Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सोशल मीडिया पर नकारात्मक वीडियो वॉयरल करने वालों पर प्रशासन रखें नजर : राय

सिरसा, 23 जुलाई।


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह रॉय ने अधिकारियों के साथ की बैठक

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो वॉयरल कर दिए जाते हैं, जोकि समाज में आपसी तनाव का कारण बनते है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार के वीडियो वॉयरल करने वाले षडयंत्रकारियों पर नजर रखे और इनके खिलाफ कार्यवाही करे। 

वे आज लघुसचिवालय स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करके अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन बारे समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक से पूर्व उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाजसेवी लोगों के साथ भी बैठक कर उनके साथ केंद्र सरकार द्वारा समुदाय के कल्याणार्थ  किए जा रहे कार्यों बारे चर्चा की तथा  उनकी समस्या सुनी।

श्री राय ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत सोशल मीडिया जिसमें व्हाटसैप, टवीटर, फेसबुक आदि शामिल हैं पर इस प्रकार के वीडियो वॉयरल कर दिए जाते हैं, जिससे समुदायों के बीच में तनाव पैदा हो जाता है। कई बार तो इस प्रकार के विवाद भयंकर रूप धारण कर लेते हैं। इसलिए प्रशासन सोशल मीडिया पर इस तरह के लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए टीम गठित करें, ताकि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर वॉयरल वीडियो से हुए विवाद के कई उदाहरण बैठक में बताए। इसके अलावा थाना अनुसार समुदाय के लोगों की एक कमेटी बनाईजाए, जिसके साथ शांति व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर बैठकें की जाएं। 

कहा युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वयं रोजगार के लिए करें प्रेरित


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास नारे को आगे बढाते हुए इसमें सबका विश्वास को भी जोड़ा है। अधिकारी योजनाओं के धरातल स्तर पर क्रियान्वयन करके इस विश्वास को और अधिक मजबूत करने में अपना सहयोग करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए अधिकारी केवल इसे ड्यूटी न समझें बल्कि अपने अंदर सेवा का भाव भी रखें। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय जिसमें मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौध, पारसी, जैन शामिल है, के लिए भारत सरकार के राष्टï्रीय अल्प संख्यक आयोग अधिनियम 1992 की धारा 2(ग) के अनुसार  लोगों को हर प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाए।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के लिए मंत्रालय द्वारा सामाजिक व आर्थिक सुधार करने के लिए अल्पसंख्यक सशक्तिकरण नामक वृहद योजना के तहत बहुआयामी रणनीति बनाई गई है जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों के लिए शैक्षणिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिरण, ऋण उपलब्ध करवाना, कौशल विकास कार्यक्रम, परंपरागत कौशल का संरक्षण तथा समुदाय के लोगों के लिए विशेष जरुरतों के लिए पांच प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही महिला सशक्तिकरण, समृद्घ विरासत, पारसियों की जनसंख्या में गिरावट को रोकना, वक्फ प्रबंधन शामिल है। 

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के दायरे में अधिक से अधिक लोगों को लाने का हो प्रयास

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृति योजना जैसी कई छात्रवृति योजनाएं भी चलाई जा रही है। प्रदेश में शिक्षा हासिल करने के लिए भी इन्हें शिक्षा ऋण ब्याज की छूट के साथ दिया जा रहा है। साथ ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा निकाली गई नौकरियों में भी इन्हें परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इनका लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समुदाय के लोगों को रोजगार स्थापित करन के लिए ऋण सुविधाएं दी जाती है जो रोजगार स्थापित करने में सक्षम है। वे प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे महिलाओं को रूचिकरण प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वयं रोजगार के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए उन्हें आर्थिक रूप से भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उपरोक्त समुदाय से संबंध रखते हैं वे अपने-अपने समुदायों के लिए कार्य करें तथा अल्पसंख्यक समुदाय की नीतियों को पढकर अन्य लोगों को भी जागरुक करें। उन्होंने एक-एक कर संबंधित विभागों अध्यक्षों से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट लेकर समीक्षा की।

Watch This Video Till End….

