Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

महिला विकास निगम दे रहा महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर

सिरसा, 7 अगस्त। 

लोन पर दी जा रही है 25 प्रतिशत तक सब्सिडी


                हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अब विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार चलाने के लिए बैंकों के माध्यम से तीन लाख तक का लोन दिया जाएगा। लोन पर 25 प्रतिशत अधिकतम 50 हजार रुपए की सब्सिडी हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से दी जाएगी।


यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाजिक जीवन को उठाने में सदैव तत्पर रहता है। हरियाणा महिला विकास निगम की और से समय-समय पर महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी स्कीमें चलाई जाती है।


                उन्होंने बताया कि निगम सभी वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार चलाने के लिए 1.50 लाख रुपए तक का लोन विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलाया जाता है जिसमें 10 प्रतिशत की सब्सिडी अधिकतम 5 हजार रुपये निगम द्वारा दी जाती है। उसी प्रकार अब विधवा महिलाओं के लिए लोन की राशि बढ़ा कर 3 लाख रुपये कर दी गई है और अनुदान राशि 25 प्रतिशत अधिकतम 50 हजार रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महिला अपना स्वरोजगार जैसे रेडीमेड, कपड़े मनियारी, ब्यूटी पार्लर, ऑटो, ई-रिक्शा इत्यादि कार्यों के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं।


                जिला प्रबंधक विजय सिंह ंने बताया कि एजुकेशन स्कीम के तहत ऐसी लड़कियां जिन्होंने बैंकों से एजुकेशन लोन लिया हुआ है उन्हें ब्याज पर निगम द्वारा 5 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन स्कीमों की लाभ लेने के लिए इच्छुक महिलाएं जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम बाईपास रोड़ एमआइटीसी कॉलोनी गली नम्बर 1 में संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सोलर इन्र्वटर चार्जिंग सिस्टम के ड्रा 8 को

सिरसा, 6 अगस्त। 


                 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा अनुदान पर सोलर इन्र्वटर चार्जिंग सिस्टम देने हेतु प्राप्त आवेदनों का आगामी 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में ड्रा निकाला जाएगा। 


                 यह जानकारी देते हुए नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज जैन ने बताया कि सोलर इन्र्वटर चार्जिंग सिस्टम के लिए जिला के 4406 व्यक्तियों ने सरल केन्द्रों के माध्यम से आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि जिला में प्राप्त लक्ष्य के आधार पर 18 सोलर इन्र्वटर चार्जिंग स्टिम दिए जाने हैं जिसमें 300 वॉट के 11 व 500 वॉट के 7 सिस्टम का ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 300 वॉट का चार्जिंग सिस्टम जिसकी लागत 15 हजार है जिस पर 6 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार 500 वॉट के सिस्टम की अनुमानित लागत 22 हजार रुपये है जिस पर 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ड्रा अधिकारियों की गठित कमेटी द्वारा विभाग की हिदायतों के अनुसार कम्प्यूटर ड्रा सिस्टम के द्वारा निकाला जाएगा।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सीडीएलयू की दूरस्थत परीक्षाओं के लिए 144 लागू

सिरसा, 6 अगस्त। 


               जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की दूरस्थ परीक्षाओं के मद्देनजर 7 अगस्त से 5 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। ये परीक्षाएं जन नायक चौ. देवीलाल मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएगी।


जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग के इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पाच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रो के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।


                 परीक्षा के शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर जिलाधीश ने आपराधिक दण्ड प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मुख्यमंत्री ने 16 किसानोंं को किए 24 लाख रुपये अधिक के चैक वितरित

सिरसा, 5 अगस्त। 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 16 किसानों को 24 लाख 25 हजार रुपये की राशि के चैक भेंट किए। उन्होंने यह राशि 4 अगस्त को स्थानीय अनाजमंडी में गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए।


