भाजपा जिला अध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 जून को सिरसा पहुंचेंगे। वे यहां कपास मंडी में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 17 जून को सायं 5 बजे कपास मंडी में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का फूलों के साथ अभिनंदन कर उन्हें संबोधित करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-13 17:27:042019-06-13 17:27:0717 को मुख्यमंत्री सिरसा में, कार्यकर्ताओं का करेंगे अभिनंदन
बिजली व पानी लोगों की मूलभूत आवश्यकता है। गर्मी के इन दो महीनों में इन्हीं विषयों को लेकर आमजन की ओर से शिकायत रहती है] इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को बिजली व पानी पर्याप्त मात्रा में मिले।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से की पेयजल, बाढ़ नियंत्रण व गर्मी से बचाव बारे किए गए प्रबंधों की समीक्षा
ये निर्देश मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। वे आज जिला में संभावित बाढ़ के नियंत्रण बारे किए गए प्रबंधों, पेयजल सप्लाई व गर्मी से बचाव आदि बारे की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। यहां लघुसचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस रूम मेें उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम ऐलनाबाद अमित गुलिया, सिटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बिजली व पानी की कोई भी समस्या ना आने पाए। विशेषकर गर्मी के इन दो महीनों में बिजली व पानी की आवश्यकता अधिक बढ़ जाती है, जिससे लोगों की ओर से इन्हीं दो चीजों को लेकर अधिक समस्या रहने की शिकायत होती है। इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को बिजली व पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो और इस दिशा में समय रहते पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने कहा कि जहां भी वाटर वक्र्स खाली है, उन्हें अभी से भर दें, ताकि बाद में पानी की कोई दिक्कत ना आए। इसी प्रकार पशुओं को पीने के लिए पानी की भी उचित प्रबंध करें, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब व झोहड़ में पानी डाला जाए। पानी बहुत ही कीमती है, इसलिए इसकी बचत की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। इसी कड़ी में किसानों को कम पानी से तैयार होने वाली फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्ïेश्य से सब्सिडी दी जा रही है। अधिकारी किसानों को मक्का, बाजरा,चना जैसी फसल उगाने के लिए प्रेरित करें और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं व सब्सिडी के प्रति जागरूक करें।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ नियंत्रण बारे किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में सभी ड्रेनों की अच्छी तरह से सफाई करवा दें, ताकि इनकी क्षमता बढ सके। इसी प्रकार पानी निकासी के लिए सभी प्रकार की संयंत्र चालु अवस्था में होने चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने जिला के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योग दिवस कार्यक्रम को बड़ी ही भव्य तरीके से मनाया जाए और ये सुनिश्चित करें कि इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी हो।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सीएम को दी जिला में बाढ़ नियंत्रण व पेयजल के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बैठक में जिला के लिए तीन कार्य निर्धारित किए गए थे, जोकि प्रगति पर हैं। इन सभी को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 16 डे्रन हैं, इनमें से 7 की सफाई विभागीय व 9 की मनरेगा के तहत करवाई जा रही है। इसी प्रकार किसी जलभराव व संभावित बाढ़ की पानी की निकासी के लिए 72 पंप हैं, जोकि चालु अवस्था में हैं। उन्होंने बताया कि जिला में पानी की कोई भी समस्या नहीं है। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सीएमओ की ओर से जारी गाइड लाईन व उपायों बारे समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-13 17:21:052019-06-13 17:21:08लोगों को ना आए बिजली व पानी की समस्या : सीएम
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) को लेकर आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में सक्षम युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने की।
इस बैठक में जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों को पॉलिथीन/प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सभी घरों में पॉलिथीन/प्लास्टिक के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे ताकि पॉलिथीन/प्लास्टिक का कचरा गलियों में ना फेलें तथा नालियों को बंद न करें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए घरों में सोखता गड्ढ़े बनाए जाएंगे ताकि गंदा पानी वैज्ञानिक ढंग से जमीन में डाला जाए ताकि गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जाएग। सभी गांवों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए बाहर न जाएं, इसके लिए जो लोग बाहर से मजदूरी करने के लिए आते हैं, उनके लिए अस्थायी शौचालयों का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को दो गड्ढ़े वाले शौचालय के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ग्रामीणों को सफाई की आदतों के बारे में जागरूक के लिए प्रेरित करने के लिए प्रत्येक गांव में दो-दो सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए सरंपचों/पंचों/ग्राम सचिवों/विद्यालयों के विद्यार्थियों/आंगनवाड़ी वर्करों तथा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है। जिला में आम लोगों से अपील है कि सफाई को अपनाएं और जिला को स्वच्छ बनाएं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-13 17:12:532019-06-13 17:12:56प्लास्टिक व पॉलिथीन इक_ïा करने के लिए लगाए जाएंगे डस्टबिन