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं अल्प संख्यक समुदायों के लिए चलाई जा रही है, जिसमें वे स्व रोजगार हेतु ऋण लेने के लिए ऑनलाईन अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वर्ण जयंती ग्राम योजना इसी उद्देश्य से बनाई गई है ताकि गरीब ग्रामीण परिवारों को गरीबी रेखा से उपर लाया जा सके। इसी योजना के अंतर्गत आर्थिक और भौतिक लक्ष्यों का कुछ प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के लिए निर्धारित किया जाता है। इसी प्रकार स्वर्ण जयंती शहरी योजना में भी शहर में अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। 


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आयोग के सदस्य को आश्वासन दिलाया कि केंद्र सरकार द्वारा समुदाय के लोगों के लिए जो भी योजनाएं व स्कीम लागू की हैं, उन्हें पूरी तरह से प्रेक्टिकल तौर पर धरातल स्तर पर उतारने का काम किया जाएगा और हर लाभ पात्र व्यक्ति को योजनाओं के दायरे में लाया जाएगा। 
इस अवसर पर विभिन्न समुदाय से आए लोगों ने अपने अपने विचार रखें तथा राष्टï्रीय अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य मंजीत सिंह रॉय ने सभी को राष्टï्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा उनके कल्याण के लिए प्रकाशित की गई पुस्तक भेंट की जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई गई योजना व नियम शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक लालचंद गोदारा, ताज मोहम्मद, अली हुसैन, बलराज सिंह, सुखदेव सिंह, बलविंद्र सिंह, विनोद जैन, राज सिंह सहित विभिन्न समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।    

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

सिरसा, 22 जुलाई।

विश्वविख्यात कथा व्यास श्रद्धैय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज श्री तारकेश्वर धाम परिसर में पधारने पर श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा और उनके पुत्र धैर्य कांडा ने  कथा व्यास श्रद्धैय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज  को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर  भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। 

Watch This Video Till End….

उसके बाद कुटिया परिसर में  बांके बिहारी जी आरती की । इस अवसर पर उपस्थित भक्तो को कथा व्यास श्रद्धैय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज  ने प्रसाद वितरित किया। इससे पहले उन्होंने बाबा तारा जी की समाधि पर शीश नवाया और कुटिया के में स्थित गुफा और शिवालय के दर्शन किये । आचार्य जी ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा में   । उन्होंने कहा कि बाबा तारा की तपोभूमि पर आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई है ।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

15 दिवसिय हरियाणी नाट्य कार्यशाला के समाप्तन पर नाट्क “एक सवाल” का मंचन

कालका:

कलाकारों ने नाट्क के माध्यम से युवाओं की फोन की लत्त पर किया वार

हरियाणा कला परिषद, मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर कुरुक्षेत्र, अंबाला मंडल व भाजपा मंडल कालका के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को कालका एस.डी. स्मार्ट स्कूल में 15 दिवसिय हरियाणवी नाट्या कार्यशाला के समाप्तन अवसर पर कालका व पिंजोर के प्रतिभागियों द्वारा नाटक “एक सवाल” का मंचन किया गया।
नाटक का निर्देशन मनोज कुमार और सोमवीर प्रजापत ने किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्यातिथि रुबी भगत सिंह, भाजपा नेत्री, वशिष्ठ अतिथि कंवर सेन सिंगला, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, पृथ्वी सिंह,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मनिष डोगरा, मैक मेनेजर, जसबीर सिंह, महामंत्री
कालका मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर नाटक का शुभारम्भ किया। नाटक “एक सवाल” हरियाणी संस्कृति पर आधारित था। जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार एक फौजी के सेना से रिटायर्ड होने पर जब वह घर लौटता है तो गांव वाले ढोल बजाकर उसका स्वागत करते है और कुछ गांव के लोग फौजी को घर तक
छोड़ने आते हैं। फौजी का पूरा परिवार भी उस दिन बहुत खुश दिखाई देता है। लेकिन जब वह अपने घर के हाल-चाल के बारे में अपनी पत्नी से पूछता है तो क्या देखता है कि पत्नी के साथ-साथ उसके दोनों बच्चों को फोन की लत्त लगी होती है। जो उसको बहुत परेशान करती है। सेना से आने के बाद फौजी अपने घर के
हालात को सुधारने की कौशिश करता है। लेकिन फौजी के सेना के रूल-रेगुलेशन वाले व्यवहार से उसका पूरा परिवार ही परेशान हो जाता है। वह अपने दोनों बच्चों खासकर बेटे को कामयाब होते देखना चाहता है। पर फौजी का बेटा माक्कड़ नाकारा निकलता है। और अपने पिता से एक फिल्म बनाने के लिए 10 लाख
रुपए देने की मांग करता है।