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव मल्लेवाला के किसान स्व. हंसा सिंह की खेत में पाईप लाईन दबाते समय मिट्टïी में दबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी छिंद्र कौर को 5 लाख रुपये की राशि का चैक प्रदान किया।  साथ ही सिरसा निवासी बंटी की बिजाई मशीन की चैन में आने से उंगली का भाग कट गया जिस पर उन्हें 37 हजार 500 रुपये, गांव हंजीरा निवासी स्व. छोटू राम की ट्रेक्टर पलटने पर मृत्यु होने पर उनकी पत्नी सावित्री को 5 लाख रुपये, गांव नटार निवासी मुख्तयार सिंह का हाथ ट्रैक्टर-ट्रॉली की हुक में आने से पूरी उंगली कटने पर उन्हें 75 हजार रुपये, गांव लुदेसर निवासी धीर सिंह की कम्बाईन में हाथ आने पर उंगली का एक भाग कट गया जिस पर उन्हें 37 हजार 500 रुपये, गांव जमाल निवासी विकास का चारा मशीन में आने से पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये की राशि का चैक दिया।


इसके अलावा गांव रुपावास निवासी गोबिंद की सरसों निकालते समय थ्रैशर में आने से आधी उंगली कटने पर 37 हजार 500 रुपये, गांव खेड़ी निवासी संदीप का हाथ थ्रैशर में आने से आधा हाथ कटने पर उन्हें एक लाख 25 हजार रुपये, गांव चबुतरांवाली ढाणी (जयपुर, राजस्थान) निवासी फूल चंद का गांव फरवाईकलां में गेहूं निकालते समय थ्रैशर में हाथ आने से उंगली का भाग कटने पर 37 हजार 500 रुपये के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव बिराबढ़ी के किसान सुरजीत की खेत में पानी हेतू पाईपलाईन डालते समय मिट्टïी में दबकर मृत्यु होने पर उनके परिवार को 5 लाख रुपये की राशि वित्तीय सहायता के तौर पर 5 समान भागों में उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्रों को प्रदान की। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने गांव गुडियाखेड़ा निवासी भीम सिंह की मृत्यु ट्राली से तूड़ी उतारते समय करंट लगने से होने पर उनके माता-पिता को 5 लाख रुपये की राशि का चैक वित्तीय सहायता प्रदान किया।


उन्होंने बताया कि सरकार की मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो कृषि मशीनरी औजार, टुल्ज, उपकरण, यंत्र तथा कुंआ खोदने ट्यूबवैल लगाने जैसे काम करते समय, जहरीली गैस, क्रेन, क्रैशर, कोल्हु, चारा काटने की मशीन, थ्रेसर का प्रयोग करते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं या उनका अंग-भंग हो जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटना होने के दो मास के अंदर-अंदर पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट सहित आवेदन पत्र भरकर संबंधित मार्किट कमेटी के कार्यालय में देना जरूरी है।


IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

1389 लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे लगभग डेढ करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग

सिरसा, 5 अगस्त। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे कार्यक्रम में शिरकत


जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा व अली को कानुपर, क्षेत्रीय उत्पादन केन्द्र, चनालोन, मोहाली (पंजाब) द्वारा चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ‘एडिप योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मु य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी तथा हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत करेंगे।

सीडीएलयू में आयोजित होगा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों के वर्ष 2017 में कृत्रिम अंगों के माप लिए गए थे तथा सहायक उपकरण प्राप्त करने वालों की पहचान की गई थी, उन दिव्यांग व्यक्तियों को 8 अगस्त को कृत्रिम अंग, तिपहिया साईकिलें, व्हील चेयर तथा श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर के कुल 1389 लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 652 तिपहिया साईकिलें, 219 व्हील चेयर, 491 श्रवण यंत्र, 2946 बैटरी, 115 दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए छड़ी, 912 बसाखियां, 49 रोलेटर, 83 सी.पी.चेयर, 51 स्मार्ट केन, 1 स्मार्ट फोन, 153 कृत्रिम अंग, 6 ब्रेल किट तथा 1 ब्रेल केन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड या शिविर में जारी की गई रसीद लेकर उक्त वितरण समारोह में निर्धारित समय पर पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रमों बारे चयन के लिए रिहर्सल का आयोजन, विभिन्न स्कूलों की 16 टीमों ने लिया भाग

