Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

कष्टï निवारण समिति की बैठक स्थगित

सिरसा, 7 जून।

जिला में आगामी 10 जून को आयोजित होने वाली जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी नगराधीश जयवीर यादव ने दी।


            उन्होंने बताया कि यह बैठक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित होनी निर्धारित हुई थी। उन्होंने बताया कि बैठक की आगामी तिथि के बारे में अवगत करवा दिया जाएगा। 


Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

भजन मंडलियों ने गीतों के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 7 जून।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों ने एक दर्जन से भी गांवों को कवर कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां भजनों व गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


                इसी कड़ी में बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जमाल में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की आयुष्मान भारत, जल ही जीवन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, भावांतर भरपाई योजना, सक्षम युवा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कंप्यूटरीकरण तथा पेंशन की राशि को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने आदि योजनाओं से अवगत करवाया और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 


                इसके अलावा लाला राम, जुगती राम, संतोष व प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने प्रदेश सरकार की नई खेल नीति, वृद्घावस्था पैंशन, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, ई-स्टांपिंग, ई-रजिस्टे्रशन, सीएम विंडो, अटल सेवा केन्द्रों आदि योजनाओं के बारे में गीतों व भजनों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


                उल्लेखनीय है कि विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय एवं सूचिबद्घ पार्टियों जिला के 324 गांवों को कवर करेगी। यह अभियान जिला में 3 जुलाई तक चलाया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 7 जून।

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिये पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है  जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।


                       यह जानकारी देते हुए नगराधीश जयवीर यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार श्रृखंला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाते है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि क्षेत्र शामिल हैं।


                       इन पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.padmaawards.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस वेबसाइट से निर्धारित पात्रता और मापदंड की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सीएम की घोषणाओं को समयावधि में पूरा कराएं : एडीसी

सिरसा, 7 जून।

जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में स्थानीय  लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर समय अवधि के तहत उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि घोषणाओं (विकास कार्यों) में किसी प्रकार की देरी होती है तो संबंधित विभाग इसका जिम्मेदार होगा। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर सरकार गंभीर है, इसलिए संबंधित अधिकारी भी बेहतर समन्वय बनाते हुए इन घोषणाओं पर कार्य समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से संबंधित यदि कोई घोषणा फिजिबल नहीं है, तो उस बारे भी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य प्रगति पर हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें और शेष घोषणाओं पर भी कार्य शुरु करें।                        

 उन्होंने विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि वे पूर्ण विकास कार्यों व प्रगतिशील विकास कार्यों  का स्टेटस एडीसी कार्यालय में आज ही अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं बारे 10 जून को पुन: बैठक ली जाएगी, इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष पूरे रिकार्ड सहित स्वयं पहुंचे। 

उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी घोषणा को लेकर उच्च अधिकारियों से किसी तरह के पत्राचार की आवश्यकता है तो उस कार्य को भी वह करें ताकि समय रहते संबंधित विभाग की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास कार्य में अन्य विभाग से संबंधित मंजूरी अथवा कोई समस्या है तो अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास कार्य की ग्रांट जारी हो चुकी है और अबतक कार्य शुरु नहीं हुआ है तो इस बारे अविलंब कार्रवाही करें। 


                       इस बैठक में डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, डीएफओ राम कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम डबवाली डीआर वर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अभियंता एचएसएएमबी विजेंद्र सिंह, उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, बीडीपीओ ओम प्रकाश, कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी केके बेनीवाल, एएफएसओ कृष्ण जांगड़ा, लेखाकार मक्खन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा : जींद-सफीदों मार्ग पर सड़क हादसे में छह युवकों की मौत

जींद:

 हरियाणा में सदर थानांतर्गत गांव तलौड़ा के निकट जींद-सफीदों मार्ग पर गुरुवार तड़के ढाबे के सामने एक इनोवा सड़क पर खड़े ट्राले में घुस गई।

हादसे में इनोवा सवार दो सगे भाइयों समेत छह युवकों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो लोग सिरसा और बाकी गांव बनत ( उत्तर प्रदेश ) के रहने वाले हैं।

गंभीर रूप से घायल पांच युवकों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घायल की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने दी।

उन्होंने बताया कि इनोवा में चालक समेत 12 लोग थे। सभी लोग यूपी से ईद मनाकर सिरसा लौट रहे थे। हादसे में इनोवा चालक गांव खाजा खेड़ा सिरसा निवासी राजकुमार, सिरसा का राहुल, गांव बनत जिला शामली यूपी का मोहिन, उसका भाई फिरोज, सोनू, रिहान की मौत हो गई। 

गांव बनत के रहने वाले साहिब, शोकिन, नावेद, सिरसा की मनीष, काकू, गौरव को गंभीर चोट आई है। इनोवा में फंसे शवों को पुलिस ने बाहर निकाला। घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

यहां चिकित्सकों ने नावेद, मनीष, काकू, शोकिन एवं गौरव को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल साहिब के अनुसार गांव बनत के युवक सिरसा रोडी बाजार में कपड़े का काम करते हैं।

ईद मनाने के लिए सिरसा के दोस्तों के साथ गांव बनत गए थे। मृतकों में मोहिन तथा फिरोज सगे भाई थे। 

इनोवा चालक को छोड़कर, मृतकों और घायलों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। आरोपित चालक ट्राला को छोड़कर फरार हो गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायल साहिब की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नगराधीश ने किया रूचिकर कक्षाओं का शुभारंभ

सिरसा, 5 जून।                   

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में बच्चों के चहुमुखी, बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास के लिए ग्रीष्मकालीन रूचिकर कक्षाएं शुरू की गई हैं । इन कक्षाओं का शुभारम्भ नगराधीश जयवीर यादव ने रिबन काट कर किया।      