नाटक “एक सवाल” ने बेटी को भी बेटों के बराबर मिले हक, का दिया संदेश

Watch This Video Till End….

इन सबके बीच फौजी की बेटी भी अपने मां-बाप से अपनी कोचिंग के लिए पैसे देने की बात करती है लेकिन फौजी और उसकी पत्नी उसे ये कहकर टाल देते हैं कि अबकि बार तेरे भाई का बिजनेस करवा दें। अगली बार तेरी कोचिंग के लिए पैसे दे देंगे। 10 लाख से अपना फिल्म बनाने का बिजनेस शुरु करने के बाद भी माक्कड इसमें भी फेल हो जाता है और जिस बेटी की ओर फौजी ध्यान ही नहीं देता वह एक दिन पुलिस में भर्ती हो जाति है। अपने बाबू से कहती है कि अगर आपने मुझ पर पहले ध्यान दिया होता तो में पहले ही कामयाब हो जाती। नाटक के अंत में फौजी कहता है कि अगर मैने बेटे की बजाय बेटी पर भी ध्यान दिया होता तो ज्यादा अच्छा होता। इसलिए कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं। साथ ही कहता है कि आजकल के युवा अपना स्वाभिमान और महापुरुषों का अभिमान भूला चुके हैं। अगर वक्त रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो देश के हालात इससे भी बुरे होंगे। नाटक के अंत में मनोज कुमार ने कलाकारों का परिचय करवाया, नाटक में मुख्य भूमिका साईनंदन फौजी, आफरिन पत्नी, विकास बेटा, रिया बेटी, नरेंद्र राईटर, अभिनव दामाद, उत्सव डांसर, सर्ष्टी चुडेल, शिवम दिलेरमेंहदी ने निभाई। मुख्यातिथि रुबी भगत सिंह ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सामज में होने चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को सिखने को मिलेगा। और साथ ही कहा कि जिस प्रकार से आज के युवाओं को फोन की लत्त लग चुकि है वह उसे समाज से दूर करती जा रही है जिससे समाज का ताना-बाना भी टुट रहा है नाटक व अन्य माध्यमों से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर कंवर सेन सिंगल, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, पृथ्वी सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, आरएसएस,गगन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष पंचकुला, मनिष डोगरा, मैक मेनेजर, कुरुक्षेत्र, जसबीर सिंह, महामंत्री कालका मंडल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कावडिय़ों के लिए हर आवश्यक सुविधा हो सुनिश्चित : मुख्य सचिव

सिरसा 22 जुलाई।


गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए आपसी तालमेल के साथ करें कार्य 

प्रदेशभर से लाखों की संख्या में कावडि़ए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने-अपने गंत्वय को जाते हैं। प्रदेश सरकार कावडिय़ों की यात्रा के दौरान हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है। इसलिए पुलिस व जिला प्रशासन आपसी सामजस्य बनाते हुए कावडिय़ों के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 

मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने कावड़ यात्रा व गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव समारोह बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


ये निर्देश मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने सिरसा की पुलिस लाइन में 4 अगस्त को गुरू नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों से समारोह की तैयारियों बारे जानकारी ली। वीसी में उपस्थित समारोह के नोडल अधिकारी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने समारोह के लिए विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों व कार्य रूप रेखा की विस्तार से जानकारी दी। यहां लघुसचिवालय स्थित एनआईसी वीडिया कॉफ्रेंस रूप में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा, एसडीएम सिरसा श्रीमती शालिनी चेतल, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डॉ. साहिब राम गोदारा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।   