सिरसा, 5 अगस्त। 


स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से आज स्थानीय सीएमके महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों के चयन के लिए रिहर्सल की गई। रिहर्सल में 16 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयन के लिए विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।


इस अवसर पर हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप सॉग जय-जय राष्ट्र महान, सैंट जैवियर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी डांस, प्रयास, दिशा, श्रवणवाणी विकलांग केंद्र के बच्चों ने एक्शन सॉग ‘हम सब भारतीय हैंÓ की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस, जवाहर नवोदय विद्यालय औढां के बच्चों ने हरियाणवी लोक नृत्य, स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरनियावाली के बच्चों ने राजस्थानी डांस व कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने गिद्धा, न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा एक्शन सॉग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मीरपुर कॉरियोग्राफी, आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला के बच्चों ने कोरियाग्राफी, दा सिरसा स्कूल द्वारा क्वाली, शाह सतनाम जी सिरसा द्वारा भांगड़ा, डीएवी स्कूल सिरसा, जीडी गोयंका व आरोही मॉडल स्कूल द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी दर्शना, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा, प्रिंसिपल प्रेमचंद, लेखाकार मक्खन सिंह सहित चयनित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 


चयनित टीम के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टीम इंर्चाजों को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अ यास करवाए ताकि जिला स्तरीय समारोह में अच्छी प्रस्तुति हो। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डाक्टर सुरेंद्र गोयल ‘स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड-2019 से सम्मानित

सिरसा, 5 अगस्त। 


विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर /वाईस चेयरमैन  डा. सुरेंद्र गोयल को बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। म्यूजिकल स्टीकर्स स्ट्राइकर मीडिया वेंचर्स के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान डा. सुरेंद्र गोयल को शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्टï कार्य के लिए दिया गया। डाक्टर गोयल का इस साल ये पांचवा पुरस्कार है। 


उल्लेखनीय है कि विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर /वाईस चेयरमैन  डा. सुरेंद्र गोयल को इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अनेकों अवार्डों से नवाजा जा चुका है। डा. गोयल ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी इंसान पूर्ण नहीं बन सकता है।

किसी भी समाज, समुदाय व राष्ट्र को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए जीवन में शिक्षा की उपयोगिता बहुत ही जरूरी है। यदि हमें समाज व देश को हर क्षेत्र में ऊंचाईयों तक ले जाना है तो हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा और समाजसेवा के रूप में इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। जीवन में ऐसे कार्य करना व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में सयोंजक भैरु सिंह राजपुरोहित, संरक्षक राज कंवर सहयोगी देव शर्मा, मैडम मधु, माया सिंह आदि ने भी डा. गोयल को बधाई दी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

केन्द्र सरकार द्वारा जम्मु कश्मीर में लागू धारा 370 को समाप्त करने जैसा निर्णय लेकर एक सराहनीय कार्य किया है और देश की एकता और अखंडता को और मजबूती देने का काम किया है।- जगदीश चोपड़ा

सिरसा, 5 अगस्त। 


                   हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने केन्द्र सरकार द्वारा जम्मु कश्मीर में लागू धारा 370 को समाप्त करने जैसा निर्णय लेकर एक सराहनीय कार्य किया है और देश की एकता और अखंडता को और मजबूती देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जहां जम्मु कश्मीर का समुचित विकास सुनिश्चित हो पाएगा वहीं अमन-चैन भी कायम होगा। युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व पर सिरसा की अनाजमंडी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के कौने-कौने से लाखों की संख्या में आई संगत का धन्यवाद करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा ऋषियों और मुनियों की धरती है।