इन रूचिकर कक्षाओं में बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफट, डान्स तथा सैल्फ डिफैन्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।   

   

इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का कल हैं। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों का भविष्य इतना उज्जवल तैयार करें कि देश का भविष्य निखर जाये। माता-पिता को अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चे यह महसूस करते रहें कि हम सुरक्षित हैं तथा अपने माता-पिता की नजर में हैं।  उन्होने इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद्,सिरसा की प्रथम मंजिल पर स्थापित लीलाधर दुःखी सरस्वति संग्रहालय का भी अवलोकन किया ।        

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पुनम नागपाल ने नगराधीश को जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। रूचिकर कक्षाओं के शुभारम्भ अवसर पर सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डाॅ गुरप्रीत कौर, नगरपार्षद एवं आजीवन सदस्य सुमन शर्मा, दलीप जैन, ललित मोहन जैन, नीलम मोंगा, बाल भवन का समस्त स्टाफ, बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सैनिक कल्याण विभाग में कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा 5 जून।

जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सेवानिवृत सैनिकों से कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 7 जून तक अपना आवेदन सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि विभाग में 11 माह के लिए कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक सेवानिवृत हो और कुक ट्रेड से ही संबंधित हो। इसके अलावा शारीरिक रूप से स्वस्थ और स्वीकृत चिकित्सा श्रेणी का हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 7 जून तक अपना आवेदन जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण में जमा करवा दें। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।  

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्थानीय जनता भवन में स्वर्णपरी संस्था की अध्यक्षा एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने पौधारोपण किया

सिरसा, 5 जून।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्थानीय जनता भवन में स्वर्णपरी संस्था की अध्यक्षा एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि धरती का तापमान दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा पर्यावरण प्रदूषण भी बढ रहा है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन का एक मात्र उपाय पौधारोपण ही है। 


                       उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के जन्म दिवस, सालगिराह या किसी विवाह उपलक्ष्य पर पौधारोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पौधारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मात्र एक रुपये में भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधे दे रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें अपने घरों व साथ लगते पेड़ पौधों पर में पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध अवश्य करें। 

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला की 8 विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए करवाए जाएंगे उप चुनाव

सिरसा, 5 जून।

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव जुलाई 2019 माह में करवाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पचांयत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने बताया कि जिला में विभिन्न 8 ग्राम पंचायतों में पंच पदों के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे। 


                       उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायती राज नियम 1994 की धारा 24 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) द्वारा प्रारुप नम्बर 2 व 3 में नोटिस जारी करने की तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। चुनाव की नामांकन तिथि 15 जून से 21 जून (16 व 17 जून को छोड़ कर) प्रात: 10 से सांय 3 बजे तक है। नामांकन फार्मों की जांच पड़ताल 22 जून को प्रात: 10 बजे से होगी। 24 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को प्रात: 9 से 4 बजे तक उप चुनाव के लिए मतदान होगा तथा इसी दिन मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने उपरांत मतगणना होगी। 


                       उन्होंने कहा कि जिले के खंड बड़ागुढा की ग्राम पंचायत भादडा के वार्ड न. 3 के पंच, कमाल के वार्ड न. 2 के पंच, चांड डबवाली की ग्राम पंचायत चौटाला के वार्ड न. 17 के पंच, खंड नाथूसरी चौपटा की ग्राम पंचायत जसानियां के वार्ड न. 7 के पंच, खंड रानियां की ग्राम पंचायत फिरोजाबाद के वार्ड न. 6 के पंच, ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के वार्ड न. 3 के पंच तथा खंड सिरसा की ग्राम पंचायत फरवाई कलां के वार्ड न. 7 के पंच व ग्राम पंचायत शाह सतनामपुरा के वार्ड न. 6 में पंच पद के लिए उपचुनाव होगा।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डीपीआई व पीटीआई को दिया योग प्रोटोकोल कार्यक्रम का प्रशिक्षण

सिरसा, 5 जून।

हर वर्ष की भांति दुनिया भर के हर व्यक्ति को स्वस्थ बनाने के लिए 21 जून 2019 को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आयुष विभाग द्वारा जिला में विभिन्न चरणों में योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में डीपीआई व पीटीआई को योग प्रोटोकोल का प्रशिक्षण दिया।


                       इस अवसर पर पतंजलि के योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने उपस्थित जनों को योग क्रियाएं करवाई। इस मौके पर योग विशेषज्ञ डा. सोहन लाल उपस्थितजनों को विस्तारपूर्वक योग क्रियाओं से संबंधित जानकारी दी। 


                       योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने ताड़ासन, त्रिकोणसन, पवन मुक्तासन आदि योग क्रियाएं करवाई तथा प्रत्येक योग क्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को न केवल शारीरिक अपितू मानसिक तौर पर भी स्वस्थ बनाता है। उन्होंने योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाते हुए बताया कि योग से सामान्य व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। इससे शरीर, मन संतुलित होते हैं। यह योग विद्या मधुमेह, श्वसन सम्बंधी विकार, उच्च रक्तचाप और जीवन शैली से सम्बंधी कई प्रकार के विकारों के प्रबन्ध में लाभकर है। योग समृद्ध और परिपूर्ण जीवन की उन्नति का मार्ग है। उन्होंने योग करवाते समय प्रत्येक क्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी व योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस मौके पर शांति पाठ भी किया गया। 


                       जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया की जिला के अन्य ब्लॉकों में भी योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस मौके पर डा. हेमा राम, गंगा विष्णु, एईईओ अनिल कुमार, दया कुमार पतंजलि के कार्यकर्ता सुरेश, प्रेम, हरीश भी मौजुद थे।

Watch This Video Till End….