श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल कावड़ यात्रा को लेकर काफी संजीदा है और कावडिय़ों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए वे पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर 10 से 15 किलोमीटर पर पुलिस सुरक्षा व ऐम्बूलेंस की सुविधा उपलब्ध करवानी सुनिश्चित की जाए। जो स्थान व क्षेत्र संवेदनशील है, वहां पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि कावडिय़ों के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए, ताकि कावडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके लिए धार्मिक संस्थाओं के साथ बैठक कर उनसे तालमेल बनाएं ताकि सुविधाओंं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। 


उन्होंने कहा कि कावडिय़ों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी महसूस ना होने पाए और आम जनता में ये संदेश जाए कि प्रदेश सरकार कावड़ यात्रा पर हर आवश्यक सुविधा की उपलब्धता के लिए कटिबद्ध है। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा कावडिय़ों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं से कावडिय़ों को लगे कि सरकार की ओर से उनकी हर संभव मदद हो रही है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा 30 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कहीं से भी कावडिय़ों व आम जनता की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।


पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सुगम यातायात प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहे। इसके लिए हैवी ट्रेफिक आवाजाही को कम करके इस दिशा में बेहतर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कावडिय़ों के साथ-साथ आम जनता को भी असुविधा ना हो इसके लिए कावडिय़ों के लिए अलग से लेन बनाई जाए ताकि यातायात अवरूध ना हो। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर कावडिय़ों के लिए धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके धार्मिक संस्थाओं व शिविर संचालकों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सभी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जाए। कावड़ यात्रा के दौरान जहां पहले कोई लड़ाई-झगड़े की घटनाएं हुई हैं, उनको चिहिन्त करके वहां पर विशेष नजर रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी सीएमओ को कावड़ यात्रा के दौरान हर प्रकार से नि:शुल्क चिकित्सा मुहैया करवाए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिविर पर ऐंम्बूलेंस सेवा उपलब्ध रहे और कहीं भी दुर्घटना होने सूचना मिलती है, तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाए। 


मुख्य सचिव ने गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि 4 अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में होने वाला राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ होगा। समारोह से पूर्व 3 अगस्त की रात को सीडीएलयू में शाम को शब्द कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। 


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा सभी जिलों से समारोह में आने वाली साध संगत की बसों के रजिस्ट्रेशन सहित जानकारी मांगने के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिला से समारोह में आने वाली बसों की संख्या रजिस्ट्रेशन सहित सूची भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रबंध समय रहते पुख्ता हो सके। उपायुक्त ने बताया कि समारोह की तैयारियों के लिए विभागों की अलग-अलग जिम्मेवारियां लगा दी गई हैं। समारोह को लेकर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जा रह हैं।


पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि समारोह को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य किसी प्रकार के माध्यम से किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधि होने की सूचना मिलती है या नोटिस में आती है, तो उस पर तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि यह एक राज्य स्तरीय समारोह है, इसलिए पुलिस विभाग के लिए यह महत्वपूर्ण ड्यूटी है। इसलिए समारोह के दौरान चुस्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। लंगर व पार्किंग वाले स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले। सिरसा पंजाब बॉर्डर से लगता है, इसलिए हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जाए और आने-जाने वाली गाडिय़ों की चैकिंग की जाए। टोल बैरियल पर साध संगत की गाडिय़ों को आने में किसी प्रकार से असुविधा ना हो इसके लिए विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था हो। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा ने बताया कि समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने समारोह को लेकर विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों बारे जानकारी देते बताया कि समारोह के निमंत्रण व संदेश वाले पोस्टर व होर्डिंग्ज लगाए गए हैं। इसी प्रकार समारोह से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री भी सभी जिलों में भिजवाई गई है। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन के उद्ेश्य से तीन टीमें बनाई गई हैं, जोकि अलग-अलग जिला में जाकर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासन से समारोह की तैयारियों बारे चर्चा कर रही है। पहली कमेटी का नेतृत्व हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, दूसरी कमेटी का नेतृत्व राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर तथा तीसरी कमेटी का नेतृत्व मंत्री कर्णदेव कंबोज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक समारोह का निमंत्रण व संदेश पहुंचे इसके लिए वाहनों पर स्टीकर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 व 4 अगस्त को साध संगत की सिरसा में आवाजाही अधिक रहेगी। उन्होंने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि सभी टोल प्लाजा पर पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाकर साध संगत की बसों व वाहनों के लिए अलग से लेन बनवा दी जाए, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु समय पर समारोह में पहुंच सकें। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव।

