Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

चेयरमैन चोपड़ा ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण,

सिरसा, 27 जुलाई।

कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


                गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व वर्ष पर स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में के प्रबंधों बारे आज हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व श्री चोपड़ा ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सिक्ख समाज के गणमान्य व्यक्तियों से समारोह के सफल आयोजन बारे विचार विमर्श किया।


                  श्री चोपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में साध संगत शिरकत करेगी, जिस के मद्देनजर समारोह स्थल को भव्य व सभी सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जा रहा है। समारोह स्थल में दरबार साहिब, साध संगत के बैठने, लंगर स्थल, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सैंटर बनाया जा रहा है जिसमें सुपरफास्ट इंटरनेट व कम्प्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी।



   Watch This Video Till End….

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी अपने-अपने विभाग से सम्बंधी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने वाली संगत को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा गुरु गं्रथ साहिब की शिक्षाओं का प्रवचन किया जाएगा। इसके अलावा गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व उनकी शिक्षाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 


                  इस अवसर पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा जगतार सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, बाबा कश्मीर सिंह दनोदेवाला, बरनाला रोड़ स्थित सरबती गुरुद्वारा से बाबा भजन सिंह, रेलवे गुरुद्वारा से बाबा अवतार सिंह, गुरु नानक नगर स्थित गुरु संगत गुरुद्वारा से प्रधान निरंजन सिंह, जोड़ाघर प्रधान लखबीर सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

25 जुलाई को स्थानीय सुरतगढिया चौक पर बिजली से हुई दुखद घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा घायल हो गया था।

सिरसा, 26 जुलाई।


                  25 जुलाई को स्थानीय सुरतगढिया चौक पर बिजली से हुई दुखद घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा घायल हो गया था। इस संबंध में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम, कार्यकारी अभियंता चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर विभाग हिसार तथा कार्यकारी अभियंता नगर परिषद को शामिल किया है। कमेटी 2 दिनों के अंदर इस हादसे में हुई मृत्यु के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचायतें अधिक से अधिक लोगों को प्रकाशोत्सव समारोह में आने के लिए प्रेरित करें : चोपड़ा

सिरसा, 26 जुलाई।


हरियाणा सरकार महापुरुषों के जन्म दिवसों को धूमधाम से मना रही है ताकि लोगों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जानकारी मिल सके और जनता उनके विचारों को आत्मसात भी कर सके। 


ये विचार हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने स्थानीय पंचायत भवन में खंड चौपटा, सिरसा व औढां के पंचायत सैक्रेटरी, सरपचों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीडीपीओ करनाल गगनदीप सिंह भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….              

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि सभी महापुरुषों के जन्म दिवसों को राज्य स्तर पर बड़े आयोजन कर मनाया जाएगा ताकि युवाओं को उनके कार्यों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत आपाधापी है, हर व्यक्ति व्यस्त है। इसी व्यस्तता के चलते उसे मानसिक शांति नहीं मिलती। जीवन में अगर शांति नहीं है तो सारे सुख बैमानी है। महापुरुषों ने सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया, इसी लिए उनके गुणों को आज हमें अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बाबा नानक के 550वें प्रकाशोत्सव को स्थानीय पुलिस लाईन में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा ताकि लोगों को सतमार्ग व सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समारोह में पहुंचने के लिए लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व शिक्षाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर कार्यक्रम की शोभा बढाएं और गुरुओं के विचार सुने।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारे में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व निशुल्क पौधा वितरण किया गया।

सिरसा, 26 जुलाई।

 बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारे में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व निशुल्क  पौधा वितरण किया गया। इस कैम्प का आयोजन कार सेवा गुरूद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट की तरफ से किया गया।


