Posts

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पांच दिवसीय अन्त्योदय मेले में चिन्हित लाभार्थियों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

डबवाली, 31 मई।

For Detailed


बीडीपीओ संदीप शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से डबवाली के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के तीसरे दिन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं बारे में पूर्ण रुप से जानकारी दी गई तथा उन द्वारा योजनाओं के लिए दिए आवेदनों को सभी औपचारिकताओं के साथ पूरा करते हुए संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृत किया गया।


उन्होंने बताया कि लाभपात्रों ने विभिन्न विभागों से संंबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए, जिन्हें संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृत कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करें।


बीडीपीओ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर गरीब परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुए सम्मान से जीवनयापन का अधिकार देने के उद्देश्य से इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से पात्र व्यक्तिों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। अंत्योदय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर ज्यादातर लोग रोजगार, स्किल डेवलपमेंट तथा स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए आगे आ रहे हैं। स्टॉलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्ति को विभिन्न विभागों की स्कीमों में किसी न किसी स्कीम से लाभान्वित किया गया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

गर्मी से बचाव के उपायों के प्रति रहें जागरुक : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा 23 मई।  

For Detailed

                      उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जिलावासियों से आह्वïान किया है कि वे हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी बचाव तरीके व सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि हीट वेव की स्थिति शारीरिक तनाव के साथ-साथ यह जानलेवा भी हो सकता है। हीट वेव के प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण गंभीर बीमारी या मृत्यु से बचाव के लिए जरूरी तरीकें अपनाएं।

क्या करें-

                      रेडियो सुनें, टीवी देखें, स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें कि अपने क्षेत्र में गर्मी की तीव्र्रता कितनी है। प्यास न होने पर भी पर्याप्त पानी पीएं। हल्के रंग के ढीले और छिद्रपूर्ण सूती कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय काला चश्मा, छाता, पगड़ी, दुपट्टा, टोपी, जूते या चप्पल पहनें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी लेकर चलें। यदि आप बाहर काम करते हैं तो एक टोपी या एक छतरी और अपने सिर, गर्दन, चेहरे के लिए एक नम कपड़े का उपयोग करें। घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।

                      कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, दौरे जैसे हीट स्ट्रोक, हीट रैश के संकेतों को पहचानें। यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। अपने घर को ठंडा रखें। धूप से बचने के लिए दिन के दौरान पर्दे, शटर का उपयोग करें पर रात में खिड़कियां खुली रखें। पंखे का प्रयोग करें, कपड़ों को नम करें और ठंडे पानी से नहाएं। कार्य स्थल के पास ठंडा पेयजल उपलब्ध रखें। श्रमिक सीधी धूप से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतें। कार्य के लिए दिन के कम तापमान वाले समय का चयन करें। बाहरी गतिविधियां कम करें। गर्भवती महिलाओं और श्रमिकों को गर्मी से बचाव पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।

क्या न करें- 

                      बच्चों और पालतू जानवरों को अकेला ना छोड़ें। धूप में बाहर जाने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच। गहरे, भारी या तंग कपड़े पहनने से बचें। बाहरी तापमान अधिक होने पर कठोर मेहनत वाली गतिविधियों से बचें। अधिक गर्मी के समय खाना पकाने से बचें। खाना पकाने के क्षेत्र को पूरी तरह से हवादार बनाएं जिसके लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें। शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें जो शरीर को निर्जलित करते हैं। उच्च प्रोटीन वाले तथा बासी भोजन न करें।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पैन कार्ड धारक पैन कार्ड को आधार कार्ड से करवाएं लिंक : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय


-आयकर विभाग की ओर से एक हजार रुपए लेट फीस के साथ 30 जून तक दिया जा रहा है अवसर


सिरसा, 22 मई।

For Detailed


यदि आपने अब तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपके लिए राहत की खबर आई है। सरकार ने पैन से आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख को तीन महीने आगे बढ़ा दिया है। अब पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जून, 2023 हो गई है। इसके लिए आपको एक हजार रुपए का भुगतान करना होगा। ऐसे में अगर आपने यह काम नहीं किया है तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऐसे पेन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार के तरफ से करवाई भी की जा सकती है। आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेनदेन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ऑनलाइन चेक करें स्टेटस :
आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे ऑनलाइन तरीके से जाना जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लिंक स्टेटस को जाना जा सकता है।
1. सबसे पहले आयकर ई-फ ाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
2. होम पेज पर लिंक आधार स्टेटस का विकल्प चुनें।
3. लिंक आधार स्टेटस विकल्प को चुनने के बाद पैन और आधार नंबर डालें, जिसके बाद एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा।
4. यदि आधार और पैन लिंक हैं, तो संदेश आएगा- आपका पैन पहले से ही दिए गए आधार से जुड़ा हुआ है। अगर नहीं तो एक मैसेज आएगा- पैन आधार से लिंक नहीं है।
5. इसके बाद आधार को पैन से जोडऩे के लिए लिंक आधार पर क्लिक करें, जिसके बाद मैसेज आएगा आधार-पैन लिंकिंग अनुरोध सत्यापन के लिए यूआईडीएआई को भेज दिया गया है।
6. लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करके बाद में स्थिति की जांच करें।
एसएमएस के जरिए भी जांच सकते हैं स्टेटस :
यदि आप वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में नहीं जाना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए भी इसके स्टेटस की जांच की जा सकती है। इसके लिए को 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आधार पैन से जुड़ा है या नहीं, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने विधायक गोपाल कांडा के भाई महान कांडा के निधन पर किया शोक व्यक्त

सिरसा, 20 मई।

For Detailed


हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने शनिवार को सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई महान कांडा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और शांति की कामना की।


चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने कहा कि संसार में आना जाना परमात्मा की देन है जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है, उसका निधन अवश्य है। मकान कांडा के निधन की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। उन्होंने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। तत्पश्चात चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने सरकुलर रोड़ पर जानकी दास ऐंड संस पर पहुचे और व्यापारियों से मुलाकात की।


इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा, गोविंद कांडा, अनिल गनेरीवाला, शशीकान्त रोहिल्ला, टेकचंद  मिढा, मोहन लाल नारंग, गोविंद शर्मा, नीरज मरोदीया, गोरव सोनी मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के मद्ïदेनजर ड्रोन उड़ाए जाने पर रहेगी पूर्णत पाबंदी, धारा 144 लागू

सिरसा, 12 मई।

For Detailed


जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश पारित कर मुख्यमंत्री हरियाणा के 13 से 15 मई को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर निर्धारित क्षेत्र में ड्रोन को उड़ाए जाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी।


आदेशों के तहत नगर परिषद सिरसा के क्षेत्र, गांव खैरेकां, बढागुढा, कालांवाली, जगमालवाली, चोरमार खेड़ा, डबवाली, लंबी, गंगा, अबूबशहर, आशा खेड़ा, बणी, संतनगर व ओटू के तीन किलोमीटर की परिधि में, के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री द्वारा दौरा किए जाने की संभावना है, में मुख्यमंत्री की सुरक्षा कारणों के मद्देनजर क्षेत्र में ड्रोन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी। निर्धारित क्षेत्र को ड्रोन नियम, 2021 के तहत अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

मुख्यमंत्री मनोहर लाल संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन से होंगे रुबरु : आदित्य देवीलाल

-प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए कर रही काम
-किसानों की सुविधा के लिए सिरसा में 11 व 12 मई को होगी सरसों की खरीद
-किसानों से की अपील पोर्टल से जुड़कर सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ
सिरसा, 11 मई।

For Detailed


हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 से 15 मई तक अपने तीन दिवसीय सिरसा दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन से रुबरु होकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम का उदेश्य लोगों से जुड़ाव कर धरातल स्तर पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना व लोगों की समस्याओं का जानना है।


उन्होंने कहा कि प्रथम फेज में जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र नामत रानियां, डबवाली व कालांवाली में मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार लगातार किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। किसानों को चाहिए कि वे सरकार की ऑनलाइन प्रणाली से जुड़कर कृषि से जुड़ी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


आदित्य देवीलाल ने कहा कि अबकी बार गेहूं व सरसों की आवक अनुमान से अधिक हुई है। किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने सिरसा में दो दिन के लिए सरसों खरीद का निर्णय लिया है। सिरसा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 11 व 12 मई को सरसों की खरीद की जाएगी। कोई किसान जो अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाया, वो इन दो दिनों में ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल बेच सकता है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

बीडीपीओ कार्यालय बडागुढा में तीन दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सम्पन्न, 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत

सिरसा, 06 मई।

For Detailed


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में आयोजित तीन दिवसीय मेले में खंड के 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन योजनाओं का लाभ देन के लिए स्वीकार किए गए। इस मेले में पहले दिन 243, दूसरे दिन 158 तथा तीसरे दिन 132 पात्र व्यक्तियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इस तीन दिवसीय मेले में 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति की आय के साधन बढ़ाने के लिए ही किया जा रहा है। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करें। उन्होंने बताया कि मेले में विभागों द्वारा काउंसलिंग स्टॉल भी लगाई जा रही है, साथ ही विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से भी मेले में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का शैड्यूल


