Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

तंबाकू का सेवन जानलेवा है-इसके सेवन से बचे- अमनीत पी कुमार

पंचूकला, 31 मई-

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेशक श्रीमती अमनीत पी कुमार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेषक श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से केंसर जैसी लाईलाज बीमारी की संभावनायें कई गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू न केवल इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के लिये नुकसानदेय है बल्कि उसके परिवार में रहने वाले लोगों के लिये भी घातक सिद्ध होता है। 

टीम को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।

श्री पी कुमार आज सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेद्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने तंबाकू के घातक परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आठ चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इसमें विशेष सहयोग के लिये पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को भी प्रशंसा पत्र भेंट किया गया है। उन्होंने तंबाकू निषेध के लिये कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियांवयन के लिये बनाये गये विशेष वाहन और टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक डाॅ0 वीना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत में तंबाकू से होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण प्रतिवर्ष दस लाख लोगों की मृत्यु होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी प्रतिवर्ष इस लत के कारण 28 हजार लोग मृत्यु का शिकार होते है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन के घातक परिणामों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता हैं, जिसके लिये राज्य और जिला स्तर पर टास्क फोर्स समितियां गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में तंबाकू निषेध के लिये बनाये गये कानून कोटपा 2003 के प्रभावी क्रियांवनयन के लिये विशेष अभियान चलाया गया है। जहां कहीं भी इस अधिनियम की अवेहलना पाई जायेगी, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जायेगी।  उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम की धारा-5 के तहत तंबाकू उत्पादकों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन जारी करने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। ऐसा करने पर पहली बार में दो वर्ष की सजा और दोबारा उल्लंघना पाये जाने पर पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसी प्रकार अधिनियम की धारा-6ए के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने तथा शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम की धारा-7 के तहत तंबाकू के पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्से पर यह चेतावनी लिखना अनिवार्य है कि इसका प्रयोग सेहत के लिये हानिकारक है। इसके अलावा पैकेट के बिना खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री भी इस कानून की उल्लंघना के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय व अन्य संबंधित विभागों को शामिल करके टीम भावना के साथ इस कानून का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। 

सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेद्ध दिवस के अवसर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए

कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक सूरजभान कंबोज, डाॅ0 वीना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता मेंं सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका: एसडीएम

सिरसा 31 मई।

शहर में ऐरिया वाईज चलाया जाएगा सफाई अभियान, संस्थाओं से सहयोग की अपील

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है और इसकी आवश्यकता किसी एक विशेष को नहीं अपितु सभी को है। इसलिए इस दिशा में सुधार के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। स्वयंसेवी संस्थाएं इस सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि लोगों पर उन द्वारा जागरूकता के संबंध में कही गई बात का ज्यादा प्रभाव होता है। 

यह बात एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक में कही। इस अवसर पर नगर परिषद सीओ अमन ढांडा, एसडीओ, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

एनजीटी की गाइड लाईन के तहत एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने सामाजिक संस्थाओं के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर की बैठक

वीरेंद्र चौधरी ने उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण स्वच्छता को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी)काफी गंभीर है और इस दिशा में कड़े कदम उठा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव को स्वयं एनजीटी को पर्यावरण स्वच्छता बारे किए गए कार्यों की रिपोर्ट हर छ: माह में करनी होती है। इसलिए प्रदेश सरकार भी एनजीटी की गाइड लाइन के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण अस्वच्छता फैलाने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर कड़े कदम भी उठा रही है। 


उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है और इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, चूंकि संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को कही बात का ज्यादा प्रभाव होता है। इसलिए सामाजिक संस्थाएं शहर में पर्यावरण स्वच्छता के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में सहयोग करें, ताकि एनजीटी की गाइड लाईन के तहत रखे गए लक्ष्य को पूरा कर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थाएं लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। लोगों को एनजीटी की गाइड लाइन बारे बताएं तथा उन्हें वैस्ट मैनेजमेंट के तौर तरीके समझाएं।  

एसडीएम ने उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बात पर कहा कि शहर में पर्यावरण स्वच्छता के तहत सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सफाई अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करें, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सफाई अभियान बारे दिशा-निर्देश दिए।


नगर परिषद ईओ अमन ढांडा ने कहा कि सोलिड, कंस्ट्रक्शन, प्लास्टिक, बायोमैडिकल तथा ई-वैस्ट पांच प्रकार के वेस्ट हैं। इनमें जो पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसानदायक है, वो प्लास्टिक वेस्ट है। स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को प्लास्टिक की चीजें इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा नगर परिषद भी पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी चालान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी की गाइड लाइन के तहत 100 किलो तक के सोलिड वेस्ट को अपने स्तर पर प्रोसैस करने के दिशा-निर्देश हैं। ऐसा न करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। 


