Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

चंडीगढ़: 17-07-2019

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 
शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

शायद अब तक का सबसे छोटा कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है। न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

हमारी भारतीय टीम वर्ल्ड कप नही ला सकी पर सज्जन कुमार सोनी ने हमे अपने हाथ से निर्मित शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) को उपहार मे दे दिया जिसके लिए न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही एक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका, 
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End…

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ : चौपड़ा

सिरसा, 16 जुलाई।

हरियाणा पयर्टन निगम चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने समारोह के प्रबंधों बारे समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक


                हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि भारत की धरती में अनेकों महापुरूष हुए हैं, जिनके संदेश व वाणी आज भी समाज सुधार की दिशा में प्रभावी रूप से प्रासांगिक हैं। ऐसे ही महापुरूष थे, गुरू नानक देव जी। गुरू नानक देव जी के समाज को दिए संदेश आज भी हमें इंसानियत, भाईचारा व प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इन्हीं संदेशों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्ेश्य से प्रदेश सरकार ने गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने बारे ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

 वे आज राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के संबंध में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गुरू नानक पब्लिक स्कूल में बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सिख समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विभिन्न गुरूद्वारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में समारोह के आयोजन की व्यवस्थाओं, प्रबंधों आदि बारे चर्चा की गई।

   श्री चौपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में देश व प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में साध संगत पहुंचेगी। इसलिए समारोह की सभी तैयारियां समयावधि में पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव को बड़े श्रद्धा, धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है। इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए कमेटियां बनाई गई है, प्रत्येक कमेटी अपने निर्धारित कार्य को पूरी जि मेवारी व निष्ठा से करेंगी। इनमें स्वागत समिति,प्रबंधन समिति,सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। 

उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह का उद्देश्य है कि गुरु नानक देव जी महाराज के कथनों को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि लोगों में भाईचारा व प्रेम भाव की भावना जागृत हो और हमारा देश व समाज सही दिशा में आगे बढे। इस बैठक में इस बैठक में बाबा गुरपाल जी चोरमार साहब, बाबा प्रीतम जी मलड़ी, बाबा प्रेम सिंह, बाबा शिवानंद  केवल, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा अजीत सिंह कार सेवा वाले, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, बाबा हरप्रीत सिंह, बाबा हरदास, बाबा जग्गा सिंह, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, महेंद्र सिंह वधवा, परमजीत अहरवा, भगत सिंह, हरमिंद्र सिंह सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

सिरसा, 16 जुलाई।

29 से 31 तक बाल भवन में आयोजित की जाएगी राष्टï्रीय चित्रकला प्रतियोगिता

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला में 29 से 31 जुलाई तक स्थानीय बाल भवन में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 27 जुलाई तक अपना पंजीकरण सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं तीन समूहों में आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग में 5 से 9 वर्ष तक के बच्चों को ग्रीन समूह में शामिल किया जाएगा तथा इन बच्चों की प्रतियोगिता 29 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को 10 से 16 वर्ष आयुवर्ग के व्हाईट समूह की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष समूहों की प्रतियेागिताएं 31 जुलाई को येला व रैड समूहों में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि येलो समूह में 5 से 10 वर्ष तथा रैड समूह में 11 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे शामिल किये जाएंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ड्राईंग शीट बाल भवन द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। रबड़, पैंसिल, रंग प्रतिभागी स्वयं लेकर आयेंगे। उन्होंने बताया कि चित्रकला का विषय प्रतियोगिता शुरु होने पर ही बताया जाएगा तथा प्रतियोगिता का समय 2 घंटे रहेगा। प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र पंजीकरण के समय जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि जो छात्र एक अप्रैल 2019 को 8 वर्ष पूरे कर चुके हैं, उन्हें व्हाईट समूह में भाग लेना होगा तथा यही नियम दूसरे समूहों पर भी लागू होगा। प्रत्येक प्रतिभागी 40 सैं.मी. & 50 सैं.मी. (16ÓÓ&20ÓÓ) साईज की पेंटिंग बनानी होगी।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरसा द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सिरसा, 16 जुलाई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरसा द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने भाग लिया जबकि समारोह की अध्यक्षता राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ सिरसा के जिला संचालक डा. सुरेंद्र मल्होत्रा ने की। विशिष्ठï अतिथि के रुप में स्वदेशी जागरण मंच के सहसंयोजग दर्शन चावला व समाजसेवी शमशेर गुप्ता तथा मुख्य वक्ता के रुप में उत्तर क्षेत्र के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने शिरकत की।


