पुलिस विभाग द्वारा जून माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 444 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 8 लाख 44 हजार 780 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 7 अभियोग दर्ज किये गए जिनमें 3820 बोतल शराब ठेका देसी, 90 बोतल शराब नाजायज, 51 बोतल बीयर, 290 किलोग्राम लाहण व 14 हजार 204 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिला में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 50 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 300 किलो 940 ग्राम चूरापोस्त, एक किलो 500 ग्राम अफीम, 1036 ग्राम 250 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तोल व 5 कारतूस बरामद किये गए। जुआ अधिनियम के तहत 18 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 2 लाख 34 हजार 20 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 08:35:362019-07-09 08:35:39पुलिस ने की 8.44 लाख की चोरीशुदा संपत्ति बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक मई को पेश किया गया बजट लोगों की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट है। व्यापक रूप से जनहितैषी बजट में हर वर्ग का याल रखा गया है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट को ग्रीन बजट का नाम दिया है।
यह बात हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने आज बजट पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम बजट में वित्त मंत्री निर्मलाा सीतारमण ने लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप बजट पेश करके एक मिशाल कायम की है। समग्र रूप से देखा जाए तो यह बजट व्यापक जनहित का बजट है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में आम आदमी से लेकर किसान, व्यापारी, महिला व युवा सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है। रोजगार की दृष्टि से भी बजट आमजन की आशाओं के अनुरुप है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत के अभूतपूर्व विकास विशेषकर महिलाओं के उत्थान और युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में बहुत उपयोगी साबित होगा। यह बजट देश के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है।
श्री चौपड़ा ने कहा कि बजट गरीब वर्ग के उत्थान की दिशा में लागू विभिन्न परियोजनाओं के गतिमान बनाए रखने के अनुरूप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी आवश्यक वस्तुएं जोकि आम लोगों की रोजमर्रा का हिस्सा हैं, इस बजट के बाद सस्ती होंगी, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। बजट में रोजगार की दिशा में सुदृढता लाने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। इसी प्रकार व्यापारी से लेकर कर्मचारी तक का याल बजट में रखा गया है।
उन्होंने महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निर्मला जी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत आधुनिक तो है लेकिन अपनी जड़ों और संस्कृति को भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 08:29:322019-07-09 08:29:35लोगों की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट : चौपड़ा
आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में जिला स्तरीय स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम सचिव, खंड संयोजक तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे सक्षम युवा मौजूद थे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा जिला 2016 से खुले में शौचमुक्त हो चुका है। देश व प्रदेश में सिरसा जिला की पहचान स्वच्छता के रूप में हो चुकी है जिसका श्रेय अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंचों व पंचों, आमजन तथा सक्षम कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छता मिशन व जल संचय हेतू आमजन को जागरूक करें और अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्यो पर ध्यान दें ताकि हमारा जिला स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशामुक्ति व जलसंचय के क्षेत्र में अव्वल श्रेणी में आए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतीराज संस्थाएं गांवो में पॉलिथिन के लिए अलग डस्टबीन, सोखता गड्ढïा, खाद गडï्ढा तथा दो गड्ढïा शौचालयो का निर्माण करवाने बारे ग्रामीणों को जागरूक करें ताकि उक्त मिशन में सफलता हासिल की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि उक्त अभियान के साथ-साथ पौधारोपण, नशे के खिलाफ भी मुहिम चलाई जाए ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। नशे से जीवन बरबाद हो जाता है और जीवन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सभी पंचायती राज संस्थाएं नशे के विरूद्घ जिम्मेवारी से अपना दायित्व निभाएं और इस बुराई को जड़ से मिटाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर उपायुक्त ने गांव रघुआना की सरपंच कुलविंद्र कौर, कमाल की सरपंच परमजीत कौर, झोरडऱोही की सरपंच सर्वजीत कौर, कालांवाली की सरपंच परमजीत कौर, ढाणी प्रताप सिंह की सरपंच राज रानी, पाना की सरपंच किरणप्रीत कौर, चकजालू की सरपंच बिमला देवी, राजपुरा साहनी की सरपंच विद्या देवी, गुसाईयाना के सरपंच विनोद कुमार, चाडीवाल के सरपंच शलेंद्र कुमार, कुसुंबी के सरपंच रोहताश कुमार, ख्योवाली के सरपंच बलजीत कुमार, दमदमा के सरपंच श्याम सिंह, धर्मपुरा के सरपंच गुरदेव सिंह, गुसाईयाना के सरपंच जगदीश, भावदीन के सरपंच गुरजीत सिंह व कागदाना के सरपंच सुनील कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद एवं सीटीएम जयवीर यादव, बीडीपीओ डबवाली बलराज सिंह, बड़ागुढा वेदपाल सिंह, ओढां ओम प्रकाश, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुखविंद्र सिंह, एबीपीओ मेनपाल सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-08 11:53:522019-07-08 11:53:54डीसी ने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सरपंचों को किया सम्मानित
उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल आज सिरसा पहुंचे। महामहिम राज्यपाल सर्व प्रथम स्थानीय रॉयल हवेली पैलेस पहुंचे। यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्यस्वागत किया। स्थानीय रॉयल हवेली में पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, वरिष्ठï भाजपा नेता राजेंद्र सिंह देसूजोधा, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, प्रदेश मंत्री भाजपा विनोद स्वामी, मुनीष सिंगला, वीरभान मेहता, अंजनी बसंत, नक्षत्र सिंह, सुमन शर्मा सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
तत्पश्चात प्रो. गणेशीलाल ने स्थानीय पंजाब पैलेस में श्री भूपेंद्र धर्माणी के ससुर की रस्म पगड़ी में शिरकत की। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्घांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की। इसके बाद प्रो. गणेशीलाल स्व. श्री गोपी कृष्ण सर्राफ के घर भी गए और शोक व्यक्त किया। तदोपरांत महामहिम राज्यपाल के स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पहुंचने पर पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी मौजूद थे।
महामहिम राज्यपाल 9 जुलाई को प्रात: 9 बजे गुरजिंद्र सुर्या के प्रीत नगर स्थित निवास पर जलपान, 10 बजे गांव नटार के डेरा बाबा भूमण शाह में, 12 बजे डेरा जगमाल वाली, 2 बजे स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में, 4.30 बजे डेरा बाबा भूमण शाह, 5 बजे श्री कृष्ण गौशाला जिला फतेहाबाद के भट्टïूकलां, 7 बजे गांव जोधकां, 8 बजे गांव नरेलखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-08 11:25:332019-07-08 11:25:35महामहिम राज्यपाल सर्व प्रथम स्थानीय रॉयल हवेली पैलेस पहुंचे,यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्यस्वागत किया।
जल शक्ति अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सिरसा जिला एग्रीकल्चर बेस्ड जिला है, यहां पानी की महत्वपूर्ण भूमिका है और जल संरक्षण की दिशा में कार्य के लिए बहुत संभावनाएं भी है।
वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में सिंचाई, कृषि, वन, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से जल संरक्षण बारे सुझाव भी लिये।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। भारत सरकार विशेष तौर पर इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल है तो सबकुछ है, अधिकारी इसे विभागीय कार्य न समझ कर बल्कि समाज सेवा का कार्य समझ कर करें। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालय की छतों पर बरसाती पानी के संचय हेतु आवश्यक इंतजाम करें ताकि जल संचय को बढावा मिल सके तथा इसकी रिपोर्ट भी भेजें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल संरक्षण को लेकर अपने-अपने सुझाव दें ताकि उनक सुझावों को लागू कर जल संरक्षण को बढावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग की अलग ड्यूटी है और वे अपने-अपने तरीके से जल संरक्षण की दिशा में योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि वे गांवों में अमेंडिडिड बोरवेल का सर्वें करें ताकि उनका उपयोग वाटर हारवेंस्टिंग के लिए किया जा सके और ग्राउंड वाटर लेवल को बढाया जा सके। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि अब बरसाती मौसम शुरु हो गया है, वे एक जागरुकता अभियान चला कर जिला में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इसके अलावा स्कूलों से सम्पर्क कर पौधगिरी अभियान को बढावा दें ताकि विद्यार्थियों में जल संरक्षण के लिए जागरुकता आए और पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिले। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों की बैठक लें और विद्यार्थियों में जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रति जागृति लाने बारे निर्देश दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग व शिक्षा विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अभियान को तेज गति से आगे बढाया जा सके।
बैठक में जल संरक्षण और वर्षा जल संचय, पारंपरिक और अन्य जल निकायों तथा टैंकों का नवीकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण / डिसिल्टिंग का कार्य, सार्वजनिक निर्माण और निजी भवन पर छत के शीर्ष जल संचयन, माईक्रो इरिगेशन आदि विषयों पर चर्चा की गइ। उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे तुरंत इन बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट भेजें ताकि वर्तमान स्थिति का पता चले और इस दिशा में भविष्य में कार्य योजना तैयार की जा सके।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे जल संरक्षण को बढावा दें, बरसात के समय अपने-अपने घरों की छतों का पानी भी भूमि में पहुंचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करें ताकि भू-जल स्तर बढे।