खेल विभाग द्वारा 10 दिवसीय नृत्य, नाटक, संगीत, शास्त्रीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में सिरसा में 18 जून से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में इस कार्यशाला का आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि खेल विभाग प्रत्येक जिला में युवक व युवतियों के लिए 10 दिवसीय नृत्य, नाटक, संगीत, शास्त्रीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। जिला में इस कार्यशाला का आयोजन 18 से 28 जून तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक युवक व युवतियां 16 जून तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी या मोबाईल नम्बर 8397979774, 9729974374 पर कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए वाईसीओ रोबिना मेहता के मोबाईल नम्बर 9416076244 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-13 17:02:592019-06-13 17:03:01शहीद भगत सिंह स्टेडियम में नृत्य, नाटक व गायन कार्यशाला 18 से
एसीएस केसनी आनंद अरोड़ा ने वीसी के माध्यम से की राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा
अगस्त माह से प्रदेशभर में खरीफ फसलों की ई-गिरदावरी करवाई जाएगी। इसके लिए पटवारी गांव में मौके पर जाकर टैबलेट से फसलों की ई-गिरदावरी करेंगे। यह कार्य मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कोई पटवारी या संबंधित अधिकारी ढिलाई बरतता है, तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
ये निर्देश वित्तायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी खरीफ फसल की ई-गिरदावरी की जानी है। इस कार्य के लिए जरूरी सभी सुविधाएं समय रहते जुटा लें और यदि इस संबंध किसी प्रकार की ग्रांट की आवश्यकता है, तो इस बारे अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ई-गिरदावरी प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी समीक्षा कर रहे हैं। ई-गिरदावरी से जहां फसलों की जानकारी मिलेगी, वहीं किसी भी आपदा में हुए फसल नुकसान का सही आंकलन संभव हो पाएगा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि संबंधित पटवारियों को आदेश देते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। एसीएस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि जमाबंदी को ऑनलाईन करें। इसके अलावा राजस्व से संबंधित केसों को स्वयं रिव्यू करते हुए संबंधित अधिकारियों से निपटारा करवाना सुनिश्चित करें।
आपदा प्रबंधन बारे किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए एसीएस ने सभी जिला उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी मानसून के सीजन को ध्यान में रखते हुए बाढ संभावित क्षेत्रों में बाढ रोकने के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी जिलों से कहा कि वे क्राईसिज मैनेजमेंट प्लान के साथ-साथ बाढ राहत प्रबंधों बारे भी विस्तृत कार्य योजना बना लें। उन्होंने कहा कि बाढ संभावित क्षेत्रों में किसानों को छोटी अवधि की फसलें लगाने के लिए जागरूक करें। इसके साथ-साथ जिन इलाकों में कम बारिश होने की संभावना है, उन इलाकों में भी कम अवधि की फसलों की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बचाव के प्रबंध सुनिश्चित करें। किसी भी इलाके में पेयजल की समस्या ना रहे। जरूर पडऩे पर टैंकर आदि से पानी सप्लाई करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए भी तालाब व झोहड़ में पानी का संचय करेें। सिंचाई विभाग जरूरत वाले इलाकों में तत्काल पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाढ संभावित क्षेत्रों में जल भराव की निकासी के लिए उचित संख्या में डीजल पंप व अन्य मशीनरी की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें। नहरों पर ठीकरी पहरा देकर उनकी सुरक्षा करें।
वीसी में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। किसी भी इलाके में पेयजल की कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा बाढ नियंत्रण कक्ष भी आगामी समय में स्थापित कर दिया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित गुलिया, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, सिटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-12 17:44:282019-06-12 17:44:33अगस्त माह में होगी खरीफ फसलों की ई-गिरदावरी : अरोड़ा
पर्यावरण सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है और इस कार्य में सभी की भागीदारी बहुत जरूरी है। सभी पार्षद इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए पार्षद व अधिकारी आपसी तालमेल के साथ स्कूलों में एक त्रिवेणी अवश्य लगाएं।
पार्षदों की ओर से रखी गई शिकायतें व समस्याओं पर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
यह बात नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र बेनीवाल ने आज पंचायत भवन में जिला परिषद की चेयरमैन रेणू बाना की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में पार्षदों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। सीईओ ने एक-एक कर स ाी विभागाध्यक्षों से जिला परिषद के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी मांगी। उन्होंने उपस्थित पार्षदों से उनके क्षेत्र से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने स्कूलों में लगाए जाने वाले पेड़-पौधों बारे जानकारी लेते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है और इस दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा। वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि जिला में स्कूलों के लिए एक लाख से अधिक पौधे उपलब्ध करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने संबंधित स्कूलों में जाकर पौधे लगवाएं और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।