इस समारोह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा.जगबीर सिंह ने नशा मुक्ति में योगदान देने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों, 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूलों एवं प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को एवं खेल में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसके अलावा रक्तदान, योग, समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए सैंकड़ों व्यक्तियों एवं बच्चों को भी सम्मानित किया गया। 

For Sale


चेयरमैन ने विद्यार्थियों से आह्वïान किया कि वे पढाई पर विशेष ध्यान दें और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि प्रतिभा के बल पर बच्चे मुकाम हांसिल कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अध्यन्न करें। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सामाजिक कार्यों में भी बढचढ कर भाग लें। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कराटे प्रदर्शन भी किया गया। 


इस अवसर पर जिला संयोजक रोहित शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सुमित मेहता, जिला प्रमुख संदीप कुमार देशप्रेमी, डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थी एवं समाजसेवी व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जल शक्ति अभियान को लेकर गांवों में होंगी ग्राम सभाएं

ऐलनाबाद,15 जुलाई।

पानी बचाव व इसके संचय को लेकर होगी चर्चा, खंड की 45 ग्राम पंचायतों में 20 जुलाई तक की जाएंगी बैठकें


                      केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति अभियान के तहत जल सरंक्षण को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है, इसलिए अभियान को सफल बनाने के उद्ेश्य से हर व्यक्ति को इसमें भागीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी मेंं गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित कर जल सरंक्षण की दिशा में सुधार के लिए चर्चा कर समाधान किया जाएगा। खंड के 45 गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।


                      जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल ने बताया कि जल शक्ति अभियान में ग्रामीण स्तर तक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गिरते भूजल स्तर का समाधान निकालने व इसके लिए सुझाव आमंत्रित करने के उद्ेश्य से ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद खंड के 45 गांवों में 16 से 20 जुलाई तक ग्राम सभाओं की बैठकें होंगी। इन बैठकों में सरपंच, पंच, संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण भाग लेंगे।


                      उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में प्राथमिक रूप से ग्रामीणों के साथ जल बचाव व पानी की कमी के के समाधान के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही जल बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों को मनरेगा के माध्यम से करवाने, जल के संचय, तालाबों की सफाई व इनमें पानी डालने आदि बारे चर्चा की जाएगी। 


                      उन्होंने ग्राम सभाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को गांव अमृतसर कलां व खुर्द, भुर्टवाला, बुढीमेड़ी, चिलकनीढाब, दया सिंह थेड़, ढाणी बचन सिंह, ढाणी काहन सिंह, काशी का बास, केशुपुरा, कोटली, कुमथल तथा प्रताप नगर में जनसभाएं की जाएंगी। इसी प्रकार 17 जुलाई को बेहरवाला खुर्द, दमदमा, ढाणी शेरां, धोलपालिया, हिमायुखेड़ा, किशनपुरा, ढाणी जाटान, कुत्ताबढ, मलेकां, मेहना खेड़ा, मौजूखेड़ा व उमेदपुरा में जल शक्ति अभियान को लेकर ग्राम सभा होगी। 


                      उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को गांव धर्मपुरा, हरनी खुर्द, कर्मशाना, खारी सुर्रेना, ममेरा खुर्द, मिर्जापुर, मिठानपुरा, मौजूकी ढाणी, मोसली, नीमला, पोहड़का व रत्न खेड़ा में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि संतनगर, जीवन नगर, ममेरा कलां, मिठीसुरिया, पट्टी किरपाल, शेखूखेड़ा, तलवारा खुर्द व गांव ठोबरियां में 19 जुलाई को ग्राम सभाएं होंगी। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को गांव करीवाला में ग्रामसभा आयोजित कर गांव में जल सरंक्षण की दिशा में सुधार को लेकर चर्चा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सिरसा, 15 जुलाई।


                      महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 


                      कार्यक्रम में डीपीओ डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत गर्भवती महिला जिसका पहला बच्चा है, उसको तीन किस्तों में 5 हजार रुपये की राशि उसके बैंक खाते में सीधे डाले जाने का प्रावधान है। महिला की एलएमपी से 150 दिन के अन्दर पहली किस्त एक हजार रुपये, दूसरी किस्त एएनसी होने के 180 दिन तक 2 हजार रुपये व तीसरी किस्त 2 हजार रुपये बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण पूरा हेाने के बाद दी जाती है। इस अवसर पर जननी सुरक्षा योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। 