इस अवसर पर मुख्यातिथि उपायुक्त श्री अशोक गर्ग ने कहा कि बाबा बघेल ने समाज सुधार के अनेक कार्य किए। उनकी शिक्षा आज भी उतनी ही सार्थक है हम सभी को अपने जीवन में उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा बघेल सिंह ने सिरसा जिले में चिल्ला साहिब को एक ऐतिहासिक गुरूद्वारा बनाया है।  इसके उपरांत उपायुक्त ने मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया ओर गुरूधर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चााहिए। पर्यावरण की रक्षा मानव जीवन की रक्षा है। उन्होंने लोगों को पौधे भी वितरित किए। 
गुरूद्वारा के जत्थेदार बाबा श्री अजीत सिंह द्वारा उपायुक्त को गुरूद्वारे के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि आज बाबा बघेल सिंह  जिन्होंने चिल्ला साहिब गुरूद्वारा के निर्माण में अपना जीवन लगा दिया था उनकी बरसी के अवसर पर गुरूद्वारे में प्रत्येक वर्ष  सत्संग व लंगर का आयोजन किया जाता है। यहां पर हर साल बाबा  बघेल सिंह के बरसी पर पाठ रखा जाता है तथा 26 जुलाई को पाठ का भोग व लंगर का आयोजन किया जाता है।। 

Watch This Video Till End….


इस मौके पर गुरू नानक मिशन ट्रस्ट के चैयरमेन व समाजसेवी सुरेंद्र वेदवाला ने  उपायुक्त को दर्शन हाल व सत्संग हाल के दर्शन करवाए। उन्होंने बताया कि यहां गुरू नानक देवजी ने  गुरूद्वारे के स्थान पर 40 दिन चल्लिया किया था उसी पर गुरूघर का नाम चिल्ला साहिब रखा गया है।  इस अवसर पर उपायुक्त ने साध संगत के साथ बैठकर लंगर किया ।  इस अवसर पर बाबा जगतार सिंह, बाबा नरिन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सरपंच, अरविन्द्र सिंह वधवा एडवोकेट, गुरूविन्द्र सिंह उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को दी स्वरोजगार की जानकारी

सिरसा, 26 जुलाई। 


निदेशक रोजगार विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या सीनियर सकैण्डरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 


सहायक रोजगार अधिकारी विनय संधु ने बताया कि व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को राजकीय मॉडल सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा, महाराजा अग्रसैन स्कूल सिरसा, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी विशेषज्ञों द्धारा व्यवसायिक एवं स्वयं रोजगार व वित्तीय व्यवस्था बारे जानकारी दी गई। 

Watch This Video Till End….


कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर दलजीत सिंह द्धारा सभी स्कूलों में व्यवसाय के चयन व कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय व राजकीय नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी आर.एस.ई.टी.आई. के निदेशक श्री नरेन्द्र सैनी जी द्धारा स्वरोजगार के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग व उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इसी क्रम में एफ.एल.सी. के सदस्य हरदयाल बेरी (सेवानिवृत प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक) द्धारा बैकिंग एवं वित्तीय व्यवस्था के बारे में महाविद्यालय के प्रार्थियों को जानकारी दी गई। जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्धारा व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह में कुल 5 व्यवसायिक प्रवचन करवाए गए जिनसे स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी लाभावित हुए। इस अवसर पर राजकीय कन्या सीनियर सकैण्डरी स्कूल की प्राचार्य जसवीर कौर जी ने विभाग का धन्यवाद किया। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों की कि समीक्षा

सिरसा, 26 जुलाई। 

चेयरमैन श्री चोपड़ा व उपायुक्त अशोक गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश


गुरु नानद देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम शालिनी चेतल, एसडीएम विरेंद्र चौधरी, सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर अजीत सिंह, डीडीपीओ करनाल गगनदीप सिंह, ईओ एमसी अमन ढांडा सहित अन्य अधिकारी मोजूद थे।

Watch This Video Till End….