सिरसा, 22 जुलाई। 


                 श्री गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं किसी एक धर्म या समाज के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव समाज के लिए है। इसलिए हरियाणा सरकार गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर चार अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में राज्य स्तरीय समारोह मनाने जा रही है ताकि उनकी शिक्षाएं जन-जन तक पहुंचे और हमारी युवा पीढ़ी गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं से प्ररेणा लें। 


                 वे सोमवार को भिवानी के पंचायत भवन में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकत्र्ताओं, सरपंच प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने ये बात कही। उन्होंने बताया कि चार अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गुरु नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी। एक बार में लगभग दो से तीन हजार संगत बैठ कर लंगर ग्रहण करेगी। चेयरमैन श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव द्वारा कही गई एक-एक बात हमें जीवन जीने की सच्ची राह दिखाती है। ऐसे में हम सभी को भी उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए। 


                 श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरू व महापुरूष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि सभी वर्गों के होते है। गुरू नानक देव जी ने जो शिक्षाएं दी है उसके लिए सभी समाज ऋणी है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महापुरूषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाने का उद्देश्य है कि युवा वर्ग संस्कारी बने और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लें। उन्होंने सिरसा में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का आह्वान किया। 


                 बैठक में विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि चार अगस्त को भिवानी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिरसा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरूजनों व शहीदों की याद में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव में जाना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी के पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। भिवानी शहर के अलावा गांव स्तर पर भी श्रद्धालुओं के सिरसा पहुंचने के लिए बसों का प्रबंध किया जाएगा और भिवानी में एक ही स्थान पर जमा होकर सिरसा के लिए बसें रवाना होगी। कार्यक्रम में एसडीएम सतीश कुमार, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, ठा. विक्रम सिंह ने भी अपने विचार रखें। 

Watch This Video Till End….

 कार्यक्रम के बाद हरियाणा पर्यटक निगम के चेयरमैन श्री जगदीश चोपड़ा ने उपायुक्त सुजान सिंह से मुलाकात कर कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भिवानी जिला की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही है। जिला के प्रत्येक गांव से एक बस सिरसा के लिए भेजी जाएगी। 


इस अवसर पर  नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ताराचंद अग्रवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रामसिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, संदीप श्योराण, मीना परमार, जिला महामंत्री विजय शेखावत, कला प्रकोष्ट के सह सयोजक सुनील वर्मा नबंदार, मुकेश रहेजा, रविन्द्र बापोड़ा, रमेश लालावास, सुनील चौहान, विरेन्द्र कौशिक, ओमप्रकाश वर्मा, बिश्म्बर अरोड़ा, विशालजीत सिंह, कमलेश भोडूका, अनिल सोनी, जवाहर मिताथल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट, 1918 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए घग्घर नदी में बढ़ते पानी के मद्देनजर साथ लगते गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिये हैं।

सिरसा, 22 जुलाई। 


                 जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट, 1918 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए घग्घर नदी में बढ़ते पानी के मद्देनजर साथ लगते गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिये हैं।

Watch This Video Till End….