                      डा. शिल्पी द्वारा बताया गया कि इस स्कीम के अंतर्गत पहले और दूसरे बच्चे को लाभ दिया जाता है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के साथ जो-जो कागजात लगाने अवश्यक हैं, जैसे कि जेएसवाई फार्म डिस्चार्ज रसीद, आधार कार्ड (माता-पिता और बच्चे का) राशन कार्ड की फोटोप्रति, माता व बच्चे का वैक्सीनेशन, बैंक खाते की फोटोप्रति आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


इस अवसर पर जिला की सभी महिला एंव बाल विकास परियोजना अघिकारी, जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम सहायक, एएनएम गीता, पंजाब नेशनल बैंक से संदीप कुमार ने भाग लिया गया। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

आईटीआई सिरसा में मना जिला स्तरीय युवा कौशल दिवस

सिरसा, 15 जुलाई।

युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने लगाई कौशल संबंधी प्रदर्शनी 


                    विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रुप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई कौशल संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के कौशल ज्ञान को बढाने के लिए लाभदायक सिद्घ हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पौधारोपण भी किया। 

 उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में आईटीआई के विद्यार्थी अपने कौशल के कारण देश का ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना स्थान बना रहे हैं। जिला में कार्यरत राजकीय एवं गैर राजकीय आईटीआई भी नए कौशल के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई छात्र, अनुदेशकगण, अनुदेशिकाओं एवं वर्ग अनुदेशकगण के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईटीआई विद्यार्थियों द्वारा स्किल प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षुता प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई जा रही है। कार्यक्रम में जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी तथा आईटीआई व तकनीकी शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं को अपने कौशल से नए भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। 


                      राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल लालचंद रेवाडिय़ा ने बताया कि यह दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के बारे में जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुता एक्ट  1961 के तहत एनएपीसी स्कीम के तहत जिला सिरसा में एक अप्रैल 2017 से अबतक 1400 विद्यार्थियों को सरकारी विभागों में और 300 को प्राईवेट कंपनियों में प्लेसमेंट दिया गया है। 


                      प्लेसमेंट सेल के अप्रेंटिस इंस्पेक्टर श्याम सिंह ने इस दिवस के मनाने एवं कौशल की गतिविधियों बारे विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित कौशल से संबंधित प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा दिसम्बर 2018 में सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने वाले शिक्षुओं को तथा सीटीएस परीक्षा जुलाई 2018 में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।  हरियाणा स्किल डेवलपमैंट मिशन के अंतर्गत शार्टटर्म कोर्सेज में श्रेष्ठï टे्रनर प्रोवाईडर के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया।


                      इस अवसर पर आयोजित की गई सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शनी, स्किल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं,  स्किट प्रोग्राम में प्रतिभागियों, सक्षम रोजगार स्कीम के अधीन प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान, सक्षम सैल्फी वीडियो क्लिप सक्षम युवाओं, स्वयं रोजगार व कंपनियों में अच्छा रोजगार प्राप्त कर रहे आईटीआई पास छात्रों को, जिला में सबसे अधिक सक्षम युवा लगाने वाले विभाग को, जिला में वर्ष 2018-19 में सबसे अधिक अप्रैंटिस लगाने वाले विभाग को, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमैंट सेल जिला सिरसा में उत्कृष्टï कार्य करने वाले कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में 25 को होगी फलों की नीलामी

सिरसा, 15 जुलाई।

पंजीकृत एफपीओ समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग 


                        हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 25 जुलाई को फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत एफपीओ समूह ही भाग ले सकेंगे।


                        यह जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं सीईएफ मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 25 जुलाई को प्रात: 11 बजे फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में विभिन्न फलों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किन्नों, माल्टा, अमरुद, बेर, अनार एवं खजूर आदि फसलों की नीलामी की जाएगी। बाग की नीलामी खुली बोली के आधार पर की जाएगी। नीलामी से पहले बाग को देखने के इच्छुक एफपीओ सदस्य किसी भी कार्य दिवस में बाग का निरीक्षण कर सकते हैं। 


