Posts

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी समर्थन से विपक्षियों के पैरों तले की जमीन खिसकी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 6 सितंबर


जिस प्रकार से जन आशाीर्वाद यात्रा को प्रदेशावासियों से भारी जन समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी लोग बौखला गए हैं। जहां-जहां यात्रा जा रही है और लोग अपना आशीर्वाद दे रहे है, इसे देखकर विपक्षी लोगों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।


यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिंग में जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। बागड़ी इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री ने ठेठ भाषा में कहा कि मे थारा पूरा ध्यान राखांगा, थे म्हारे पर अपना आशीर्वाद बनाके राखियो, थारा सारा काम कर देसां। इस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ हाथ उठाकर अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला में पहुचंने पर हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों ने फूल बरसा व गुब्बारे छोड़कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत


जन आशीर्वाद यात्रा ने डिंग में पहुंचने के साथ ही जिला में प्रवेश किया, यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व सिरसा के लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपार भीड़ ने भारत माता की जय के नारों व पार्टी के झंडे उठाकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों पर गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद जनता से मांगा जिसका हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर व जयघोष के साथ समर्थन किया। यहां से यात्रा ने विधानसभा सिरसा के गांव जोधकां, शेरपुरा, ताजिया, साहूवाला होते हुए दर्जनों गांव को कवर किया। सभी स्थानों पर आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के पहुंचने चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, श्रीनिवास गोयल, जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट, रेणू शर्मा, वीरभान महता, राजबीर गोदारा, मनोज खुराना, जयबीर गोदारा, अमन चौपड़ा सहित बड़ी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 2014 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर प्रदेश के लोगों ने दिया था। इन पांच सालों के दौरान बिना भेदभाव के समान रूप से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा को मिल रहे इसी भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद से विपक्षी पार्टियों की पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।

विकास के मामले में सिरसा से नहीं किया भेदभाव, समान रूप से करवाए विकास कार्य


उन्होंने कहा कि 2014 में भले ही सिरसा जिला से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ना मिला हो, लेकिन विकास के मामले में सिरसा से किसी प्रकार का भेदभाव इन पांच वर्षों में नहीं होने दिया और प्रदेश के अन्य जिलों के समान ही विकास कार्य करवाए। आज इन पांच सालों का ही लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं। अबकी बार सरकार के इन पांच सालों के कामकाज को देखकर जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करना है। इस पर उपस्थित भारी जनसमूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए विकासात्मक योजनाएं व नीतियां क्रियान्वित करने का काम किया है। सरकार का काम जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है और यह हमने भलिभांति करने का प्रयास इन पांच सालों में किया है। सिरसा जिला में जब सफेद मक्खी का प्रकोप आया, तो सरकार ने अकेले सिरसा जिला के किसानों को 700 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक राहत देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में बिजली व पानी की कमी रही है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को मिलने वाले पानी का समुचित वितरण कर प्रदेश के कौने-कौने में पेयजल व कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात के लिए सिरसावासियों का धन्यवाद किया कि सरकार द्वारा लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यों में सिरसा ने अपना पूरा सहयोग किया। उदाहरण के रूप में चाहे बिजली बिल भरने ेकी बात हो या अन्य कोई सिरसा ने हमेशा अपनी भागीदारी निभाई है।

पांच साल का लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे करके हम पांच साल पहले सत्ता में आए थे उन्हें पूरा करने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए हैं। इन पांच सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हुआ है, युवाओं को उनकी प्रतिभा और मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, तकनीक व ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आमजन तक योजनाओं व सेवाओं की सहज पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीवार्द से अगली बार इनसे दोगुने कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए लोगों से कहा कि जिस प्रकार की हालत आज विपक्षी पार्टियों की हो रखी है, उससे कोई अनजान नहीं है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी में किए बदलाव पर बोलते हुए कहा कि युद्ध के मैदान मेे घोड़े व सारथी बदलने से युद्ध नहीं जीते जाया करते और इस प्रकार के लोग जनता का कभी भी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों को राजनीति सरंक्षण मिलता था, लेकिन हमने ऐसे लोगों को सबक सीखाने काम किया है।