                 जिलाधीश ने दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट, 1918 की धारा 3(1) के अंतर्गत प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के सभी सरपंचों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने गांवों में 5 स्वस्थ नौजवानों की ड्यूटियां लगाए। ये नौजवान घग्घर नदी में बढ रहे जलस्तर व बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए रात्रि के समय ठीकरी पहरा देंगे। इस कार्य को करवाने की जिम्मेवारी संबंधित तहसीलदार, थानाध्यक्ष तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी / ग्राम पंचायत की होगी। 


                 इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट, 1918 की धारा 3(1) के अंतर्गत तथा सरपंच के खिलाफ हरियाणा पंचायती राज एक्ट 19(4) में दी गई कर्तव्य पालना में बरती गई कोताही के तहत दोषी समझकर कार्यवाही की जायेगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

चिल्ला साहिब में गुरू नानक ने किया था चलिया

सिरसा 22 जुलाई।

गुरू नानक जी ने लगभग 510 वर्ष पूर्व अपने चरण स्पर्शों से सिरसा को किया था पवित्र


            भारत की धरती ने अनेकों ऐसे महापुरूषों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सुधार के कार्यों में लगा दिया। इन्हीं में से एक थे गुरू नानक देव जी महाराज, जिन्होंने समस्त समाज को न केवल मानवता का संदेश दिया बल्कि स्वयं इस रास्ते पर चले और दूसरों को प्रेरित भी किया। पूरी दुनिया में जहां-जहां गुरू नानक देव जी गए वहां पर अपने संदेश व ज्ञान से लोगों को अपना मुरीद बनाया। ऐसा ही सौभाग्य सिरसा के लोगों को भी आज से लगभग 510 वर्ष पूर्व मिला था, जब गुरू नानक देवी जी के चरण कमल धर्म की नगरी सिरसा में पड़े थे। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार गुरू नानक देव जी सिरसा की धरती पर 4 महीने 13 दिन रहकर लोगों को मानव कल्याण का संदेश दिया था। 


            कहा जाता है के गुरू नानक देव जी अपनी दूसरी उदासी में सिरसा आए थे। बताया जाता है कि गुरू नानक जी जब सिरसा आए थे तो यहां मुसलमान-फकीरों का बड़ा भारी मेला चल रहा था। इस मेले में दूर-दूर से फकीर व लोग आए हुए थे। गुरू नानक देव जी मरदाना के साथ उस मेले में पहुंचे। गुरू नानक देव जी के परिधान ने मेले में उपस्थित लोगों को आकर्षित किया, क्योंकि जो परिधान उन्होंने पहना हुआ था, उससे न वो हिंदू लग रहे थे और ना ही मुस्लमान। ऐसे व्यक्ति को अपने बीच पाकर लोगों की भीड़ उनके पास एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर गुरू जी ने मरदाने से कहा मरदाने छेड़ राग, मरदाने ने रबाब बजाई। गुरू जी के मुख से जैसे ही वाहिगुरू दी रहमत का शब्द निकला लोग फकीरों के जलसे को छोड़ कर गुरू जी के तरफ दौड़े चले आए। 


            बताया जाता है कि जिस समय गुरू जी ने यहां अपने एक ओंकार मिशन का प्रचार किया था, उस दौरान यहां ऐसे फकीरों का बड़ा बोलबाला था, जोकि लोगों को धागे तवीज से मंत्र उचारण देकर उनकी बीमारी को दूर करने का दावा करते थे। बीमार लोग अपनी बीमारी को खत्म करने उनके पास आते थे वे जादू टोनो से उनकी बीमारी का हल करते थे। सिरसा में फैले इस पाखंडता के बोलबाले के बीच गुरू नानक देव जी ने अपने संदेशों से लोगों के बीच मानवता की एक लौ जगाने का काम किया।


कहते है कि गुरू नानक देव जी व मरदाना एकेश्वर की खोज के लिए निकल थे। एक बार गुरू नानक देवी जी ने नदी में डुबकी लगाई और नीचे जाकर ध्यानर्त हो गए। बताया जाता है कि गुरू नानक देव जी तीन दिन नदी के अंदर ही रहे और तीन दिन बाद निकले तो दुनिया को संदेश दिया कि कोई हिंदु-मुस्लमान नहीं है। उनकी यह घोषणा आदमी के भाईचारा और परमेश्वर के पितृत्व की घोषणा थी। इसी ज्ञान को लेकर गुरू जी ने भारत में कई हिन्दू और मुरिुलम धर्म की जगहों का भ्रमण किया। गुरू नानक के इस भ्रमण को पंजाबी में उदासियों के नाम से जाना गया। गुरू नानक ने 1521 ई. तक चार यात्रा चक्र पूरे किए। इस दौरान उन्होंने भारत,अफगानस्तिान, फारस और अरब के मु य स्थानों पर जाकर समाज सुधार की दिशा में लोगों में जागरूकता लाने का काम किया।  