सिरसा, 5 अगस्त। 


                 गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व पर सिरसा की अनाजमंडी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के कौने-कौने से लाखों की संख्या में आई संगत का धन्यवाद करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा ऋषियों और मुनियों की धरती है। उसी परम्परा को आगे बढाते हुए बाबा नानक के प्रकाश पर्व पर हर वर्ग की भागीदारी ने ये साबित कर दिया है कि हरियाणा की पावन धरा में भाईचारा, अमन-चैन और प्यार-पे्रम बहुत गहरे तक समाया है। उन्होंने कहा कि सिरसा की अनाजमंडी में लाखों की संख्या में संगत ने पहुंच कर न केवल गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि शांति और भाईचारे का भी संदेश दिया। विभिन्न धर्मों के अनुयाईयों ने भी समारोह में पहुंच कर न केवल अपना आशीर्वाद दिया बल्कि हमारी एकता को और मजबूती दी। 


                   श्री चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने समारोह में पहुंच कर संगत को संबोधित किया और बाबा नानक के नाम पर सिरसा में धर्मशाला बनाने की घोषणा की जिसके लिए जनता उनका आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सुचारु रुप से आयोजित करने के लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया जिनमें मंत्री कर्ण देव कंबोज, मनीष ग्रोवर व वे स्वयं शामिल हैं। सभी कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर संगत को समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया और व्यापक प्रबंध भी सुनिश्चित किए। श्री चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों ने समारोह में आने के लिए संगत को वाहनों की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जिसके चलते प्रदेश के कौने-कौने से लोगों ने पर्व में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने सिरसा के जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, विभिन्न प्रबंधों के लिए लगाए गए नोडल अधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि समारोह में आने वाली संगत के बैठने के लिए बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए गए। श्री चोपड़ा ने प्रदेश के सभी जन प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया जिसमें पंचायत से जुड़े प्रतिनिधि, नगर पालिका व नगर परिषद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समारोह को भव्य बनाने व शहर को सुंदर बनाने में जिला वासियों ने भी अपना योगदान दिया, इसके लिए भी जिला वासियों का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

550वां प्रकाश उत्सव राज्य स्तरीय समारोह

सिरसा, 4 अगस्त।

दिन भर सिरसा में गूंजे जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल और वाहे गुरू जी का खालसा-वाहे गुरू की फतह 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगाड़ा बजाकर बढ़ाया श्रद्घालुओं का उत्साह, पंगत में बैठ श्रद्घालुओं संग चखा लंगर


 गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को लेकर प्रदेशवासियों में काफी उत्साह दिखाई दिया, जिसका प्रमाण समारोह में उमड़ी श्रद्घालुओं की भीड़ दे रही थी। प्रशासन की ओर से की गई सुविधाजनक विभिन्न्न व्यवस्थाओंं के चलते प्रदेश केसभी जिलोंं से श्रद्घालुओंं ने समारोह का हिस्सा बनकर गुरू नानक वाणी का रसपान कर अपने आपको निहाल किया। समारोह के भव्य व सफल आयोजन मेंं सभी समुदायोंं व संस्थाओं के सहयोग के साथ आयोजन को भाईचारे व समरसता का प्रतीक बना दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं भी साध संगत के साथ लंगर चखने के साथ-साथ प्रदर्शनी में नगाड़ा बजाते हुए आयोजन को लेकर श्रद्घालुओं के उत्साह व जोश को बढ़ाया।


रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी को लेकर श्रद्घालुओं में दिखा भारी उत्साह :

गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरू घर की तरह सजा सिरसा, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्घालु