सिरसा की पांचों विधानसभा में कमल खिला देना, पहले की तुलना में दोगुने काम करेंगे


जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इलाके की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सहयोग व समर्थन किया और सांसद बनानकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया। इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनावों में सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनता कमल का फूल खिलाने का काम करेगी, ताकि प्रदेश में चल रही विकास की गति को और तेजी मिल सके। सांसद ने जिला के लोगों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी समर्थन से विपक्षियों के पैरों तले की जमीन खिसकी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 6 सितंबर

विकास के मामले में सिरसा से नहीं किया भेदभाव, समान रूप से करवाए विकास कार्य

जिस प्रकार से जन आशाीर्वाद यात्रा को प्रदेशावासियों से भारी जन समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी लोग बौखला गए हैं। जहां-जहां यात्रा जा रही है और लोग अपना आशीर्वाद दे रहे है, इसे देखकर विपक्षी लोगों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।

यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिंग में जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। बागड़ी इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री ने ठेठ भाषा में कहा कि मे थारा पूरा ध्यान राखांगा, थे म्हारे पर अपना आशीर्वाद बनाके राखियो, थारा सारा काम कर देसां। इस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ हाथ उठाकर अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला में पहुचंने पर हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों ने फूल बरसा व गुब्बारे छोड़कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

जन आशीर्वाद यात्रा ने डिंग में पहुंचने के साथ ही जिला में प्रवेश किया, यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व सिरसा के लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपार भीड़ ने भारत माता की जय के नारों व पार्टी के झंडे उठाकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों पर गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद जनता से मांगा जिसका हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर व जयघोष के साथ समर्थन किया। यहां से यात्रा ने विधानसभा सिरसा के गांव जोधकां, शेरपुरा, ताजिया, साहूवाला होते हुए दर्जनों गांव को कवर किया। सभी स्थानों पर आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के पहुंचने चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, श्रीनिवास गोयल, जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट, रेणू शर्मा, वीरभान महता, राजबीर गोदारा, मनोज खुराना, जयबीर गोदारा, अमन चौपड़ा सहित बड़ी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत किया।

पांच साल का लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं

सिरसा की पांचों विधानसभा में कमल खिला देना, पहले की तुलना में दोगुने काम करेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 2014 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर प्रदेश के लोगों ने दिया था। इन पांच सालों के दौरान बिना भेदभाव के समान रूप से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा को मिल रहे इसी भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद से विपक्षी पार्टियों की पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।उन्होंने कहा कि 2014 में भले ही सिरसा जिला से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ना मिला हो, लेकिन विकास के मामले में सिरसा से किसी प्रकार का भेदभाव इन पांच वर्षों में नहीं होने दिया और प्रदेश के अन्य जिलों के समान ही विकास कार्य करवाए। आज इन पांच सालों का ही लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं। अबकी बार सरकार के इन पांच सालों के कामकाज को देखकर जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करना है। इस पर उपस्थित भारी जनसमूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए विकासात्मक योजनाएं व नीतियां क्रियान्वित करने का काम किया है। सरकार का काम जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है और यह हमने भलिभांति करने का प्रयास इन पांच सालों में किया है। सिरसा जिला में जब सफेद मक्खी का प्रकोप आया, तो सरकार ने अकेले सिरसा जिला के किसानों को 700 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक राहत देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में बिजली व पानी की कमी रही है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को मिलने वाले पानी का समुचित वितरण कर प्रदेश के कौने-कौने में पेयजल व कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात के लिए सिरसावासियों का धन्यवाद किया कि सरकार द्वारा लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यों में सिरसा ने अपना पूरा सहयोग किया। उदाहरण के रूप में चाहे बिजली बिल भरने ेकी बात हो या अन्य कोई सिरसा ने हमेशा अपनी भागीदारी निभाई है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे करके हम पांच साल पहले सत्ता में आए थे उन्हें पूरा करने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए हैं। इन पांच सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हुआ है, युवाओं को उनकी प्रतिभा और मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, तकनीक व ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आमजन तक योजनाओं व सेवाओं की सहज पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीवार्द से अगली बार इनसे दोगुने कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए लोगों से कहा कि जिस प्रकार की हालत आज विपक्षी पार्टियों की हो रखी है, उससे कोई अनजान नहीं है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी में किए बदलाव पर बोलते हुए कहा कि युद्ध के मैदान मेे घोड़े व सारथी बदलने से युद्ध नहीं जीते जाया करते और इस प्रकार के लोग जनता का कभी भी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों को राजनीति सरंक्षण मिलता था, लेकिन हमने ऐसे लोगों को सबक सीखाने काम किया है।

जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इलाके की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सहयोग व समर्थन किया और सांसद बनानकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया। इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनावों में सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनता कमल का फूल खिलाने का काम करेगी, ताकि प्रदेश में चल रही विकास की गति को और तेजी मिल सके। सांसद ने जिला के लोगों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

अगस्त माह में 37 लाख 57 हजार 835 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद

सिरसा, 5 सितंबर।


                  पुलिस विभाग की ओर से अगस्त माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 476 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 37 लाख 57 हजार 835 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


                 पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए जिसमें 1029 बोतल शराब ठेका देसी, 58 बोतल शराब नाजायज, 72 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 84 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 196 किलो 970 ग्राम चुरापोस्त, 1 किलो 840 ग्राम अफीम, 20 किलो 266 ग्राम गाजा, 785 ग्राम 980 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई।


                  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तोल व 14 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 13 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 2 लाख 23 हजार 135 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों के समीप धारा 144 लागू

सिरसा, 5 सितंबर।


              जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार 19 सितम्बर 2018 तक चलने वाली हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (ओपन स्कूल) परीक्षाओं को शंातिपूर्ण व नकल रहित संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंदों के समीप धारा 144 लागू की गई है।


                   इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबन्दी रहेगी और परीक्षा केन्द्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।


                  हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू की है। यह आदेश राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पास मेला ग्राउंड, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकैंडरी स्कूल, राजकीय सीनियर सेकैंडरी स्कूल खैरपुर, राजकीय हाई स्कूल कीॢत नगर सिरसा के परीक्षा केंद्र के लिए 19 सितंबर तक लागू रहेंगे।


                  इन आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आग्रेय अस्त्र विस्फोटक  सामग्री के साथ-साथ तलवार, भाला, बरछा, चाकू व लाठी आदि हथियार लेकर नहीं चल सकता। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सामाजिक मुद्दों कानूनी जागरुकता शिविर 6 से

सिरसा, 5 सितंबर।


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 सितंबर तक जिला के विभिन्न गांवों में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मु य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इन जागरुकता शिविर में पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा विभिन्न सामाजिक विषय जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, पौष्टिïक आहार, सैनिटरी नैपकिन का उपयोग तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को किया जाएगा जागरुक।


              उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को गांव नेजाडेला कलां में एडवोकेट बलजीत कौर व पीएलवी नरेश कुमार, 7 सितंबर को गांव शेखुपुरिया के राजकीय हाई स्कूल में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी नरेश कुमार व गांव वैदवाला के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एडवाकेट पवन कुमार बेरवाला व पीएलवी जीतराम, 9 सितंबर को गांव सिकंदरपुर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी ज्योन सिंह तथा गांव अरनियांवाली के राजकीय स्कूल में एडवोकेट आशीष वशिष्ठï व पीएलवी प्रवीन कुमारी द्वारा ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक विषयों बारे जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में एडवोकेट पुष्पा मेहता व पीएलवी रमेश कुमारी, सीएमके गल्र्स महाविद्यालय में एडवोकेट चंद्र रेखा व पीएलवी रमनदीप कौर तथा इसी दिन राजकीय नेशनल महाविद्यालय में एडवाकेट आशीष वशिष्ठï व पीएलवी ज्योन सिंह द्वारा विद्यार्थियों को इन विषयों बारे जागरुक किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

6 व 9 सितंबर को होगा कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन

सिरसा, 5 सितंबर।


              कृषि विभाग द्वारा समैम योजना के तहत अनुदान हेतु किसानों द्वारा लिए गए कृषि यंत्रों की भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।


              यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिह चौहान ने बताया कि खंड सिरसा, बड़ागुढा व नाथूसरी चौपटा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 6 सितंबर को प्रात: 10 बजे कपास मंडी सिरसा में किया जाएगा। इसी प्रकार खंड रानियां व ऐलनाबाद के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 9 सितंबर को प्रात: 10 बजे अनाजमंडी जीवननगर में किया जाएगा। उन्होंने संबंधित किसानों से आह्वïान किया है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाएं और अनुदान का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सौर उर्जा पंप के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 5 सितंबर।


              नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों को सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान 30 सितंबर तक सरल हरियाणा की वैबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।च्च् यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभाग द्वारा सौर उर्जा उपकरणों जैसे कि मनोहर ज्योति, सौर उर्जा पंप इत्यादि को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है और काफी अधिक सं या में आवेदन ऑनलाईन सरल केन्द्रों पर भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि सौर उर्जा पंप के आवेदन के लिए कोई भी किसान जिसने टपका सिंचाई, सूक्ष्म सिंचाई व भूमिगत पाईप लाईन को अपनाया हुआ है, वे सभी पात्र हैं। लेकिन डार्क जोन में ऐलनाबाद व रानियां खंड के गांवों में उनके पास तालाब / वाटर पोंड भी होना आवश्यक है। इस स्कीम के अंतर्गत 3, 5, 7.5 व 10 होर्स पावर तक के पंप इस स्कीम के अंतर्गत 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएंगा। उन्होंने बताया कि कुछ दलाल प्रवृति के लोग, ग्रामीणों को बहका कर उनसे पंप दिलाने के नाम पर पैसा भी ऐंठ रहे हैं तथा विभाग के बारे में भ्रामक प्रचार भी कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया है कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहे।


              उन्होंने बताया कि दलाल प्रवृति के लोग डबवाली व नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में अधिक सक्रिय है। उन्होंने मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सफल आवेदकों से कहा है कि वे अपने हिस्से की राशि 7500 रुपये (अनुदान के पश्चात) केवल अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में ही जमा करवाएं ताकि उन्हें यह उपकरण शीघ्र से शीघ्र उपलब्ध करवाए जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 150 वाट की एक सौर मॉडयूल, 12वाट / 80एएच की लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी, छत का डीसी पंखा, एक टयूब लाईट, दो एलईडी बल्ब, चार्ज कन्टोलर, स्टैंड व स्थापन इत्यादि शामिल है।


              उन्होंने बताया कि इस पूरे सिस्टम की कीमत 22,500 रुपये है। इस पूरे सिस्टम में प्रयोग लाए जाने वाले लिथियम बैटरी का उपयोग, आज इलेक्ट्रीक कारों, मोबाईल फोनों आदि में किया जा रहा है तथा इसका जीवन-काल, बाजार में उपयोग लैड एसिड बैटरी की अपेक्षा ज्यादा होता है। साथ ही इसका आकार भी बहुत छोटा होता है। उन्होंने बताया कि जिला की जिन गौशालाओं में बैटरी आधारित सौर पॉवर प्लांट लगाए गए हैं, उनमें भी इन्हीं बैटरी का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान 30 सित बर से पूर्व अपने आवेदन सरल केन्द्रों या अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न बर 54 में स पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए अधिक से अधिक सं या में आवेदन करें।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, डिंग से जिला में होगा यात्रा का प्रवेश

सिरसा।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने रोडवेज बस से अधिकारियों के साथ किया यात्रा के रुट का निरीक्षण