           इसी भ्रमण के दौरान श्री गुरू नानक देव जी ने दूसरी उदासी में सिरसा की धरती पर पैर रख सिरसा को पवित्र किया था, गुरू नानक देव जी  बठिंडा से भटनेर, बाहिका आदि स्थानों से होते हुए 1510 ई सिरसा पहुंचे। सिरसा में चिल्ला साहिब गुरूद्वारा वह स्थान है जहां गुरू जी ने चलिया अर्थात 40 दिन तक बिना कुछ खाए पीए ध्यान किया। गुरू नानक देव जी ने ननकाना के बाद सिरसा एक ऐसा स्थान है जहंा गुरू जी ने अपने जीवन का सबसे अधिक समय एक जगह पर बिताया था। 

Watch This Video Till End….


सिरसा में गुरू नानक देव जी ने  चार महीने 13 दिन बिताए तथा यहां के लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया। गुरू जी ने आपसी प्रेम, भाईचारा, मानवता की सेवा, जाति प्रथा का विरोध, नारी अधिकार व समाज में फैली ऐसी कुरीतियां जो मानवता की बाधक थी, को खत्म करने को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया और इसके लिए चार यात्रा चक्र पूरे किए तथा मानवता का संदेश फैलाया।


            गुरू नानक द्वारा दिए गए संदेश मानवता व समाज सुधार की दिशा में आज भी प्रासंगिक हैं। गुरू नानक देव जी देश व दुनिया में जहां भी गये, वहां पर अपने संदेशों के माध्यम से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। गुरू नानक देव जी को अपने बीच पाकर लोग अपने आपको सौभाग्यशाली व धन्य समझते थे। ऐसा ही सौभाग्य सिरसा के लोगों को भी मिला आज से लगभग 510 वर्ष पूर्व, जब श्री गुरू नानक देव जी ने सिरसा की पवित्र भूमि पर अपने चरण रखे थे। गुरू नानक देवी जी द्वारा यहां पर बिताए गए दिनों व लोगों का उनके प्रति आदर व सत्कार के क्षणों के गवाह का केन्द्र बिन्दु ऐतिहासिक गुरद्वारा चिल्ला साहिब बना हुआ है। गुरू नानक देवी जी के चरण स्पर्श से पवित्र हुई सिरसा की धरती एक बार फिर गुरू जी के ज्ञान व उपदेशों की गवाह बनेगी, जब 4 अगस्त को पुलिस लाईन मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह बनेगा भाईचारा व समरसता का प्रतीक : चोपड़ा

सिरसा, 22 जुलाई। 


              गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर सिरसा की पुलिस लाइन में होने वाला राज्य स्तरीय समारोह बड़ा ही भव्य व ऐतिहासिक होगा। समारोह में किसी विशेष समुदाय या वर्ग नहीं अपितु समस्त समाज की भागीदारी होगी। इसलिए यह समारोह भाईचारा व समरसता का प्रतीक बनेगा। 

समारोह की तैयारियों को लेकर चेयरमैन ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक


                यह बात हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने स्थानीय युवक साहित्य सदन में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाने का जो निर्णय लिया है, उसका उद्ेश्य लोगों तक इन महापुरूषों के उपदेशों व विचारों को पहुंचाना है। इसी कड़ी में 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह मनाने जा रही है ताकि गुरू नानक देव जी की बाणियां एवं शिक्षाएँ जन-जन तक पहुंचे, जिससे समाज को एक नई दिशा मिले। 

Watch This Video Till End….              