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद व नगर पालिका ऐलनाबाद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 8 मई से 10 मई तक बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में, कालांवाली नगर पालिका क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 11 मई को एमसी कार्यालय कालांवाली में, खंड ओढां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 12 व 13 मई को कम्यूनिटी सैंटर सिरसा रोड़ ओढां में, खंड रानियां व नगर पालिका रानियां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 15 से 18 मई तक बीडीपीओ कार्यालय रानियां में, सिरसा नगर परिषद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 19 व 20 मई को श्री दलबीर सिंह स्टेडियम डबवाली रोड़ सिरसा में, खंड नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 23 व 24 मई को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में, खंड सिरसा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 25 से 27 मई तक श्री दलबीर सिंह स्टेडियम सिरसा में तथा खंड डबवाली व नगर परिषद डबवाली क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 29 मई से 2 जून तक स्टेडियम सिरसा रोड़ डबवाली में कैंप लगाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्वच्छता सप्ताह के तहत सफाई अभियान का किया शुभारंभ

सिरसा, 27 अप्रैल।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत ने वीरवार को जेजे कॉलोनी में सफाई अभियान का शुभारंभ किया। नगर परिषद सिरसा द्वारा 27 अप्रैल से 3 मई तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान को गंभीरता से लें, शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रेरित करें।


उपायुक्त ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा। गंदगी में बीमारियां पनपती है जोकि बीमारी का कारण बनती है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बना कर सफाई करवाएं। साफ सफाई रखना हम सबकी जिम्मेवारी है, इसलिए सभी अपने घरों व दुकानों में डस्टबीन रखें तथा कूड़ा कर्कट नगर परिषद द्वारा भेजी जाने वाली गाड़ियों में ही डाले। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि दुकानों के बाहर रखे गए सामान को दुकानों के अंदर ही रखें ताकि बाजार खुला व साफ नजर आए और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया अनाजमंडी सिरसा का दौरा

किसानों व आढ़तियों के सहयोग से सफलतापूर्वक हो रही खरीद प्रक्रिया : उपमुख्यमंत्री
-कहा, प्रदेश सरकार खरीदी गई फसलों का कर रही साथ-साथ भुगतान

सिरसा, 25 अप्रैल।

For Detailed


हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को सिरसा दौरा कार्यक्रम के दौरान अनाजमंडी सिरसा का भी दौरा किया तथा खरीद व उठान कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तुरंत कराने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि अनाजमंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा खरीद कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। मंडियों से खरीदी जा चुकी फसल का उठान भी जल्द होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी मुलाकात कर खरीद संबंधी प्रबंधों बारे बातचीत की। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों व आढ़तियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान तुरंत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद कार्यों में किसानों को सहयोग अपेक्षित है और वे किसानों को धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि पूरे प्रदेश में खरीद कार्यों में किसानों ने भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अनाजमंडियों से फसल का उठना जल्द सुनिश्चित करें। आगामी कुछ दिन में सभी मंडियों से फसल का उठान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसलों के दामों का भुगतान भी साथ-साथ कर रही है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान व कल्याण के लिए कर रही कार्य : डिप्टी स्पीकर

-डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ऐलनाबाद के गांव चक्का में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत


सिरसा, 12 अप्रैल।

For Detailed


हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। पिछड़े वर्ग के लिए अनेकों हितकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं।


डिप्टी स्पीकर बुधवार को ऐलनाबाद के गांव चक्का में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और समाधान के लिए आश्वासन दिया।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पारदर्शी व्यवस्था के साथ आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहज रुप से मिल रहा है। मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। नौकरियों में पारदर्शिता का ही परिणाम है कि गरीब घरों के योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी में आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान दुनियाभर बनी हैं। जब पूरा विश्व कोविड महामारी से झूझ रहा था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशलता का ही परिणाम है कि हम कोविड जैसी महाकारी से बेहतर तरीके से निपट पाए। दवाई से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी वस्तुओं के निर्माण में कामयाबी हासिल की। कोविड वेक्सीन की दवा बनाकर न केवल देश में नागरिकों को वेक्सीनेट करने का काम किया गया बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी वेक्सीन भेजी गई। इस अवसर पर रामचंद्र कंबोज, शीशपाल,रामजीलाल, शंकर चक्का, सतवीर वर्मा, प्रकाशवीर एडवोकेट, बुधराम शर्मा, अमर सिंह आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/