*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के मद्देनजर डीसी ने ली स्कूल संचालकों की बैठक

सिरसा, 30 मई।

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी समय में बड़े पैमाने पर नौकरियों में भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है जिसके लिए जिला के सभी स्कूल पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि परीक्षाओं का संचालन भली प्रकार से किया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला के विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रदेश में जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में विभिन्न पदों की भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला में लगभग 79 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित है। ये परीक्षा केन्द्र विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। प्राईवेट स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए जरुरी सभी प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं जिनमें बैठने के लिए बैंच, बिजली के पंखे, पीने का पानी व शौचालय आदि की सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी आयोजित की गई परीक्षाओं में प्राईवेट स्कूलों का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिला है जिसके लिए स्कूल बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में प्रबंधों से जुड़ी कोई कमी है तो उसे समय से पूर्व पूर्ण कर लें।

 बैठक में एसएससी के प्रतिनिधि प्रदीप जैन ने बताया कि पिछले तीन साल में आयोग द्वारा लगभग 68 हजार नौकरियां युवाओं को उपलब्ध करवाई है। आयोग मुख्यत: ग्रुप सी व डी के पदों के लिए भर्ती करता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाता है जिसमें प्रशासन से लेकर स्कूल संचालकों का योगदान महत्वपूर्ण रहता है। उन्होंने कहा कि आयेाग द्वारा आगामी 3 माह में लगभग 30 से 32 हजार विभिन्न पदों की भर्तियां प्रस्तावित है। इन भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इस कार्य में सभी स्कूल संचालक आयोग व प्रशासन का सहयोग करें। 

 बैठक में एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, डीआरओ राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 


*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आदर्श वार्ड में सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान : सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी

सिरसा, 30 मई। 

जिला प्रशासन द्वारा आदर्श वार्ड नम्बर 5 में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से आज सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ वार्ड का दौरा किया। इस अवसर पर पार्षद सुमन शर्मा भी मौजूद थी।

सीएमजीजीए ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ किया आदर्श वार्ड का दौरा

सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने बताया कि आदर्श वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासन द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी उद्देश्य के लिए वार्ड का सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि नहर कॉलोनी के नजदीक हिसार रोड़ पर इसी वार्ड में एक सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर हरपथ एप की टीम भी मौजूद थी। सीएमजीजीए ने उन्हें निर्देश दिये कि जिन गलियों के पैचवर्क का काम होगा है, उन स्थानों की लोकेशन हरपथ एप पर आते ही तुरंत उनका पैचवर्क भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 जून के बाद वर्कऑर्डर जारी कर काम शुुरु होगा और जून माह के अंतिम सप्ताह में गलियों का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।

 नगर पार्षद सुमन शर्मा ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदर्श वार्ड बनाने के लिए नियमित तौर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को भी गलियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिनी बाईपास रोड़ स्थित पार्क का सौंदर्यकरण भी करवाया जाएगा। पार्क में पेड़ पौधों की पत्तियों की कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी, इसके लिए दो कम्पोस्ट प्वाईंट भी बनाए जाएगे। इसके अलावा सभी पेड़ों के वैज्ञानिक नामों की नेम प्लेट भी लगवाई जाएगी ताकि पार्क में आने-जाने वाले बच्चों व अन्य लोगों की इनकी जानकारी मिल सके। 

इसके अलावा पार्क में टूटे हुए डस्टबीन भी बदलवाए जाएंगे तथा टूटे हुए झूलों को या तो ठीक करवाया जाएगा अथवा नए झूले लगवाए जाएंगे। इसके अलावा एक ओपन जिम बनाई जाएगी ताकि लोगों को निशुल्क एक्सरसाईज की सुविधा मिल सके और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रह सके। उन्होंने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य वार्ड के विकास के लिए नई-नई संभावनाओं को खोजना व मुहैया करवाना है। उन्होंने पार्क एवं गलियों का निरीक्षण किया और सभी तरह की संभावित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सभी की सामुहिक जिम्मेवारी बनती है, इस कार्य में सभी सहयोग दें ताकि वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जा सके। 

 इस मौके पर नगर परिषद के पालिका अभियंता निजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता राजेश भांबू, मुख्य मुख्य सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, सफाई दरोगा सुरेश भी मौजूद थे।

Yoga Session, Town Park, Sector :- 5 Panchkula (Hry)
*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

समैम स्कीम अंर्तगत निकाला 168 कृषि यंत्रों का ड्रा

सिरसा, 30 मई। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला गया। कृषि यंत्रों का ड्रा जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में निकाला गया।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

डीडीपीओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीएसआर, मल्टीक्रोप प्लांटर, रिपर बाईंड, पैडी ट्रांसप्लाटर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक व ट्रैक्टर कृषि यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि डीएसआर के लिए 35 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 17, महिला किसान कैटेगरी के 10, अनुसूचित जाति के किसानों के 2, जनरल कैटेगरी के 6 सफल आवेदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीक्रोप प्लांटर के लिए 15 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के लिए 7, महिला किसान कैटेगरी के लिए 4, अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक, जनरल कैटेगरी के लिए 3 आवेदक शामिल हैं। रिपर बाईंड के लिए 5 सफल आवेदकों का ड्रा निकाला गया जिनमें एसएफ कैटेगरी के 3, महिला किसान व  जनरल कैटेगरी के क्रमश: एक-एक आवेदक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कैटेगरी के सफल आवेदकों का 50 प्रतिशत वेटिंग के लिए भी ड्रा निकाला गया।  यदि सफल आवेदकों में कोई लेने से मना करता है या आवेदकों के कागजात मे कमी पाई जाती है तो वेटिंग लिस्ट में रखे  आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। 

इन कृषि यंत्रों के ड्रा में उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र चौहान, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सुनिल बैनीवाल, जिला बागबानी अधिकारी सतबीर शर्मा, खण्ड कृषि अधिकारी रानियां भागीरथ, प्रगतिशील किसान राजा राम, गांव शाहपुर बेगू से आशु, सदस्य स्वयं सहायता समूह गांव अलीकां एवं सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव में सराहनीय कार्य के लिए उपायुक्त ने दिया प्रशंसा पत्र

सिरसा, 29 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में चुनाव तहसीलदार रामनिवास, मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

  उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव को सफलतापूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग रहा है। चुनाव तहसीलदार रामनिवास व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश ने दिन-रात चुनाव की तमाम प्रक्रियाओं को सम्पन्न करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया है। 

उन्होंने मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर को सम्मानित करते हुए कहा कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत नरेश ग्रोवर ने जिला के हजारों लोगों को जागरुक किया। लोकसभा चुनाव में जिला के लोगों ने खासकर चुवाओं ने बढचढकर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि यह नरेश ग्रोवर की मेहनत का ही असर है कि सिरसा पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत्ता में अव्वल रहा है। इसमें मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रम  बड़ी भूमिका रही है और मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने इसे बखुबी निभाया है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने लोगों दी योग क्रियाओं की जानकारी

सिरसा, 29 मई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए आयुष विभाग द्वारा लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। प्रशिक्षक चंद्रपाल ने पीटीआई व डीपीआई को योग प्रशिक्षण दिया।

योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने ताड़ासन, त्रिकोणसन, पवन मुक्तासन आदि योग क्रियाएं करवाई तथा प्रत्येक योग क्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को न केवल शारीरिक अपितू मानसिक तौर पर भी स्वस्थ बनाता है। इस मौके पर शांति पाठ भी किया गया।

 जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 गिरीश चौधरी ने बताया की जिला के अन्य ब्लॉकों में भी योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस मौके पर योग विशेषज्ञ डा. सोहन लाल, डा. हेमा राम, गंगा विष्णु, एईईओ अनिल कुमार, दया कुमार पतंजलि के श्रमकर्ता सुरेश, प्रेम, हरीश भी मौजुद थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मुख्यमंत्री घोषणा व सीएम विंडो संबंधी कार्यों को समय रहते पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त

सिरसा, 29 मई। 

उपायुक्त प्रभजोत ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से मुख्यमंत्री घोषणाओं व सीएम विंडों से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें। मुख्यमंत्री हरियाणा स्वयं आगामी दिनों में सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित प्रदेश की अन्य कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसलिए सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में तमाम कार्यों को पूरा करने को प्राथमिकता दें। 

उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत लघुसचिवालय में जिला स्तरीय क्लीयरेंस और ग्रीवेंस कमेटी बैठक का आयोजन

 वे आज लघुसचिवालय स्थित कमरा नम्बर 63 में उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त लंबित अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह सहित कमेटी के सभी सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

         उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में लंबित कार्यों की समीक्षा करें। इसके अलावा सीएम विंडों पर लंबित सभी शिकायतों का निपटान करने में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित हरपथ एप, सरल एप आदि के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। उक्त योजनाओं के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष अपने से संबंधित कार्यों को अपडेट करते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कोई बहाना भी नहीं चलेगा।