चेयरमैन ने कहा कि पुलिस लाईन में आयोजित इस समारोह में प्रदेशभर से साध संगत पहुंचेगी। इसलिए तैयारियां अभी से जोरों पर की जा रही हैं, ताकि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी हो सकें। इस समारोह के सफल आयोजन में हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। यह सौभाग्य है जिला के लिए कि गुरू नानक के जन्मोत्सव पर इतना बड़ा कार्यक्रम सिरसा में हो रहा है। इसलिए हर व्यक्ति की समारोह की तैयारियां में पूरी तन्मयता के साथ जुट जाएं। उन्होंने बताया कि गुरू नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का तीन अगस्त की सायं को स्थानीय चौ देवी लाल विश्वविद्यालय के ओडीटोरियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से समारोह में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का आह्वान किया। 


                इस अवसर पर हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, मार्केट कमेटी डबवाली के चयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, चेयरमैन आदित्य देवीलाल, हरियाणा राÓय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के चेयरमैन वेद बैनिवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बच्चों में कुपोषण से बचाव के लिए एलबेंडाजोल की खुराक देना जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 22 जुलाई। 


               पेट में कीड़े होना बच्चे के शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है। पेट के कीड़ों का शिकार बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। इस बीमारी से बचाव के लिए बच्चों को एलबेंडाजोल दवा की खुराक दी जानी जरूरी है। लोगों में पेट के कीड़े की दवा के प्रति जागरूकता जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक दी जा सके। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कृमि मुक्ति दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक


यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज कृमि मुक्ति दिवस के तहत कैंप कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा श्रीमती शालिनी चेतल, सीएमओ डॉ. गोबिंद गुप्ता, पीओआईसीडीएस डॉ. दर्शना सिंह सहित कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। 


                 उपायुक्त ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस मनाए जाने का मु य उद्ेश्य बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी से मुक्त करना है। यह बीमारी बच्चों में शारीरिक कमजोरी उत्पन्न करती है, जिससे बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। स्वास्थ्य से जुड़ा होने के कारण यह सभी के लिए जरूरी है कि कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एलबेंडाजोल(पेट के कीड़े मारने की दवा) की खुराक दिए जाने बारे चलाए जाने वाले अ िायान को सफल बनाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शिक्षा व आंगनवाड़ी की मु य भूमिका रहेगी। आंगनवाड़ी विभाग जहां अपने वक्र्स के माध्यम से बच्चों को कृमि मुक्ति बारे दी जाने वाली खुराक दिलवाने में पूरे तालमेल के साथ सहयोग करें। इसी प्रकार स्कूल में अध्यापक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक दिलवाने में सहयोग करें। 

कहा एलबेंडाजोल(पेट के कीड़े मारने की दवा) दवा के फायदे के प्रति लोगों करें जागरूक


                 उन्होंने कहा कि जिला का कोई भी बच्चा एलबेंडाजोल की खुराक से छूटे ना। राजकीय स्कूलों, निजी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ-साथ आई.टी.आई. तथा अन्य राजकीय कॉलेज जिसमें 19 वर्ष तक की आयु के छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रहे हो उनको भी यह दवाई नि:शुल्क वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में ईंट भट्टों, भवन निर्माण ऐरिया व स्लम एरिया में जहां श्रमिक कार्य कर रहे हो, उनके एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क दवा उक्त कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़ों की समस्या से बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं, इससे निजात पाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….               

सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई देने का मु य उद्ेश्य उन्हें कुपोषण का शिकार होने से बचाना है। उन्होंने कहा कि एलबेंडाजोल टैबलेट खाने से वैसे तो कोई नुकसान नहीं है पर फिर भी अगर किसी बच्चे में डर है या उसे खाने से कोई दिक्कत लगती है तो वे हैल्पलाईन न बर पर स पर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वïान किया कि कृमि मुक्त दवाई लेने में बच्चों को तैयार करें, किसी प्रकार का भय या डर उनके मन में न पनपने दें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डा. बुधराम ने कीड़े मारने की दवाई के बारे में विस्तार से बताया तथा जिन बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं उनके लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

समाजसेवी नीरू खुराना (Neeru Khurana) को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं।

सिरसा: 22-07-2019

नीरू खुराना (Neeru Khurana) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Watch This Video Till End….