श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठïा के साथ करें। उन्होंने कहा कि समारोह में आने वाली संगत के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की जाए ताकि किसी प्रकार की कोई जाम की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा साफ सफाई व शौचालय का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दे। चौराहों को सुंदर सजाया जाए, इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य गेट भी लगवाए जाए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान चला कर अधिक से अधिक संगत को समारोह के बारे में अवगत करवाएं और उन्हें समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दें। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों की कमेटियां बना दी गई है। इसके अलावा सभी कार्यों की देखरेख के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी प्रबंध समय से पूर्व कर लिए जाएंगे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सिरसा में बनाई जा रही है संत श्री चुडामणी भाई श्री संतोख सिंह जी की आदम कदम मूर्ति

सिरसा, 26 जुलाई। 


कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर संत श्री चुडामणी भाई श्री संतोख सिंह जी का आदम कदम दौ गुना बड़ा मूर्ति शिल्प बनाया जा रहा है। यह शिल्प कला अधिकारी हृदय कौशल अपनी टीम के साथ मिलकर बना रहे हैं। 


कला अधिकारी हृदय कौशल ने बताया कि यह मूर्ति मात्र 10 दिनों में बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भाई संतोख सिंह जी का यह मूर्ति शिल्प बैठी हुई मुद्रा में है जो कुछ चलचित्रों को देखते हुए बनाया गया है जिसमें भाई संतोख हाथ में कलम पकड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि भाई संतोख सिंह जी एक महान कवि व साहित्यकार थे जिन्होनें सिख धर्म के बारे में अनेक धार्मिकग्रंथ लिखे है। जिनको पढ कर आने वाली पीढिय़ो को धर्मिक ग्रंथों से अच्छी शिक्षाएं मिल रही है। जिनमें से एक जपजी साहिब व इनका यादगार ग्रंथ है श्री गुरू प्रताप सुरज ग्रंथ जिसमें 51820 छंद  है। यह ग्रंथ भाई संतोख सिंह जी ने 1835- 43 के समय में पूरा किया था । जो हमारे समाज व धर्म के लिए एक यादगार व पुज्यनीय बना। 

Watch This Video Till End….


                 उन्होंने बताया कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल तथा निदेशक श्री महेश्वर शर्मा आईएएस, उप निदेशक श्री सुभाष सिहाग के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के प्रेरणा स्त्रोत सूचना एवं जनसम्पर्क भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीरपाल सरों हैं। उन्होंने बताया कि यह मूर्ति शिल्प सिरसा में बनाया जा रहा है। अद्भुत प्रतिभा के धनी युवा कलाकार हैदराबाद की डा. स्नेहलता, रोहतक से निदेश कुमार, नरवाना के संदीप, भिवानी के अनुप, कैथल से रमन, बनारस से ज्योति व संजीत दिन रात अपनी मेहनत से सकारात्मक व्यवहार से इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मूर्ति शिल्प की प्रतिमा को निहारने प्रतिदिन बड़े बुजुर्ग, बच्चे आते हैं व जिज्ञासा से इसके बारे में जानकारी लेते हैं। उपायुक्त सिरसा अशोक कुमार गर्ग के सहयोग से यह कार्य पूर्ण किया जा रहा है।


Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

30 को चत्तरगढ पट्टïी में आयोजित किया जाएगा मध्यस्थता जागरुकता कार्यक्रम

सिरसा, 26 जुलाई। 


                 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 30 जुलाई को प्रात: 10 बजे जिला के गांव चत्तरगढ पट्टïी में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Watch This Video Till End….


                 यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में एडवोकेट ललित कुमार मेहरा द्वारा आमजन को मध्यस्थता की महत्ता के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता से आपसी विवादों को निपटाने में सहायता मिलती है। मध्यस्थता से पुराने विवाद भी निपट जाते हैं और समय व पैसे दोनों की बचत होती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

29 से 31 जुलाई तक बाल भवन में आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता

सिरसा, 26 जुलाई।


 जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 29 जुलाई से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। 


                 Watch This Video Till End….