 उन्होंने उद्यम प्रोत्साहन नीति के तहत जिला स्तरीय कलीयरेंस एवं ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पोर्टल पर आए आवेदनों का पोलिसी के तहत निर्धारित अवधि में निपटान करें। बैठक में जिला स्तरीय कमेटी में पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 44 आवेदनों पर चल रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में 31 जिला परिषद, 3 शहरी निकाय विभाग, 2 पीडब्ल्यूडी, एक म्यूनिसिपल कांउसिल, एक मार्केटिंग बोर्ड, एक हरियाणा स्टेट कंट्रोल बोर्ड, एक टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, दो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दो शहरी विकास प्राधिकरण से जो कि लम्बित चल रहे थे। इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ आवेदनों की समीक्षा की गई और अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। बैठक बाकी लंबित आवेदनों के निपटान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में अपनी सेवाएं प्रदान करना एवं प्रगति को पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पोर्टल के माध्यम से आवेदकों द्वारा संबंधित विभाग से आधारभूत जानकारी के बारे में आए आवेदनों का निपटान संबंधित विभाग द्वारा कर दिया गया है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि हरियाणा में निवेश को आकर्षित करने एवं उद्यमियों को सभी सम्बधित विभागों की कलीयरेंस/सेवांए तय समय सीमा में एक ही छत के नीचे ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के उद्देश्य के लिए हरियाणा इन्टरप्राइज प्रमोशन सेन्टर(एचईपीसी) का गठन किया गया है। पॉलिसी के तहत आवेदक को एक एकड़ तक सीएलयू(चेंज ऑफ लैंड यूज) और 10 करोड़ तक के प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की कलीयरेंस जिला स्तर पर गठित कमेटी(डीएलसीसी) के माध्यम से प्रदान की जाती है। साथ ही, एक एकड़ से अधिक के सीएलयू एवं 10 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के लिए सभी प्रकार की कलीयरेसींज स्टेट लेवल पर गठित कमेटी इम्पावर एग्जीक्यूटिव कमेटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रावधान के तहत सभी प्रकार की कलीयरेंसींज 45 दिन में प्रदान करना अनिवार्य होता है। यदि निर्धारित अवधि में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाती है तो आवेदक को पोर्टल के माध्यम से ऑटो डीम्ड कलीयरेंस प्रदान करने का प्रावधान है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जून में होगा 7वीं जनगणना का कार्य

सिरसा, 29 मई।

जनगणना के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त

अगले माह से जिला मेें जनगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सुपरवाईजर व गणनाकार की नियुक्ति की गई है। इस बार जनगणना कार्य सीएससी के माध्यम से करवाया जाएगा।

 यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा एवं गुरजीत कौर ने बताया कि 7वीं जनगणना का कार्य जून माह से शुरू हो जाएगा। जिला में जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए 430 सुपरवाईजर व 2080 गणनाकार नियुक्त किये गए हैं। कार्य के सफल संचालन के लिए हाल ही में करनाल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रबंधकों जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं प्लानिंग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 7वीं जनगणना बारे जिला स्तर पर सभी सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात सुपरवाईजर गणनाकारों को प्रशिक्षण देंगे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

साथिया एप से मिलेगी महावारी की पूर्ण जानकारी : डा. बुधराम

सिरसा, 29 मई।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन स्कूल हेल्थ डा. बुधराम ने महावारी स्वछता दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बालिकाओं को महावारी के संबंध में फैली भ्रांतियों के बारे में अवगत करवाया गया।

  डॉ. बुधराम ने संबोधित करते हुए कहा की लड़कियों व महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में आयरन व फोलिक एसिड टबलेट बिलकुल मुफ्त दी जा रही है। इसी कड़ी में महावारी स्वछता दिवस का आयोजन किया गया है, लड़कियों को महावारी के दिनों में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों से बच सके और समाज में माहवारी से संबंधित फैली भ्रांतियों को भी दूर करना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ.मनप्रीत कौर ने महावारी के संबंध में बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ‘साथिया एपÓ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप पर महावारी के बारे में बड़े सरल व अच्छे ढंग से जानकारी दी गई है। यदि इस संबंध में कोई भी प्रश्र है तो इस एप पर समाधान मिल सकता है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों के फोन में साथिया एप भी डाउनलोड करवाया और इस बारे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वïान किया।

इस अवसर पर डॉ.मनप्रीत कौर ने महावारी के संबंध में बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ‘साथिया एपÓ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप पर महावारी के बारे में बड़े सरल व अच्छे ढंग से जानकारी दी गई है। यदि इस संबंध में कोई भी प्रश्र है तो इस एप पर समाधान मिल सकता है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों के फोन में साथिया एप भी डाउनलोड करवाया और इस बारे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वïान किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ शुचि बजाज व सुपरवाइजर ने बच्चों को सेनेटरी नैपकिन बनाने कि विधि के बारे में ट्रेनिंग दी। इस मौके पर लड़कियों ने महावारी स्वच्छता दिवस के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त सिरसा जिले में भी महावारी स्वछता दिवस ब्लॉक स्तर पर गल्र्स स्कूलों में मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगोली, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा स्कूल हेल्थ टीम व महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को महावारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जसबीर कौर भी मौजूद थी।