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों में चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा 6 सितंबर को जिला सिरसा में प्रवेश करेगी। यात्रा इस दिन फतेहाबाद जिला से सिरसा जिला के डिंग मंडी में प्रवेश कर जिला के प्रथम पड़ाव पर पहुंचेगी। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने यात्रा के पूरे रूट का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रोडवेज की बस में बैठकर दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, माटी कला बोर्ड चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, चेयरमैन मार्केट कमेटी सिरसा हनुमान कुंड्डïु, चेयरमैन मार्केट कमेटी डिंग राजबीर गोदारा, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) जगजीत सिंह, जिला वन अधिकारी राम कुमार सहित विद्युत निगम, लोक निर्माण विभाग,पंचायती राज विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल की जन आशिर्वाद यात्रा शुक्रवार को प्रात: 8.30 बजे जिला के डिंग मंडी में प्रवेश करेगी, जहां पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। यहीं से यात्रा का प्रथम पड़ाव शुरू होगा। इसके पश्चात कुक्कड़थाना, जोधकां मोड़ पर यात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद शेरपुरा में एससी चौपाल के सामने बस स्टैंड, ताजिया गांव के अंदार बस स्टैंड, साहुवाला-2 में अंबेडकर पार्क के सामने तथा चाडीवाल में बस स्टैंड पर जन आशिर्वाद यात्रा के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि जिला में यात्रा के 8वां मील दड़बा में पहुंचने के साथ विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद में जनआशिर्वाद यात्रा का प्रवेश होगा। यहां से यात्रा चौपटा चौक, लुदेसर, रूपावास, जमाल चौक तथा माधासिंघाना पहुंचेगी, जहां पर आमजन द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत यात्रा विधानसभा क्षेत्र रानियां के मौजदीन में प्रवेश करेगी, यहां सरकारी स्कूल के पास मोड़ पर यात्रा का स्वागत होगा व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तदोपरांत यात्रा ओटू हैड, ओटू गांव, अभोली, गोबिंदपुरा, रानियां शहर, नानुआना, मंगालिया, खारिया,भूना व चक्कां पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार यात्रा रिसालिया खेड़ा में प्रवेश के साथ ही विधानसभा क्षेत्र डबवाली में पहुंचेगी। यहां पर बनवाला, नुहियांवाली, औढां में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यात्रा विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के चकेरियां में प्रवेश के साथ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी। यहां पर यात्रा के पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कालांवाली की अनाज मंडी में जन आशिर्वाद यात्रा के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला में यात्रा के लिए बनाए गए पूरे रूट का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए बारिकी से एक-एक चीज का देखा व परखा। उपायुक्त ने यात्रा के जिला में प्रवेश से लेकर समापन तक के रूट पर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं को बारिकी से देखा व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की जन आशिर्वाद यात्रा को लेकर जिम्मेवारी निर्धारित की गई है, वह उसे प्राथमिकता से निभाएं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

विश्व जिस आदिशक्ति को नहीं समझता, भारतीय देते हैं उसका प्रत्यक्ष प्रमाण : प्रो. गणेशीलाल

सिरसा 3 सितंबर।

ओडि़शा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने की केसीएम रिसोर्ट में आयोजित अनुठा कन्यादान एवं प्रभु समर्पण समारोह में शिरकत


               भारतीय संस्कृति ने विश्व को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ विद्या के स्वरूप को समझाने का काम किया है। जिस आदिशक्ति महामाया को विश्व अपनी समझ से परे समझता आया है, उसे भारतीयों ने प्रत्यक्ष रूप से उतारा है। 


                 ये विचार ओडि़शा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने गत सांय स्थानीय केसीएम रिसोर्ट में ब्रह्मïा कुमारी सिरसा की ओर से आयोजित अनुठा कन्यादान एवं प्रभु समर्पण समारोह में संबोधित करते हुए कहे। समारोह में चार लड़कियों ने अपने आपको भगवान को समर्पित करते हुए अध्यात्मिक जीवन की राह पर चलते हुए समाज सेवा का प्रण लिया। इस अवसर पर माउंट आबु से मृत्युंजय, बठिण्डा से बहन कैलाश, मानसा से बहन सुदेश, सिरसा ब्रह्मïा कुमारी आश्रम से बहन बिंदु, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, विनोद स्वामी, राजेश शर्मा, पार्षद सुमन शर्मा भी मौजूद थे।


                 महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिकता का विशेष महत्व आदिकाल से रहा है। विश्व को अध्यात्मिकता का व्यापक स्वरूप भारत ने ही समझाया है। आदिशक्ति महामाया अध्यात्मिकता का ही एक पहलू है और जिस आदिशक्ति महामाया को विश्व समझता नहीं है, हम भारतीय उसे प्रत्यक्ष में उतारते हैं। उन्होंने कहा कि गुणातीत, शब्दातीत, कालातीत होना आसान नहीं है। भूत, भविष्य, वर्तमान व तमस से परे तो केवल आदिशक्ति महामाया हो सकती है। उन्होंने कहा कि सत्य के स्वरूप को भी हमी ने विश्व को समझाया है। गीता के 13वें अध्याय में गवान श्री कृष्ण ने कहा है कि सत्य कभी मरता नहीं और मैं ना सत्य हूं और ना ही असत्य। मैं तो इन दोनों से परे हूं। निर्गुण की कल्पना करना और सगुण के माध्यम से उसे प्राप्त करना बहुत कठिन है, लेकिन मीरा ने भगवान श्री कृष्ण के प्रेम व भक्ति में यह करके दिखाया। उन्होंने कहा कि उपनिषदों में कहा गया है कि ‘असतो मा सदगमय ॥ तमसो मा ज्योतिर्गमय ॥ मृत्योर्मामृतम् गमय ॥Ó अर्थात  हमें असत्य से सत्य की ओर ले चलो, अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो, मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो। 


