंचार्ज बनाया गया है, उपमंडलाधीश सिरसा को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सुपरवाईजर व पुलिस कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-21 17:27:442019-05-21 17:27:47हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आगामी 26 मई को जिला में नायब तहसीलदार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा – उपायुक्त