जिला में नये आंगनवाड़ी केेंन्द्रों के निर्माण बारे जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिला में 20 नये आंगनवाड़ी केंन्द्रों का निर्माण किया जाना है। इनमें से पांच पर कार्य शुरू हो चुका है। इनमें से 13 लंबित है। इस पर सीओ ने कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। कृषि विभाग की ओर से पार्षदों को किसानों को दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि किसान निधि योजना के फार्म सभी पार्षदों व सरपंचों को उपलब्ध करवाए जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से बैठक में दी गई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत किए जाने वाले खर्च व अन्य जानकारी के लिए पार्षद अपने क्षेत्र से संबंधित स्कूल में जाकर स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक करें और इसमें अपने सुझाव दें। बैठक में जिला परिषद के लिए नये भवन निर्माण बारे भी विचार-विमर्श किया गया। इस पर सभी पार्षदों ने अपने सहमति जताई।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-12 16:37:452019-06-12 16:37:48पार्षद करें पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग, आमजन को करे पौधे लगाने बारे प्रेरित : सीईओ
हरियाणा सरकार के साढ़े चार साल के सभी विकास कार्यों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है। विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां अबतक 60 से भी अधिक गांवों में प्रदेश सरकार की योजनाओं व गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी हैं तथा ग्रामीण सरकार की नीतियों व योजनाओं की सराहना के साथ-साथ भजन मंडलियों के कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जगदीश चंद्र एंड पार्टी ने गांव खारी सुरेरां व मि_ïी सुरेरां, लाला राम एंड पार्टी ने गांव कर्मगढ व खुईयां नेपालपुर, जुगती राम एंड पार्टी ने गांव गंगा व गिदडख़ेड़ा, प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने गांव झोरडऩाली व ख्योवाली, रविंद्र कुमार एंड पार्टी ने गांव मिठड़ी व चकेरियां, संतोष एंड पार्टी ने गांव तथा बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जोडिय़ां व रामपुरा ढिल्लो में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं व विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरुक किया।
उप निदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि भजन मंडलियां किसानों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सरकार द्वारा गन्ने के भाव में बढौतरी कर 330 रुपये प्रति क्विंटल करने, कृषि यंत्रों व बीज पर अनुदान, ई-नैम पोर्टल आदि कृषि आधारित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जन-धन योजना, आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान व श्रमिक पैंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली के बिल आधे करना तथा सरकार ने हर क्षेत्र में करवाए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही सामाजिक मुद्दों जैसे फसल अवशेष न जलाने बारे, जल संरक्षण व जल प्रदूषण रोकने तथा समाज में फैली कुरीतियोंके बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जिले के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। गांव-गांव जाकर सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया जा रहा है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-12 09:59:102019-06-12 09:59:1360 से अधिक गांवों में पहुंचा विशेष प्रचार अभियान, ग्रामीण कर रहे सरकार की योजनाओं व नीतियों की सराहना
सिरसा के नवनियुक्त उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज अपना पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उपायुक्त के प्रथम आगमन पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गइर्। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम विरेंद्र चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार,डीडीपीओ कुलभूषण बंसल व तहसीलदार प्रदीप कुमार ने उपायुक्त का स्वागत किया।
अशोक कुमार गर्ग इससे पूर्व फरीदाबाद में उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने हिसार में नगर निगम आयुक्त के पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं। यहां पहुंचने पर जिला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उपायुक्त ने भी आह्वान किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन ईमानदारी और टीम भावना के साथ करें।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पदभार संभालते ही अधिकारियों से जिला के विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सबसे पहले उन्होंने सिंचाई विभाग के अंतर्गत कार्यों बारे अधीक्षक अभियंता राजेश बिश्रोई से संभावित बाढ की रोकथाम बारे किये गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिए कि घग्घर नहर पर संभावित बाढ़ से बचाव के सभी प्रबंध पुख्ता करें तथा सभी पम्पिंग सिस्टम का एब बार निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ड्रेन, नहरों व नालों की तत्काल सफाई की जाए। उन्होंने ऑनलाईन जमाबंदी व अन्य राजस्व कार्यों बारे डीआरओ से जानकारी लेते हुए इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से मनरेगा के तहत कार्यों बारे भी जानकारी ली।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-12 09:13:282019-06-12 09:13:31डीसी अशोक कुमार गर्ग ने संभाला पदभार, जिला अधिकारियों ने किया स्वागत