                        उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 7 से 12 वर्ष आयु के 14 एकड़ में नींबू वर्गीय (सिट्रस), 7 वर्ष आयु के 6 एकड़ में अनार, 8 वर्ष आयु के 3 एकड़ में अमरुद, 7 वर्ष आयु के 6 एकड़ में खजूर तथा 25 वर्ष आयु के 3 एकड़ में बेर की फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता (एफपीओ) को 20 हजार रुपये की अग्रीम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रीम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान सीईएफ मांगेआना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सोसायटियों को वार्षिक विवरिणी ऑनलाईन करवाना अनिवार्य : गुरप्रताप सिंह

सिरसा, 15 जुलाई।

पंजीकृत समितियों एवं गैर सरकारी संगठनों के लिए एसपीआईओ व प्रथम अपीलीय अधिकारी नियुक्त करना हुआ अनिवार्य


                      प्रदेश में समिति पंजीकरण हेतू हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 एवं इसके तहत बनाये गए नियम लागू हो चुके हैं जिसके तहत सोसायटियों को वार्षिक विवरिणी ऑनलाईन माध्यम से विभागीय वैबसाईट पर अपलोड करवाना अनिवार्य है।


                        यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार एवं फम्र्स एवं समितियां गुरप्रताप सिंह ने बताया कि सभी पंजीकृत समितियों को वित्त वर्ष समाप्ति के दो मास व वार्षिक आम सभा की बैठक के उपरांत जो भी पहले हो, सभी दस्तावेजों सहित वार्षिक विवरिणी ऑनलाईन माध्यम से विभागीय वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरियाणाइंडस्ट्रीज डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम – 2012 के सेक्सन 83(1) के अंतर्गत किये गए प्रावधान के तहत जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में दायर सभी दस्तावेज जन सूचना अधिनियम 2005 के प्रावधान के तहत किसी भी नागरिक द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं।  


                        उन्होंने बताया कि स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ सोसाईटिज हरियाणा चंडीगढ व माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सभी पंजीकृत समितियों को निर्धारित समय अवधि दो माह के अंदर-अंदर जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पंजीकृत समितियों एवं गैर सरकारी संगठनों के लिए एसपीआईओ व प्रथम अपीलीय अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य किया गया है। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

छात्राओं के कल्याण के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने सैनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया।

सिरसा, 15 जुलाई।



छात्राओं के कल्याण के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी ने सैनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन नगर परिषद सिरसा एवं जिला प्रशासन द्वारा घोषित किये गए आदर्श वार्ड नम्बर 5 में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्थापित की गई है। 


यह मशीन छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी सिद्घ होगी। इस मशीन का संचालन बहुत ही आसान है। छात्राओं को सैनेटरी पैड के लिए पहले मशीन का बटन दबाना होगा, उसके बाद सिक्का डाले पर मशीन से ऑटोमटिकली नेपकिन उपलब्ध होगा। इस मौके पर छात्राओं को मशीन के संचालन बारे प्रक्रिया  समझाई गई और कई छात्राओं द्वारा प्रयोगात्मक रुप से मशीन का संचालन भी किया गया। इस मौके पर डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने विभागीय प्रचार सामग्री भी वितरित की। 


इस मौके पर नगर पार्षद सुमन शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और स्वच्छ भारत निर्माण की जो मुहीम शुरु की हुई है, यह उसी का एक भाग है। उन्होंने कहा कि गांव से आने वाली बेटियां समस्या का सामना करती थी और झिझक के कारण दुकानदार से नेपकिन लेने में संकोच करती थी तथा अन्य विकल्प का प्रयोग करना पड़ता था जिसके कारण संक्रमण जैसी अनेक बीमारियों का खतरा उत्पन्न होने का डर बना रहता था। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को ध्यान में रखते हुए इस आदर्श वार्ड में स्थित महिला महाविद्यालय में यह मशीन लगने से निश्चित रुप से महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आएगी। इस कार्य को सार्थक बनाने में सीएमजीजीए की अहम भूमिका रही है। उन्ही के प्रयासों के तथा समाज सेवी पंकज खेमका के सहयोग से इस कार्य को अमलीजामा पहनाया गया है।


इस मौके पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा. तेजाराम, स्टॉफ सचिव डा. केके डूडी, महिला प्रकोष्ठï प्रभारी डा. रुपिंद्र कौर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, नगर पार्षद सुमन शर्मा, राजेश शर्मा व महाविद्यालय का अन्य स्टॉफ भी मौजूद था।



Watch This Video Till End….