इसकी जानकारी देते हुये जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पुनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार समूहों में करवाई जाएगी। जिसमें  5-9 वर्ष तक के बच्चों के लिए ग्रीन, 10-16 वर्ष के बच्चों हेतू व्हाईट तथा विशेष बच्चों के लिए 5-10 वर्ष के बच्चों हेतू येलो तथा 11-18 वर्ष के बच्चों के लिए रैड समूह बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 20 विद्यार्थियों को लेपटोप देकर किया सम्मानित

सिरसा, 26 जुलाई। 

शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठï प्रदर्शन करने वाले 40 अध्यापकों व 20 मेंटोर्स को भी किया सम्मानित


               सक्षम हरियाणा योजना (शिक्षा) के तहत उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटोप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के 40 अध्यापकों व 20 मेंटोर्स को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण


                 इससे पूर्व वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पंचकूला में सक्षम हरियाणा योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाईव टेलिकास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने सक्षम योजना के तहत 5 अन्य योजनाएं भी लांच की जिनमें मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृति योजना, ऑनलाईन सर्विस बुक, सक्षम अध्यापक मोबाईल एप, सक्षम समीक्षा एप व डिस्ट्रिक सक्षम स्कोर बोर्ड शामिल हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा व सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, परियोजना अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।


               मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापक थ्री-एम (मोनेटरिंग, मैंटरिंग व मोटिवेशन) पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा चरित्र का निर्माण कर सकती है, जैसी शिक्षा होगी वैसे ही संस्कार होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लर्निंग अनाउसमैंट पॉलिसी के तहत सक्षम, सक्षम प्लस व सक्षम 2.0 योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं के लागू होने से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में भारी परिवर्तन हुए है जिससे अब प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थी भी सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने लगे हैं। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार द्वारा नए-नए स्कूलों व कॉलेजों का निर्माण करवाया गया तथा भविष्य में शिक्षा की  पहुंच प्रत्येक व्यक्ति कर करने के लिए इसमें और अधिक सुधार किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का आने वाले समय में सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा पर अधिक फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा भी हरियाणा सरकार की योजनाओं को अपनाया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….


                 लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व मेंटोर्स तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सक्षम योजना के तहत जिला के सभी खंड सक्षम हो चुके है। अब अध्यापक सक्षम प्लस योजना के तहत कार्य करें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे इसी प्रकार समर्पण भाव से काम करते हुए सक्षम योजना को गति प्रदान करें। समर्पित भाव से कार्य करने से परिणाम और अधिक अच्छे आते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अध्यापक इसी प्रकार सकारात्मक ऊर्जा के साथ समर्पण भाव से कार्य करते रहे तो जल्द ही सिरसा जिला सक्षम प्लस होगा।


लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थी : 


                 लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में वर्ष 2016-17 में निचिकेतन पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद से संदीप कौर गुरनूर सिंह, वर्ष 2017-18 में वीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानियां की युद्घवीर व श्री बाबला जी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कागदाना के छात्र राज कुमार को सम्मानित किया। साथ वर्ष 2018-19 में सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद की सौनाली व दिक्षा, सर छोटू राम जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरिया के छात्र अजय सिंह, नव ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनबाद से विभावना, सर छोटू राम पब्लिक हाई स्कूल जमाल से नरेंद्र कुमार, दिक्षा व मोनिका, सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद की सपना को सम्मानित किया। साथ ही एसएस जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा से विशाखा रानी, विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सैकेडरी स्कूल सिरसा से आशीष कुमार, राजकीय हाई स्कूल मुन्नांवाली से प्रवीण, ग्रामीण प्रगति सीनियर सैकेंडरी स्कूल भूर्टवाला से संदीप सिंह, सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल से हर्ष, सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद से यमुना रानी तथा नव ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद से दिपांश को दसवी कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर लेपटॉप देकर सम्मानित किया। 


                 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुधार, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा सहित विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक, विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….