 अनाज में आयोजित प्रकाशोत्सव समारोह में गुरू नानक देव जी की जीवन पर आधारित प्रदर्शनी रबाब से नगाड़ा आकर्षण का केंद्र रही। रबाब से नगाड़ा नाम से प्रदर्शित प्रदर्शनी में गुरू नानक देव जी की उदासियों के चित्रण को दर्शाया गया था। जहां गुरू नानक देव जी ने रबाब(वाद्य यंत्र) बजाकर अपनी वाणी से लोगों को भाईचारे व मानवता का संदेश दिया, वहीं गुरू गोबिंद सिंह ने नगाड़ा बजाकर लोगों में जागृति लाने का काम किया। इसलिए इस प्रदर्शनी को रबाब से नगाड़ा नाम से प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि लोग समारोह के शुभारंभ से पहले ही 3 अगस्त को सायं को प्रदर्शनी को देखने के लिए आने लगे थे। मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने जब नगाड़ा बजाया तो उनके चेहरे पर उत्साह व जोश देखते ही बन रहा था। प्रदर्शनी में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए प्रदर्शनी हाल को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया था। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पंजाब स्टडीज के निदेशक एवं सिख विद्वान डा. महेंद्र सिंह की रिसर्च पर आधारित प्रदर्शनी को नई दिल्ली स्थित भाई वीर सिंह साहित्य सदन ने तैयार किया था। 

For Sale


श्रद्घालुओं के लिए तीन हजार बसों की गई थी सुविधा : 
 प्रकाशोत्सव में न केवल प्रदेश से बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्घालु यहां पहुंचे थे। प्रदेश सरकार ने श्रद्घालुओं को प्रकाशोत्सव समारोह मेंं पहुंचने के लिए बसोंं का इंतजाम किया हुआ था। इस कार्य के लिए तीन हजार बसें लगाई गई थी। न केवल प्रशासन द्वारा श्रद्घालुओं के लिए यातायात सुविधा की गई थी, बहुत से श्रद्घालु व सामाजिक संस्थाएं भी नि:शुल्क वाहन सेवा देती नजर आई। इस प्रकार से श्रद्घालुओं को समारोह स्थल पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा नहींं हुई। हरियाणा के सभी जिलों के वासी इस आयोजन में भागीदार बने। 

विभिन्न्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओंं ने लगाए लंगर :
 समारोह में विभिन्न्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओंं द्वारा लगाए गए लंगर भी लोगोंं के लिए आकर्षण का केंद्र रहे, जोकि भाईचारे व सेवाभाव को प्रदर्शित कर रहे थे। समारोह में बाबा कश्मीरा सिंह दनौदा वाले, गुरू द्वारा साहिब तिलोके वाला व श्री चिल्ला साहिब गुरू द्वारा ने लंगर लगाया। लोगोंं ने लंगर चख अपने आपको निहाल किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी श्रद्घालु संतों के साथ लंगर चखा। जिस सेवाभाव से श्रद्घालु लंगर चख रहे थे, उससे पूरा माहौल मानवता संदेश प्रेरक बना हुआ था। 

मन मोहने वाली रही पंडाल की सजावट  :
 समारोह स्थल व पंडाल की साज-सज्जा में प्रशासन द्वारा तैयारियों के लिए गई कड़ी मेहनत खूब दिखाई दी। पंडाल को लडिय़ोंं, झूमर व फूलों से सजाया गया था। श्रद्घालुओंं का पंडाल को निहारते हुए देखना देखते ही बन रहा था। पंडाल में सजावट के साथ-साथ हजारों की संख्या में उमडऩे वाले श्रद्घालुओं की सुविधाओं का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया। मुख्य मंच पर चलने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजन स्थल पर लगी बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिन भर जारी रहा। 


 अनाज मंडी में आयोजित गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य मंच के पीछे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर की स्थापना की गई जिसमें मीडियाकर्मियों के लिए सभी सुविधाएं जुटाई गई थीं।


 प्रकाश पर्व की मीडिया कवरेज करने के लिए स्थानीय पत्रकारों के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली से भी कई पत्रकार सिरसा पहुंचे। इनके लिए पूरी तरह से वातानुकूलित मीडिया सेंटर बनाया गया। मीडिया सेंटर में पत्रकारों की सुविधा के लिए तेज गति की इंटरनेट सुविधा सहित 50 कंप्यूटर स्थापित करवाए गए थे। मीडिया कर्मियों के लिए जलपान व भोजन के अलावा बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई थी। मीडिया सेंटर में विशाल एलईडी स्क्रीन भी लगवाई गई थीं जिनके माध्यम से मीडियाकर्मी मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यहीं बैठकर देख सके।