योग दिवस के सफल आयोजन बारे विभागों की जिम्मेवारियां निर्धारित
21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे सभी विभागों की अलग-अलग जिम्मेवारियां निर्धारित की गई हैं। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत स्टेडियम में किया जाएगा। योग दिवस की तैयारियों बारे आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बैठक कर विभागाध्यक्षों की जिम्मेवारियां तय करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला, उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6 से 8.15 बजे किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योग दिवस कार्यक्रम से संबंधित जो भी जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें आपसी तालमेल के साथ पूरा कर लें, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन, 19 को होगी फाईनल रिहर्सल
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 21 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने व योग क्रियाओं की एकरूपता के लिए वे योग का प्रशिक्षण लें। इसके लिए 13 से 15 जून तक शहीद भगत सिंह स्टैडियम में ही अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 19 जून को शहीद भगत ङ्क्षसह स्टेडियम में पायलट रिहर्सल भी करवाई जाएगी, जिसमें योग दिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिहर्सल के दिन ही योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्काऊट, एनसीसी, एनएसएस, खेल विभाग व पतंजलि सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था पब्लिक हैल्थ विभाग करेंगे, जबकि चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की जिम्मेवारी रहेगी, इसके लिए टै्रफिक इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जाए। योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य के लिए रिफ्रेंसमेंट की व्यवस्था खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सामग्री में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार हुडा विभाग को स्वागत द्वार के साज-सज्जा करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा स्टेज की बैक ड्रॉप की जिम्मेवारी भी हुडा विभाग की होगी।
उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होने के कारण कार्यक्रम को स्क्रीन पर टैलिकॉस्ट किया जाएगा, ताकि स्टेडियम में उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम को देख सकें। इसके लिए उन्होंने एनआईसी को स्टेडियम में चार बड़ी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को लाने व ले जाने के लिए जीएम रोडवेज को अधिकृत किया गया है और निर्देश दिए कि उचित संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए। रूट प्लान बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में योग दिवस कार्यक्रम के लिए की जाने वाले अन्य तमाम तैयारियों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को जिम्मेवारियों सौपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-11 12:36:562019-06-11 12:36:59अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों बारे अधिकारियों की ली बैठक
जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने जिला में खराब बोरवैल को खुला छोडऩे पर दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) व दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 लागू की है। खराब ट्यूबवैल का बोरवैल खुला छोडऩे वाले व्यक्तियों के विरुद्घ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाही की जाएगी।
प्राय: देखने में आया है कि किसानों द्वारा खराब ट्यूबवैल को उखाड़ कर अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर लिया जाता है तथा ट्यूबवैल को शिफ्ट करने उपरांत बोरवैल को खुला छोड़ दिया जाता है एवं ना ही उसे मिट्टïी से भरकर समतल किया जाता। इस कारण बच्चों के बोरवैल में गिरने की घटनाएं देश में अकसर होती रहती ह जिससे जानमाल का नुकसान होने के साथ-साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा भी समय-समय पर खराब बोरवैल को बंद करके भूमि समतल करने बारे आदेशों की कड़ाई से पालना हेतु निर्देश दिये जाते हैं।
जिलाधीश ने दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) व दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सभी सरपंचों को निर्देश दिये हैं कि वे पंचायती भूमि पर खुले व खराब बोरवैल को तुरंत बंद करवाएं, ऐसा न पाये जाने पर संबंधित सरपंच व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेवार होंगे। इसके अलावा निजी भूमि पर बोरवैल खुला पाये जाने पर स्वयं भूमि मालिक खुले बोरवैल को बंद करवाना सुनिश्चित करेंगा तथा व्यक्तिगत तौर पर स्वयं जिम्मेवार होगा। इसी प्रकार नगर परिषद / पालिका के कार्यकारी अधिकारी अपने अधीन क्षेत्रों में खुले बोरवैल को बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग अपने अधीन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुले व खराब बोरवैल बंद करवाने के लिए जिम्मेवार होंगे। इन आदेशों की पालना करवाने के लिए संबंधित तहसीलदार, थानाध्यक्ष तथा बीडीपीओ व ग्राम पंचायत जिम्मेवार होगी।
इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अंतर्गत तथा सरपंच के खिलाफ हरियाणा पंचायत राज एक्ट 19 (4) में दी गई कर्तव्य पालना में बरती गई कोताही के तहत दोषी समझकर कार्यवाही की जायेगी। आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड का भागी होगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-11 11:04:312019-06-11 11:04:34खराब बोरवैल खुला छोडऩे पर होगी कार्रवाही, धारा 144 लागू