इस बैठक में एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, एक्सईएन बिजली विभाग डीआर वर्मा सहित बीडीपीओ, एबीपीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-08 07:52:362019-07-08 07:52:38जल संरक्षण कोई विभाग का कार्य नहीं, बल्कि जन-जन का काम है : डीसी अशोक कुमार गर्ग
28वें मैंगो मेले के दूसरे दिन आज स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्कूली बच्चों के साथ-साथ मैंगो ईटिंग में वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया।
पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने प्रतियोगिताओं के परिणा की जानकारी देते हुए बताया कि फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कवनीर सिंह ने प्रथम, अश्मीत कौर ने द्वितीय और अराध्या ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रकार मैंगो ईटिंग के जुनियर वर्ग में डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला के कनव ने प्रथम, चितकारा इंटरनेशनल की जयश्री ने द्वितीय और डीसी मांटेसरी मनीमाजरा की सिमरन ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। मैंगो ईटिंग के सीनियर वर्ग में पिंजौर निवासी परसव राम ने प्रथम, पिंजौर के ही साधूराम ने द्वितीय और पंजाब निवासी दीपक घोसला ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया।
उन्होंने बताया कि समूह नृत्य के जुनियर वर्ग में बाल भारती स्कूल कालका ने प्रथम, सेंट सोल्जर स्कूल ढकोली ने द्वितीय और अल्पाईन स्कूल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमरावती स्कूल पिंजौर ने प्रथम, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ने द्वितीय और संत बीर सिंह स्कूल कालका ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में अमरावती विद्यालय सूरजपुर की निष्ठा शर्मा ने प्रथम, डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला की कनव ने द्वितीय और अमरावती विद्यालय सूरजपुर की अनुपमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमरावती विद्यालय के रमन, न्यू इंडिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की हिमांशी और सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला की प्रियंका सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पर्यटन विभाग और बागवानी विभाग द्वारा इन विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-07 17:51:172019-07-07 18:03:5428वें मैंगो मेले के दूसरे दिन आज स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री कर्ण देव कम्बोज ने मंडल पन्ना प्रमुखों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली
हरियाणा सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री व रानियां विधानसभा प्रभारी कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अगस्त से 10 सितंबर तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। इसके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का साथ देने का आह्वïान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय विजय संकल्प रैली भी आयोजित की जाएगी जिसमें 2 लाख पन्ना प्रमुख भाग लेंगे।
वे आज स्थानीय शाही पैलेस पंजुआना, विनायक पैलेस मंगाला में मंडलों के कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखों के अभिनंदन समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे। श्री कर्ण देव कम्बोज को अलग-अलग मंडलों में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, पगड़ी और तलवार भेट कर सम्मानित किया गया।
मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि कार्यकर्ताओं व लोकसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग से लोकसभा चुनावों में पहली बार सिरसा में कमल खिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता 28 जुलाई तक अपने-अपने मंडल में सदस्यता अभियान को तेजी से चलाए। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख के लिए अपना बूथ मजबूत करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी फार्मूले से भाजपा ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए इस बार 75 पार और फिर एक बार मनोहर सरकार का नारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख व कार्यकर्ता हार वाले बूथों पर हार के कारणों की समीक्षा करें और मेहनत करके ऐसी स्थिति बनाएं कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन बूथों पर भाजपा प्रत्याशी को निश्चित जीत मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलने से प्रदेशवासियों का मनोबल बढ़ा है। सभी कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख सरकार की इस महत्वपूर्ण नीति की चर्चा आमजन से करें तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार युवाओं तक भी करें ताकि उनकी सरकार के साथ कनेक्टिविटी बढ़े। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान व फसल बीमा जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। अभी हाल ही में 17 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है जो एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सेवाओं को तकनीक से जोड़ते हुए इन्हें डिजिटाइज किया गया है। इस कारण आमजन को मिलने वाली सेवाओं व योजनाओं में पारदर्शिता आई है। योजनाओं को आधार से लिंक करने के कारण भ्रष्टïाचार में भारी कमी आई है तथा वास्तविक जरूरतमंदों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है और वे अपने महत्व को समझते हुए अपने बूथ को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन व जिला संयोजक अमीर चंद मेहता, रानियां मार्केट कमेटी चेयरमैन शीशपाल कम्बोज, जिला किसान मोर्चा प्रधान कंवरजीत चहल, चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, चेयरमैन सुरेन्द्र नेहरा, महिला मोर्चा से पारुल ढाका, मंडल अध्यक्ष पवन गोयल, जिला पार्षद जिकेश मेहता, महामंत्री गोपाल कम्बोज, अमर सिंह सरपंच पजुंआना, प्रहलाद सिंह सरपंच नेजाडेलाखुर्द,गोबिन्द राम सरपंच प्रतिनिधि कर्मगढ़, दर्शन ङ्क्षसह सरपंच प्रतिनिधि मल्लेवाला, सह प्रमुख गोपी राम, मंडल अध्यक्ष पवन गोयल, कश्मीर कम्बोज नेजाडेला, केवल कम्बोज, नरेश मधु, अशोक मधु, पंकज मधु, मुलखराज सहित अनेक कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-07 17:11:092019-07-07 17:11:12कार्यकर्ता 28 जुलाई चल रहे सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को साथ जोड़ें : मंत्री कर्णदेव काम्बोज
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान सीडीएलयू सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय नशा निषेध जन जागृति समारोह में प्रदान किया गया।
इसके अलावा बाल कल्याण परिषद की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को एवं बाल कल्याण, नशामुक्ति व अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए होनहार बेटी चाहत गोयल, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने वीडियो क्लीप के माध्यम से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 11 लाख रूपए देने की घोषणा की और अपने संदेश में समाज को नशामुक्त बनाने में लोगों से अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील भी की।इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, बीजेपी जिला प्रधान यतिन्द्रसिंह एडवोकेट, मक्खनलाल सिंगला विधायक,पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा व गुरदेव राही, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा०अरूण सिंह,सीडीएलयू सिरसा के कुलपति डॉ विजय कायत,मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, एस डी एम वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-06 11:32:082019-07-06 11:32:12कृष्ण ढुल ने जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर नगर, योजनाकार एवं शहरी सम्पदा विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव ए के सिंह ने सीडीएलयू सिरसा के फैकल्टी हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे ग्राउंड स्तर पर स्थिति बारे अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए तत्परता से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रधान सचिव ए के सिंह ने नगर परिषद, सिविल लाईन, विजिलेंस डिविजन, भाखड़ा वॉटर सर्विस मैकेनिकल के सब डिविजन व अन्य जगहों की विजिट की और निरीक्षण किया। उन्होंने विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि लोगों को अविलंब जनसुविधाएं मिले। इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, हिसार प्रशासक दिनेश, एसडीएम विरेंद्र चौधरी, डीआरओ राजेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, ईओ एमसी अमन ढांडा, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर अजीत सिंह, डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-05 13:44:012019-07-05 13:44:03मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर नगर, योजनाकार एवं शहरी सम्पदा विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव ए के सिंह ने सीडीएलयू सिरसा के फैकल्टी हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली
खेल विभाग द्वारा आगामी 11 जुलाई को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बास्केटवाल के 25 खिलाडिय़ों (लड़के) की आवासीय खेल अकादमी के ट्रायल लिये जाएंगे। इसमें 12 से 19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों का ही चयन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि चयन/ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म एक जुलाई 2001 या इसके बाद का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र, नवीनतम फोटो तथा 10वीं का प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र (मूल व एक-एक फोटो प्रति) साथ लेकर आऐंगे। खिलाड़ी अनिवार्य रूप से बास्केटवाल किट में पहूंचना सुनिश्चित करें। मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियेागिता में पदक व तथा राज्य/जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का आवासीय अकादमी में चयन किया जाएगा।
इसके अलावा चयनित खिलाडिय़ों को अनिवार्य रूप से आवासीय होस्टल में रहना होगा, जिसमें रहने व खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। अकादमी में स्कूल जाने व आने की व्यवस्था तथा स्कूल खर्च खिलाड़ी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी की 23 वर्ष आयु होने उपरांत एकेडमी की सुविधाऐं नहीं दी जाएगी। चयनित खिलाड़ी को अनुशासन बनाए रखने के लिए 5 हजार रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा करवानी अनिवार्य होगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय, सिरसा में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर या 01666-247011, 94166-22884 पर सम्पर्क कर सकते है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-05 11:59:242019-07-05 11:59:29आवासीय खेल अकादमी के ट्रायल 11 को