                 उन्होंने कहा कि विद्या विनम्रता देती है, विद्या अमृत के समान है। यह मनुष्य में आत्मस मान की भावना पैदा करती है। इसके बिना मनुष्य मृत देय के समान है। यदि इसका उपयोग समाज की सेवा के लिए न किया जा सके तो व निर्रथक है। उन्होंने यम और नचिकेता के संवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि यम ने नचिकेता को दुनिया भर का एश्वर्य, धन, सफलता और प्रसिद्घि का लालच दिया लेकिन नचिकेता ने केवल आत्मज्ञान मांगा। इस अवसर पर सिरसा ब्रह्मïा कुमारी आश्रम से बहन बिंदु ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में माउंट आबु से मृत्युंजय, बठिण्डा से बहन कैलाश, मानसा से बहन सुदेश ने भी आमजन को संबोधित किया। इस अवसर पर लालचंद गौदारा, दीपिका जैन सहित भारी संख्या ब्रह्मïाकुमारी बहनें व आमजन मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

गांव बड़ागुढ़ा की अनाजमंडी में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी 5 को

सिरसा 3 सितंबर।

पशु प्रदर्शनी में विजेता पशु पालकों को किया जाएगा नकद पुरुस्कार से सम्मानित


              पशुपालन एवं डेयरी विभाग आगामी 5 सितम्बर को जिला के गांव बड़ागुढ़ा की अनाजमंडी में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन द्वारा किया जाएगा। यह पशु प्रर्दशनी पशुधन की नस्ल सुधार में मील का पत्थर साबित होगी।


                यह जानकारी देते हुए सघन पशुधन विकास परियोजना विभाग के उप निदेशक डा. सुखविन्दर सिंह ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा पूरे राज्य में जिला स्तर पर पशु प्रदर्शनियों का आयोजन करवा कर पशुपालकों के पशुओं की नस्ल सुधार कर आर्थिक स्थिति को सुधारने का अथक प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्रर्दशनी में विभाग से संबंधित पशुपालकों के लाभार्थ स्कीमों/ पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग व मत्स्य विभाग द्वारा भी किसानों के कल्याणार्थ लाभकारी जानकारियों उपलब्ध करवाई जायेगी।


                इस पशु प्रदर्शनी में पूरे जिले से 7 श्रेणीयों में 16 केटेगरी के लगभग 600 पशु शामिल होने का अनुमान है। सभी केटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रेणी अनुसार मुर्राह नस्ल की भैंसों की श्रेणी हरियाणा, साहीवाल, देशी गाय व एग्जोटिक / एग्जोटिक क्रास श्रेणियों के गौ-जातीय उत्तम नस्ल के पशुओं को प्रथम को 3100 रुपये, द्वितीय को 2100 रुपये तथा तृतीय को 1100 रुपये व 500-500 रुपये सांत्वना पुरस्कार के रुप में दिये जाएंगे। साथ ही भेड़, बकरी तथा सुकर जाति के श्रेणीयों के पशुओं को प्रथम 1100 रुपये, द्वितीय 700 रुपये तथा तृतीय 500 रुपये एवं सांत्वना 200-200 रुपये ईनाम के रुप में दिये जाएंगे। 


                उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुओं की टैगिंग, पंजीकरण व बीमा होना आवश्यक है, जिसके लिए नजदीकी पशु चिकित्सालयों में कार्यरत पशु चिकित्सकों से सम्पर्क करके उनकी सेवायें प्राप्त करें। उन्होंने जिला के पशुपालकों से अपील की है कि वे इस पशु प्रदर्शनी में अपने उत्तम नस्ल के पशुओं सहित भाग लेकर लाभ उठायें व विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करें। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति पशुपालक विभाग की सभी पशु संस्थाओं में कार्यरत पशु चिकित्सकों/वीएलडीएज से सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….